Home न्यू लांच Samsung Galaxy A20s हुआ स्नैपड्रैगन चिपसेट, और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ...

Samsung Galaxy A20s हुआ स्नैपड्रैगन चिपसेट, और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश: जाने इसके फीचर

0
Samsung Galaxy A20s launched

साउथ कोरियाई टेक-कंपनी Galaxy A20s को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है और जैसे की इसके नाम से ही साफ़ है यह Galaxy A20 का एक अपग्रेड वरिएन्त है। इस नए स्मार्टफोन में आपको एक्स्ट्रा रियर कैमरा के अलावा थोडा बड़ा डिस्प्ले, और स्नैपड्रैगन चिपसेट भी दी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है Galaxy A20s के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Lenovo K10 Note रिव्यु: लेनोवो का इंडियन मार्किट में कमबैक?

Samsung Galaxy A20s के फीचर

A20s में आपको सामने की तरफ 6.5-इंच की TFT HD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है। इनफिनिटी-V नौच के साथ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी आता है। प्रोसेसर को देखे तो सैमसंग की डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दी गयी है जो काफी कम देखने को मिलती है। डिवाइस को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है तथा साथ ही फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 512GB तक के माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट के साथ डेडिकेटेड सिम ट्रे भी दी गयी है।

डिवाइस को 4,000mAh की बैटरी से पॉवर मिलती है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को मार्किट में ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Samsung Galaxy A20s vs. A20 vs. A20e स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy A20s Samsung Galaxy A20 Samsung Galaxy A20e
डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ 720×1560 पिक्सेल, इनफिनिटी-V कटआउट, TFT 6.4-इंच 720×1560 HD+ पिक्सेल, इनफिनिटी-V कटआउट, sAMOLED 5.8-इंच LCD 720 x 1,560 पिक्सेल, इनफिनिटी-V कटआउट, TFT
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 450 SoC 1.6 GHz ओक्टा कोर Exynos 7884 SoC ओक्टा कोर  Exynos 7884 SoC
रैम 3GB/4GB 3GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट, 512GB तक बढ़ा सकते है 32GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट, 512GB तक बढ़ा सकते है 32GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट, 512GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई 9.0 एंड्राइड पाई 9.0 एंड्राइड पाई 9.0
रियर कैमरा 13MP (f/1.8)+ 5MP (f/2.2)+ 8MP (f/2.2) 13MP (f/1.9) + 5MP (f/2.2) 13MP (f/1.9) + 5MP (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.0) 8MP (f/2.0) 8MP (f/2.0)
फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड रियर साइड रियर साइड
बैटरी 4000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 4000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version