पिछले साल अक्टूबर में बाज़ार में उतारे गए Redmi Pad की सफलता के बाद अब इसके अपग्रेडेड वर्जन Redmi Pad 2 के लॉन्च की तैयारी की जा रही है। हालांकि, Redmi ने अपने नए टैबलेट के लॉन्च की अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की। फिर भी इसके स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए गए। कथित तौर पर यह टैब स्नैपड्रैगन 680 SoC और 8,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।
Tipster Digital Chat Station ने Weibo पोस्ट के ज़रिए कथित तौर पर बताया कि 10.95 इंच वाले (1,200 x 1,920 पिक्सल) Redmi Pad 2 में LCD डिस्प्ले दिया होगा, जिसका रेज़ोल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। विशाल बैटरी के साथ आने वाला टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर बूट कर सकता है।
ये पढ़ेंः 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन
यही नहीं, कथित तौर पर इसके कैमरे की जानकारी भी लीक कर दी गई। इसमें 8-megapixel का प्राइमरी सेंसर और 5-megapixel का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-megapixel का फ्रंट कैमरा होगा। हालांकि, Tipster ने यह नहीं बताया कि इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प होगा या नहीं।
बता दें कि इससे पहले भी Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। इस बार कथित तौर पर लीक गईं जानकारियां पिछली बार से काफी-मिलती जुलती हैं, जो साबित करती हैं कि टैब के स्पेसिफिकेशन ऐसे ही होंगे। सूत्रों की मानें तो पहले टैब चीन में लॉन्च होगा और उसके बाद भारत सहित अन्य देशों के बाज़ार में उतारा जाएगा। साथ ही इसकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

पिछले साल लॉन्च Redmi Pad के ये हैं स्पेसिफिकेशन
पिछले साल अक्टूबर में Xiaomi ने बजट वाला टैब Redmi Pad लॉन्च किया था। ये 3GB और 6GB रैम के वैरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस ये टैब 10.61 इंच की डिस्प्ले के साथ आ रहा है, जिसमें रिफ्रेश रेट 90hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 400 nits की है।
ये पढ़ेंः Amazon और Flipkart की सेल में iPhone 13 से लेकर 14 Pro Max तक में मिल रहा भारी डिस्काउंट
इसमें फोटो खींचने के लिए प्राइमरी कैमरा 8-megapixel और सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए 8-megapixel का बैक कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 8000mAh की है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।