Home अफवाहे/लीक्स Redmi 8 ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ 9...

Redmi 8 ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ 9 अक्टूबर को इंडिया में हो सकता है लांच

0

शाओमी के मनु कुमार जैन ने आज ट्विटर पर अपने आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट करने यह साफ़ कर दिया है की Redmi 8 को 9 अक्टूबर के दिन इंडियन मार्किट में लांच किया जायेगा है। यह डिवाइस कंपनी की एंट्री लेवल सेगमेंट के तहत पेश की जाएगी, जिसमे आपको वाटर-ड्राप नौच, ड्यूल कैमेर के साथ बड़ी बैटरी भी दी जाएगी।

Redmi 7 के अपग्रेड वरिएन्त की अभी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन ड्यूल कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर यहाँ पर देखें जा सकते है तो चलिए नज़र डालते है इसके आपेक्षित फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Lenovo K10 Note रिव्यु: लेनोवो का इंडियन मार्किट में कमबैक?

Redmi 8 की कीमत और उपलब्धता

अगर Redmi के अभी के पैटर्न को देखे तो इस साल की शुरुआत में पेश किये गये Redmi 7 के अपग्रेड मॉडल 8 को इंडिया मार्किट में 8,000 रुपए – 10.000 रुपए के बीच की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Redmi 8 की फीचर

हाल ही में 8 को TENAA पर देखा गया था तो लिस्टिंग के अनुसार, सामने की तरफ आपको 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको 2GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

रैम और स्टोरेज के 3 वरिएन्त मार्किट में पेश किये जा सकते है जिसमे 2GB/3GB/4GB रैम ऑप्शन और 32GB/64GB स्टोरेज शामिल होंगे। Redmi 8 आपको एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 पर रन करती हुई मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 12 मेगापिक्सेल + 5 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा सेटअप जबकि सामने की तरफ 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा यहाँ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी इस्तेमाल की जा सकती है।

Redmi 8 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Redmi 8
डिस्प्ले 6.26-इंच HD+, 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2.5D कर्व ग्लास
प्रोसेसर 2Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट
रैम 2GB/3GB/4GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 512GB तक बढ़ा सकते है (डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट)
सॉफ्टवेयर MIUI 10 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 12MP+5MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh, 18W चार्जर
प्राइस अभी घोषित नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version