Realme ने हाल ही में अपने Android 15 आधारित Realme UI 6.0 की घोषणा की थी और इसके भारत में जल्द पेश किये जाने की खबरें भी सामने आयी थी। फिर एक बार इससे सम्बंधित जानकारी सामने आयी है, जिसके अनुसार कंपनी ने Realme UI 6.0 ओपन बीटा प्रोग्राम रोडमैप साझा किया है, जिससे ये समझने में आसानी होगी, कि कौनसे महीने में किस फ़ोन में ये अपडेट मिलने वाला है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google Maps में किसी भी लोकेशन का AQI कैसे चेक करें?
Realme UI 6.0 ओपन बीटा प्रोग्राम रोडमैप टाइमलाइन
नवंबर 2024
- Realme GT 6
- Realme GT 6T
- Realme 12 Pro+ 5G
- Realme 12 Pro 5G
दिसंबर 2024
- Realme 13 Pro+ 5G
- Realme 12+ 5G
- Realme P1 Pro 5G
- Realme P1 5G
- Realme NARZO 70 Pro 5G
- Realme NARZO 70 5G
- Realme 13 Pro 5G
- Realme P2 Pro 5G
- Realme 13+ 5G
- Realme 12 5G
- Realme 12x 5G
- Realme C65 5G
- Realme NARZO N65 5G
- Realme NARZO 70x 5G
Q1 2025
- Realme NARZO 70 Turbo 5G
- Realme 11 Pro+ 5G
- Realme narzo 60 Pro 5G
- Realme narzo N55
- Realme 10 Pro+ 5G
- Realme narzo 60 5G
- Realme C63 5G
- Realme P1 Speed 5G
- Realme 11 Pro 5G
- Realme C55
- Realme 13 5G
- Realme 10 Pro 5G
- Realme 11 5G
realme UI 6.0 अर्ली एक्सेस फीचर्स
इस अपडेट के साथ नए थीम्स, एनिमेशंस और कुछ शानदार AI फीचर्स भी शामिल किये गए हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
एनीमेशन: इस अपडेट के बाद आपको अपने फ़ोन में काफी स्मूद एनिमेशंस और विजुअल रेंडरिंग देखने को मिल सकते हैं। ये एनिमेशंस विजेट्स, कंपोनेंट्स, और फोल्डर्स में भी शामिल होंगे, और फ़ोन के UI को काफी आकर्षक बना देंगे।
विजुअल इफेक्ट्स: इस अपडेट में आपको विजुअल इफेक्ट्स को भी नजर आने वाले हैं, जिनमें नए आइकन्स भी देखने को मिलेंगे। इन आइकॉन को वाइब्रेंट कलर, पूरे शेप, और एनर्जेटिक लुक के साथ काफी आकर्षक बनाया गया है।
थीम्स: इस नए UI के साथ कुछ खास नई थीम्स को भी शामिल किया गया है। ये थीम्स आपके फोन के लुक को बिल्कुल ही बदल देगी। इतना ही नहीं, इन थीम्स के साथ आपको कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेगा, जिनमें कलर ब्लेंडिंग, ब्लर्ड वॉलपेपर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं।
लाइव अलर्ट: इसके साथ लाइव अलर्ट फीचर को भी डिज़ाइन किया गया है। इस फीचर की सहायता से कैप्सूल को डिटेल्ड कार्ड्स में एक्सपैंड किया जा सकता है, और आप स्वाइप करके नोटिफिकेशन बार में भी अपनी लाइव एक्टिविटीज को सकुशल तरीके से देख सकते हैं।
फोटो एडिटिंग: इस अपडेट में फोटो एडिटिंग फीचर्स को भी और बेहतर तरीके से पेश किया गया है, जिससे आप अपने फोटोज को और भी शानदार तरीके से बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के एडिट कर पाएं।
फ्लोटिंग विंडो और स्प्लिट व्यू: ये दोनों फीचर्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं, जिनकी सहायता से आप अपने फ़ोन में मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। फ्लोटिंग विंडो की सहायता से कुछ चुनिंदा ऐप्स को एक विंडो के रूप में ओपन कर सकते हैं। आप उस विंडो के साइज को बदल भी सकते हैं, और स्क्रीन पर उसे किधर भी मूव कर सकते हैं। स्प्लिट व्यू की सहायता से डबल स्क्रीन ओपन की जा सकती है, जिससे आप दो ऐप्स को एक साथ एक ही समय में चला सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग: इस बार नए अपडेट के साथ एक नया चार्जिंग लिमिट का फीचर भी मिलने वाला है। ये फीचर आपके फ़ोन को सिर्फ 80% तक ही चार्ज करेगा, जिससे बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सके, हालाँकि इस लिमिट को हटाया भी जा सकता है।
लाइव फोटो: इसमें लाइव फोटो फीचर को भी शामिल किया गया है, जिसके साथ कवर पोर्ट्रेट रीटचिंग, फोकल लेंथ, प्रो XDR इफ़ेक्ट जैसे ऑप्शंस भी आते हैं।
ये पढ़ें: Oppo Reno 13 सीरीज भारत में लॉन्च होगी, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
December month ke kitne tarikh ko ayega update