Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy S10 और S10+ का डिजाईन आया सामने; इनफिनिटी डिस्प्ले, अंडर-डिस्प्ले...

Samsung Galaxy S10 और S10+ का डिजाईन आया सामने; इनफिनिटी डिस्प्ले, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगी खासियत

0

MWC 2018 में सैमसंग ने अपने 2 प्रीमियम फ्लैगशिप फोन Galaxy S9 / S9+ को पेश किया तथा जो अभी तक के कंपनी द्वारा पेश सबसे बेहतर स्मार्टफोन साबित हुए है। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग अब अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 और S10+ पर काम कर रहा है।

कंपनी अपनी 10th वर्षगाँठ पर शायद इन दोनों डिवाइस को लांच कर सकता है। इस दोनों ही स्मार्टफोनों किनारों से किनारों तक के इनफिनिटी डिस्प्ले युक्त क्रमशः 5.8-इंच और 6.3 स्क्रीन साइज़ के साथ आ सकते है। यहाँ iPhone X की तरह 3D सेंसिंग कैमरा और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा भी दी जा सकती है। चलिए थोडा विस्तार से चर्चा करते है:

Samsung Galaxy S10/S10+ के फीचर (अफवाह)

डिजाईन की बात करे तो Galaxy S9 / S9+ में ज्यादा बदलाव नहीं किये गये सिर्फ फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर साइड जगह दी गयी थी। लेकिन यहाँ पर उपलब्ध नयी जानकारी के मुताबिक S10/S10+ में आपको फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग कथित तौर पर Galaxy S10/S10+ में अंडर-फिंगरप्रिंट स्कैनर सुविधा लाने के लिए क्वालकॉम और सिनैपटिक्स के साथ काम कर रहा है।

इसके अलावा पिछले दिनों प्राप्त लीक और अफवाहों से इन दोनों ही स्मार्टफोन में Galaxy S10 / S10+ में थोड़ी सी बढ़ी स्क्रीन क्रमशः 5.8-इंच और 6.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी जा सकती है लेकिन यह सिर्फ अमेरिका, कनाडा और चीन में उपलब्ध होगी अन्य जगहों के लिए Exynos 9820 चिपसेट दी जा सकती है।

अपनी नयी डिवाइस में कंपनी द्वारा 3D फेसिअल रिकग्निशन फीचर भी दिया जा सकता है जिसके लिए सैमसंग ने इसरायली स्टार्टअप Mantis Vision के साथ साझेदारी भी की है जिसके बाद यह डिवाइस iPhone X की तरह ही काफी एडवांस साबित होगा।

Samsung Galaxy S10/S10+ की उपलब्धता

Galaxy S10/S10+ के लिए इनफिनिटी डिस्प्ले की प्रोडक्शन इस साल नवम्बर में शुरू की जा सकती है। पिछले पैटर्न की बात करे तो कंपनी हमेशा से ही अपने S-सीरीज स्मार्टफोन को Mobile World Congress में पेश करती है तो उम्मीद की जा सकती है की कंपनी Galaxy S10/S10+ को अगले साल MWC में पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy S9 और S9+ Hidden Feature, Tips and Trick; हिंदी में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version