Home न्यूज़ Samsung Galaxy A10s हुआ लांच: जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A10s हुआ लांच: जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Samsung Galaxy A-सीरीज के तहत कंपनी ने काफी अलग-अलग स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत से ही लांच किया है। अब सैमसंग ने Galaxy A10s को भी आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है जिसकी जानकारी सैमसंग ग्लोबल न्यूज़रूम से सामने आई है।

अगर हम गैलेक्सी A10 की बात करे तो यह फोन कुछ महीनों पहले ही लांच किया गया था जिसमे कुछ फीचर की कमी भी देखी गयी थी। अब इसके अपग्रेड वर्जन को “S” से साथ पेश किया है।

Samsung Galaxy A10s vs Galaxy A10 स्पेसिफिकेशन

फ़ोन Samsung Galaxy A10s Samsung Galaxy A10
डिस्प्ले 6.2-इंच HD+ TFT, इनफिनिटी-V 6.2-इंच HD+LCD, इनफिनिटी-V
रियर कैमरा 13MP (f/1.8) + 2MP (f/2.4) 13MP (f/1.9)
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.0) 5MP (f/2.0)
प्रोसेसर ओक्टा-कोर CPU (4 कोर @2.0GHz और 4 कोर @1.5GHz) ओक्टा-कोर CPU (2 कोर@ 1.6GHz और 6 कोर @1.35GHz
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित One UI एंड्राइड 9.0 पाई आधारित One UI
रैम / स्टोरेज 2GB / 32GB, 512GB तक बढ़ा सकते है 2GB / 32GB 1TB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 4000mAh 3400mAh
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, माइक्रो USB, 3.5m ऑडियो जैक  ड्यूल VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, माइक्रो USB, 3.5m ऑडियो जैक
कीमत Rs. 7,990

Samsung Galaxy A10s के फीचर

Galaxy A10s में सामने की तरफ आपको 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले दी है जिसमे LCD की जगह TFT पैनल का इस्तेमाल किया है। A10 में जहाँ आपको फिंगरप्रिंट का सपोर्ट नहीं मिलता था वही A10s में आपको पीछे की तरफ फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 10 स्मार्टफोन जिनमे मिलती है आकर्षक ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश 

फोन में आपको ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जिसमे 4 कोर @2.0Ghz और 4 कोर @1.5GHz दी गयी है। इसके अलावा एंड्राइड पाई आधिरत OneUI सॉफ्टवेयर, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आपको 512GB माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में आपको A10 की तुलना में 4,000mAH की बड़ी बैटरी दी गयी है। कैमरा की बात करे तो पीछे की तरफ 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version