Xiaomi ने अपना नया बजट फ्रेंडली फ़ोन Redmi 14C वैश्विक बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को Redmi 13C के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। फ़ोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। आगे Redmi 14C स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi 14C कीमत
इस फ़ोन को 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 256GB इन चार स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है। वैश्विक बाज़ार में फ़ोन की शुरूआती कीमत USD 119 (लगब्भग 9,980 रूपए) है। फ़ोन Midnight Black, Sage Green, Starry Blue, और Dreamy Purple इन चार रंगों में उपलब्ध होगा, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ये पढ़े: OPPO tri-fold भी जल्द होगा लॉन्च, कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने साझा की तस्वीर
Redmi 14C स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits की HBM ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन MediaTek Helio G81-Ultra SoC द्वारा संचालित होता है, और ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ सेकंडरी कैमरा दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। ये 5160mAh बैटरी के साथ आता है, और 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.4, GPS + GLONASS, और USB Type-C Port जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।
ये पढ़े: Infinix Zero 40 5G और Infinix Zero 40 4G 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।