Home रिव्यु Samsung Galaxy M14 रिव्यु: 5G बजट स्मार्टफोन, जो आपको निराश नहीं करता

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: 5G बजट स्मार्टफोन, जो आपको निराश नहीं करता

0

Samsung Galaxy M14 रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियां

  • अच्छी डिस्प्ले
  • एक अच्छा प्राइमरी कैमरा
  • लम्बी चलने वाली बैटरी
  • मज़बूत बिल्ड क्वालिटी

खामियां

  • धीमी चार्जिंग
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
  • डिस्प्ले ब्राइटनेस थोड़ी कम है
  • ब्लोटवेयर

Samsung ने हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 के साथ अपनी Galaxy M-सीरीज़ का विस्तार किया है। Galaxy M14 की सबसे ख़ास बात यही है कि ये सभी की जेब में फिट होता है। इसके अलावा मात्र 13,490 रूपए की कीमत पर Samsung इस बार 5G सपोर्ट दे रहा है। इस फ़ोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी, एक अच्छा प्राइमरी कैमरा, अच्छी डिस्प्ले, 5G सपोर्ट के साथ मिल रहे हैं। Samsung का ये बजट फ़ोन वाकई इस्तेमाल करने में अच्छा है या केवल पेपर पर ही इसके फ़ीचर बेहतर लगते हैं, अगर फ़ोन खरीदने से पहले आपका भी यही सवाल है, तो आइये इसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं।

फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं 4+64GB और 6+128GB और इसके 6GB + 128GB वैरिएंट को हम पिछले कुछ समय से इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इस नए बजट फ़ोन की परफॉरमेंस कैसी है, ये आप हमारे इस रिव्यु में जान सकते हैं।

Samsung Galaxy M14 की कीमतें

सैमसंग ने यहां Galaxy M14 की कीमतों को इसके प्रेडिसेसर Galaxy M13 के मुकाबले बढ़ाया नहीं, बल्कि थोड़ा कम ही किया है और ये ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है।

Samsung Galaxy M14 5G में दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं, जो 21 अप्रैल, 2023 से Amazon और Samsung India वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। फ़ोन को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है, जिनमें सिल्वर (Icy Silver), गहरा नीला (Berry Blue) और हल्के हरे (Smoky Teal) रंग के मॉडल शामिल हैं।

  • 4GB + 64GB – 13,490 रूपए।
  • 6GB + 128GB – 14,990 रूपए।

Samsung Galaxy M14 अनबॉक्सिंग

जैसे ही आप Nord CE 3 Lite का बॉक्स खोलते हैं, आपको फ़ोन के साथ एक पारदर्शी सिलिकॉन कवर, एक 80W का चार्जर, डाटा केबल, सिम इजेक्टर, वारंटी कार्ड व अन्य कागज़ मिलेंगे।

Samsung Galaxy M14 स्पेसिफिकेशन

  • माप और वज़न : 166.8 x 77.2 x 9.4 mm; 206 ग्राम
  • डिस्प्ले: 6.6-इंच फुल एचडी+ IPS LCD इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट
  • CPU: Exynos 1330 5nm; ओक्टा कोर
  • GPU: Mali-G68 MP2 GPU
  • RAM: 4GB / 6GB
  • स्टोरेज: 64GB / 128GB
  • रियर कैमरे: 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8) + 2MP डेप्थ सेंसर + 2MP मैक्रो सेंसर
  • फ्रंट कैमरा: 13MP
  • बैटरी: 6000mAh और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर: Android 13 के साथ OneUI Core 5.1
    अन्य: 2 माइक्रोफोन, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), GPS, ब्लूटूथ 5.2, 5G+5G, USB टाइप-सी पोर्ट

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: डिज़ाइन

Samsung Galaxy M14 एक बजट स्मार्टफोन है और इस रेंज में सबसे सादा दिखने वाले डिवाइसों में से एक है। इसका डिज़ाइन काफी साधारण, लेकिन अच्छा है। इस बजट में आने वाले अधिकतर फोनों की तरह, ये भी प्लास्टिक बॉडी के साथ ही आया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये देखने में खराब या सस्ता फ़ोन लगता है। कंपनी ने इसमें ग्लॉसी फिनिश दिया है, जो कि अच्छा लग रहा है, लेकिन साथ ही ये उँगलियों के निशानों को बेहद आसानी से पकड़ता है। बजट फ़ोन होने के बाद ही इसमें कैमरा उसी तरह फिट किये गए हैं, जैसे कि फ्लैगशिप Galaxy S23 सीरीज़ में। मुख्य यहां पर एक और चीज़ जो अच्छी लगी, वो ये है कि रियर पैनल पर तीन कैमरों के बावजूद, फ़ोन को कहीं रखने पर, इसमें कोई बम्प नहीं आता। फ़ोन थोड़ा बड़ा भी है और थोड़ा मोटा भी, लेकिन फिर भी हाथों से आसानी से नहीं फिसलता।

इसके अलावा इसमें वो छोटे छोटे सभी फ़ीचर हैं, जो यूज़र चाहते हैं, जैसे माइक्रो एसडी स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक। फ़ोन में दो माइक्रोफोन हैं, जिनमें एक ऊपर है और एक नीचे। बॉटम एज पर माइक्रोफोन के साथ टाइप-सी पोर्ट, हैडफ़ोन जैक और स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को आप दायीं तरफ पाएंगे और सिम ट्रे बायीं एज पर फिट किया गया है।

Galaxy M14 थोड़ा सा भारी (203 ग्राम) है और इसका कारण इसकी बड़ी 6000mAh की बैटरी है, लेकिन इस्तेमाल के दौरान ये हाथ में कोई तकलीफ नहीं देता है। फ़ोन को सामने की तरफ से देखेंगे, तो एक बड़ी डिस्प्ले है, जिसके ऊपर वॉटरड्रॉप नौच में कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन के बेज़ेल मिड-रेंज में आने वाले स्मार्टफोनों के मुकाबले थोड़े-से मोटे हैं, लेकिन डिस्प्ले साइज़ इतना बड़ा है, कि वो आपके कंटेंट स्ट्रीमिंग या इस्तेमाल के दौरान बाधा नहीं बनते हैं।

हम कुल मिलाकर कहें तो, Galaxy M14 के साथ कंपनी ने पूरा प्रयास किया है कि उपयोगकर्ताओं को एक अच्छे बजट स्मार्टफोन के अनुभव के साथ कोई समझौता न करना पड़े। फ़ोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौजूद है, लेकिन फ़ोन के साथ कंपनी ने केस नहीं दिया है।

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: ऑडियोविज़ुअल (डिस्प्ले व साउंड)

अब बात करते हैं डिस्प्ले की, Galaxy M14 में 6.6-इंच की फुल एचडी+ (2408 x 1080 पिक्सल) इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। यहां PLS LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। फ़ोन को हम कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और डिस्प्ले पर दिखने वाले रंग अच्छे और सटीक हैं। साथ ही व्यूइंग एंगल भी आपको काफी पसंद आएंगे। लेकिन जो चीज़ हमें यहां पसंद नहीं आयी, वो है इसकी ब्राइटनेस। बाहर की रौशनी में एक तो स्क्रीन पर अपनी ही परछाईं दिखती है, दूसरा ब्राइटनेस लेवल फुल (अधिकतम) करने के बाद भी, ये साफ़ नज़र नहीं आती। हालांकि अंदर कमरों या दफ्तर में ब्राइटनेस से हमें कोई शिकायत नहीं है।

इसके अलावा मुझे नौच यहां थोड़ा अच्छा नहीं लगा। अब इस कीमत पर भी कंपनियां पंच-होल सेंसर ला रही हैं। ऐसे में नौच थोड़ा पुराना डिज़ाइन ही लगता है, साथ ही ये पंच-होल के मुकाबले, थोड़ा ज़्यादा ध्यान बंटा देता है। फ़ोन पर OTT ऐप्स या Youtube से आप फुल एचडी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन ज़ाहिर है कि बजट फ़ोन है, तो HDR सपोर्ट तो नहीं है, लेकिन फिर भी अपनी कीमत के अनुसार डिस्प्ले के रंग आप पसंद आएंगे। हालाँकि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग में काफी स्मूथ अनुभव मिलता है।

ऑडियो की बात की जाए तो फ़ोन में एक ही स्पीकर है, लेकिन ये काफी ज़ोर से बजता है। फिल्में देखने, गाने सुनने, इत्यादि के लिए ये पर्याप्त है। इसके अलावा कॉलिंग के दौरान ईयरपीस से भी आवाज़ साफ़ और ऊँची सुनाई पड़ती है।

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy M14 में Exynos 1330 ओक्टा कोर चिपसेट है, जबकि M13 में Dimensity 700 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि ये Samsung का ये नया चिपसेट बहुत पावरफुल नहीं है, लेकिन आपके रोज़ के कामों को आसानी से कर लेता है। इस पर कई ऐप्स एक साथ चलाएं, सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करें, वेब सर्फिंग या वीडियो देखें या कुछ गेम खेलें, कोई रुकावट महसूस नहीं होती।

फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं और हमारे पास 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट है। सैमसंग के अन्य फोनों की तरह, इसमें भी RAM Plus फ़ीचर है, जिसके साथ आप ज़रुरत के अनुसार, स्टोरेज के 4/6 GB को रैम में परिवर्तित कर सकते हैं। स्टोरेज बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है।

Exynos 1330 की परफॉरमेंस एक बजट स्मार्टफोन के अनुसार अच्छी है। इस पर आप हल्के फुल्के गेम जैसे candy crush, Temple Run, इत्यादि खेल सकते हैं, लेकिन अच्छे ग्राफ़िक्स और हाई फ्रेम रेट के साथ BGMI, CoD Mobile जैसे गेमों की उम्मीद इससे ना लगाएं तो बेहतर है। हमने फ़ोन को काफी लम्बे समय तक सोशल मीडिया, कॉलिंग इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया है, इसमें कोई गर्म होने जैसी समस्या भी नहीं दिखी।

हमने इस पर कुछ बेंचमार्क रन किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।

सॉफ्टवेयर साइड पर, इसमें Android 13 आधारित OneUI 5.1 है। ये इस्तेमाल करने में आसान है और नए OneUI के फ़ीचर भी आपको इसमें मिलते हैं, लेकिन ब्लॉटवेयर काफी है। Snapchat, Moj, Facebook, इत्यादि कई ऐप्स पहले से फ़ोन में आपको मिलेंगी। इसके अलावा कंपनी ने इस पर दो Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट की भी पुष्टि की है।

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: कैमरा

Galaxy M14 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। कैमरा के साथ ही पैनल पर एलईडी फ़्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा नौच में फिट किया गया है।

बाहर सूरज की तेज़ रौशनी में ये फ़ोन काफी अच्छी और डिटेल के साथ तस्वीरें लेता है। इन तस्वीरों में डायनामिक रेंज भी अच्छी है, और रंग भी प्राकृतिक लगते हैं। लेकिन कम रौशनी में तस्वीरें थोड़ी बदल जाती हैं। हालांकि यहां Night मोड भी मौजूद है।

लो-लाइट में ली गयी तस्वीरें डिटेल खो देती हैं। रौशनी के कम होते ही, रंग भी फीके पड़ने लगते हैं, और तस्वीरों में नॉइज़ साफ़ दिखती है। Night mode का इस्तेमाल करने पर भी बहुत ख़ास अंतर नहीं दिखता। नतीजे आप नीचे देख सकते हैं। यहां हमने Night Mode के साथ भी फोटो ली है।

इस कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी अच्छा काम करता है। ऑब्जेक्ट को फोकस में रखकर, बैकग्राउंड ब्लर रहता है। व्यक्ति की स्किन टोन प्राकृतिक रहती है, रंग अच्छे नज़र आते हैं और डिटेलिंग की कमी भी नहीं है। हालांकि फ़ोन में आपको अल्ट्रा वाइड लेंस की कमी खलेगी।

Low lighting condition

कैमरा सेटअप में मैक्रो सेंसर भी शामिल है, लेकिन इससे ली गयी तस्वीरों में भी नॉइज़ है और डिटेलिंग भी बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि अपने बजट में इसके नतीजे संतोषजनक हैं।

इसका 13MP का सेल्फी सेंसर अच्छा काम करता है और इसने हमें थोड़ा प्रभावित किया। रौशनी में सेल्फी में रंग और डिटेल अच्छे मिलते हैं। इनसे आपको कोई शिकायत नहीं होगी, हालांकि कोनों में एज डिटेक्शन है, लेकिन वो इस कीमत पर आपको सभी में मिलेगा।

Samsung Galaxy M14 रिव्यु: बैटरी

Samsung Galaxy M14 5G में 6000mAh की बैटरी मौजूद है और फ़ोन 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस बैटरी के साथ आप आसानी से इस स्मार्टफोन को 2 दिन तक चला सकते हैं। अगर आप हैवी यूज़र भी हैं, तो भी आपको सुबह चार्ज करने के बाद, अगले दिन तक चार्जर की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इस स्मार्टफोन को 0 से फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। पिछले साल Galaxy M13 के साथ कंपनी ने बॉक्स में चार्जर भी दिया था, लेकिन इस साल वो हटा लिया गया है, तो आपको 25W का चार्जर इसके लिए अलग से खरीदना पड़ेगा या अगर इससे बेहतर फ़ास्ट चार्जर आपके पास उपलब्ध है, तो उसे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिव्यु वर्डिक्ट : क्या आपको Samsung Galaxy M14 खरीदना चाहिए ?

Galaxy M14 में एक मज़बूत डिज़ाइन, पावरफुल बैटरी और अच्छी परफॉरमेंस की झलक मिलती है। साथ ही 15,000 रूपए की कीमत पर उपलब्ध सभी फोनों को ये अच्छी टक्कर देता है। अगर आपको भी इसी बजट में फ़ोन चाहिए, ख़ासतौर से 5G सपोर्ट के साथ, तो ये Samsung की एक बेहतर पेशकश है, जिसमें आपको अच्छी डिस्प्ले, लम्बी चलने वाली 6000mAh की बैटरी और अच्छा प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही इस बजट के अनुसार फ़ोन की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। 15,000 के बजट में Galaxy M14 एक अच्छा 5G विकल्प है।

Samsung Galaxy M14 Lite क्यों खरीदें

  • अच्छी डिस्प्ले
  • एक अच्छा प्राइमरी कैमरा
  • लम्बी चलने वाली बैटरी
  • मज़बूत बिल्ड क्वालिटी

Samsung Galaxy M14 क्यों ना खरीदें

  • धीमी चार्जिंग
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
  • डिस्प्ले ब्राइटनेस थोड़ी कम है
  • ब्लोटवेयर

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version