Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy A6+ के रेंडर हुए लीक; हो सकता है इनफिनिटी AMOLED...

Samsung Galaxy A6+ के रेंडर हुए लीक; हो सकता है इनफिनिटी AMOLED डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा युक्त

0

Samsung के नयी पीढ़ी के गैलेक्सी A-सीरीज जल्द ही लांच होने वाला है। लेकिन आज गैलेक्सी A6+ के प्रेस शॉट्स इन्टरनेट पर लीक हो गये है जो फोन के डिजाईन के बारे में काफी कुछ दिखा रहे है। गैलेक्सी A6+ और A6 के FCC सर्टिफिकेशन के कुछ दिनों के अंदर ही यह लीक सामने आया है जो शायद से फोन के आधिकारिक लांच से पास आने की पुष्टि करता है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone Max Pro का रिव्यु इन हिंदी : जाने क्या है खूबियाँ और कमियाँ

Samsung Galaxy A6+ के फीचर (आपेक्षित)

लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A6+ का डिजाईन काफी कुछ गैलेक्सी J7 Pro की तरह दिखाई देता है। मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ U-शेप के ऐन्टेना बैंड ऊपर और नीचे रियर पैनल पर दिए गये है, पीछे की ही तरह आपको कैमरा-सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर और सैमसंग ब्रांड लिखा हुआ मिलेगा।

सामने की तरफ, गैलेक्सी A6+ में 18:9 रेश्यो की FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है। ऊपर दिए बेज़ेल में फ्रंट कैमरा सेंसर, एयरपीस, सेल्फी फ़्लैश और आवश्यक सेंसर दिए गये होंगे। किनारों पर आपको पॉवर बटन और लाउडस्पीकर ग्रिल, वॉल्यूम बटन्स और सिम ट्रे तथा चार्जिंग पोर्ट और हैडफ़ोन जैक दिए जा सकते है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone Max Pro M1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन सा Pro है बेहतर?

इस लीक के द्वारा कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गयी है। यहाँ उम्मीद है की A6+ में 6-इंच और A6 में 5.6-इंच FHD+ सुपर AMOLED 18:9 डिस्प्ले दी जा सकती है तथा प्रोसेसर के रूप में  Samsung Exynos 7870 Octa-core चिपसेट 4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

यह फोन आपको एंड्राइड 8.0 ओरियो आधारित एक्सपीरियंस 9.0 OS पर रन करता हुआ मिल सकता है जो ब्लैक, ब्लू, और गोल्डन कलर विकल्प में उपलब्ध होगा। कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं मिली है।

जैसे जैसे हम लांच इवेंट के करीब आयेंगे हमको और भी जानकारियाँ प्राप्त हो पाएंगी वैसे कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो यह दोनों डिवाइस मई महीने में लांच हो सकती है। तो अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ जल्द ही आपके लिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के जुडी जानकारी से जुड़े अपडेट लायेंगे….

These Are The Non-Samsung Phones With Dual Curved Edge Display

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version