Home अफवाहे/लीक्स Redmi S2 हो सकता है जल्द ही लांच; आधिकारिक सोर्स से मिले...

Redmi S2 हो सकता है जल्द ही लांच; आधिकारिक सोर्स से मिले संकेत

0

इस साल शाओमी द्वारा शुरुआत से ही काफी आकर्षक स्मार्टफोन पेश किया जा चुके है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है की कंपनी इस महीने अपने 2 नए फोन Xiaomi Mi7 और Redmi S2 को लांच कर सकती है।

पहले Mi7 की लांच डेट (23 मई) की जानकारी मिली थी लेकिन आज कंपनी ने अपने Weibo अकाउंट पर एक पोस्टर डाल कर Redmi S2 के जल्दी लांच होने की सम्भावना को बढ़ा दिया है।जैसा आप देख सकते है इमेज में सिर्फ “S” लैटर लिखा हुआ है उसके अलावा कोई और जानकारी नहीं नहीं दी गयी है लेकिन यहाँ पूरी उम्मीद यही है की यह कंपनी का नया किफायती Redmi S2 ही होगा।

Xiaomi Redmi S2 के फीचर (आपेक्षित)

पिछली प्राप्त अफवाहों और रिपोर्ट्स की माने तो Redmi S2 में आपको 18:9 रेश्यो युक्त 5.99- इंच HD (1440×720 पिक्सेल्स) की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। प्रोसेसर के रूप में 2.0GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

एंट्री लेवल स्मार्टफोन होने के कारण यहाँ पर आपको यह डिवाइस 2GB रैम + 16GB स्टोरेज, 3GB रैम + 32GB स्टोरेज, और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकती है। रेड्मी S2 में 3080mAh की बैटरी के साथ-साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9 OS दिया जा सकता है।

फोन का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन में आपको 12MP सेंसर के साथ 5MP का सेंसर युक्त ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो रेड्मी S2 में EIS (Electronic Image Stabilisation), पोर्ट्रेट मोड और फेस अनलॉक की सुविधा भी दी जा सकती है। यहाँ पर पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.

Xiaomi Redmi S2 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Redmi S2
डिस्प्ले 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले, 1440 x 720 पिक्सेल्स, 18:9 स्क्रीन रेश्यो
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 /630ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 2GB/3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB/32GB/64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9
प्राथमिक कैमरा 12MP + 5MP
सेकेंडरी कैमरा 16MP
माप और भार 160.73 × 77.26 × 8.1mm ; 170g
बैटरी 3080mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, फेस अनलॉक
कीमत अभी घोषित नहीं

Xiaomi द्वारा पेश की जाने वाली आगामी 5 डिवाइस; Xiaomi Mi 6X, Redmi S2 और अन्य

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version