Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy A6 और A6+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; जल्दी हो सकते...

Samsung Galaxy A6 और A6+ के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; जल्दी हो सकते है लांच

0

सैमसंग के आगामी A-सीरीज स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में बने हुए है। कुछ दिनों पहले इनके रेंडर लीक हो चुके थे सिर्फ स्पेसिफिकेशन के बारे में ही अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई थी लेकिन कल दोनों हो स्मार्टफ़ोनों की स्पेसिफिकेशन इन्टरनेट पर लीक हो गयी है। जी हाँ अभी एक इमेज सामने आई है जिसमे Galaxy A6 और A6+ के बारे में पूरी जानकारी दिखाई गयी है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Vivo Y53i हुआ स्नैपड्रैगन 425 और फेस अनलॉक के साथ लांच; जाने कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी A6 और A6+ की लांच डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हम उम्मीद करते है की यह अगले महीने तक पेश किया जा सकता है। दोनों ही फ़ोनों को पहले ही सभी जरुरी सर्टिफिकेट मिल चुके है जिस से इसके जल्द लांच होने की उम्मीद और भी बढ़ जाती है।

Samsung Galaxy A6 और A6+ के स्पेसिफिकेशन (लीक)

लीक के अनुसार, Samsung A6 और A6+ में सामने की तरफ क्रमशः 5.8-इंच और 6-इंच सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले तथा प्रोसेसर के रूप में Exynos 7870 ओक्टा- कोर चिपसेट के साथ 4GB रैम और 32/64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया जायेगा। दोनों ही फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर रन करने के साथ सैमसंग के AI, Bixby के भी युक्त होंगे।

यह भी पढ़िए: Android P Pixel लांचर को कैसे करे अपने फोन में इस्तेमाल

Galaxy A6+ में A6 के मुकाबले बेहतर कैमरा और बैटरी दी गयी है। A6+ में आपको 16MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है जबकि सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया जायेगा। बैटरी के रूप में 3500mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है।

दूसरी तरफ Galaxy A6 में 16MP का फ्रंट और रियर कैमरा तथा 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ की कीमत

Samsung Galaxy A6+ की कीमत A6 से ज्यादा ही रखी जाएगी। गैलेक्सी A6 की कीमत लगभग 300 से 340 यूरो के बीच (लगभग 24,000 – 27,000 रुपए) रखी जा सकती है वही Galaxy A6+ की कीमत 360 से 400 यूरो  बीच (लगभग 29,000 – 32,000 रुपए) के बीच रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy J2 (2018) हुआ AMOLED डिस्प्ले और Samsung Mall के साथ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version