Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy A 2020 का लांच इवेंट हुआ टीज़: हो सकता है...

Samsung Galaxy A 2020 का लांच इवेंट हुआ टीज़: हो सकता है Galaxy A51

0
Galaxy A11 India Launch

पिछले काफी दिनों से मार्किट में खबरें चल रही थी की सैमसंग अपनी अगली Galaxy A-सीरीज डिवाइस पर काम कर रहा है। डिवाइस को इसी महीने लांच की जाने की उम्मीद इसलिए भी काफी बढ़ गयी थी क्योकि रिपोर्ट्स के अनुसार फोन की मास-प्रोडक्शन शुरू की जा चुकी है।

आज ही सैमसंग के आधिकारिक अकाउंट पर एक विडियो को पोस्ट किया गया है जिसमे आप साफ़ तौर पर Galaxy A 2020 को देख सकते है जिसमे कर्व एज के साथ सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है। उम्मीद के अनुसार यह डिवाइस 12 डिवाइस को Galaxy A51 के नाम से लांच की जा सकती है।

तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस से जुडी लीक स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: Samsung के अलावा साल 2019 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

Galaxy A51 के जुडी जानकरी

DroidShout के मुताबिक, यह अपकमिंग स्मार्टफोन 6.5-इंच sAMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। खबर है कि इस स्मार्टफोन के रियर साइड कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा और यह स्मार्टफोन 4,000mAh बैटरी के साथ मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। यह फोन Android 10 पर  बेस्ड One UI 2.0 OS पर रन करेगा।

फिलहाल हम इस स्मार्टफोन में आने वाले प्रोसेसर के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन बता दें कि Galaxy A50 और Galaxy A50s में Exynos 9610 और Exynos 9611 SoC दिया गया है। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इस अपकिंग स्मार्टफोन को बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए शायद नया प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि अक्टूबर में सामने आई एक Geekbench लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन  को Exynos 9611 SoC के साथ लिस्टेड देखा गया है।

लिस्टिंग में डिवाइस को 4GB रैम के साथ दिखाया गया है। Galaxy A51 को इस लिस्टिंग में सिंगल-कोर में 323 मिला है और मल्टि-कोर में 1,185 स्कोर मिला था। यह स्कोर काफी हद तक Galaxy A50sके जैसे दिखाई देते  हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy A51 स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा फेसेलिटी में शूरू हो चुका है। इसके अलावा लीक हुई तस्वीर में इस स्मार्टफोन में USB Type-C और 3.5mm पोर्ट भी देखा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version