Realme ने भारत में Narzo 70 सीरीज का एक और शानदार फ़ोन Realme Narzo 70 Turbo भारत में लॉन्च कर दिया है। फ़ोन को MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट के साथ पेश किया गया है, और गेमिंग के लिए परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए अलग से GT Mode भी शामिल किया गया है। फ़ोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, और इसे TUV SUD lag-free मोबाइल गेमिंग सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। आगे Realme Narzo 70 Turbo की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Narzo 70 Turbo की कीमत
इस फ़ोन को 3 स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 6GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रूपए है, और इसके 8GB/128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 17,999 रूपए खर्च करना होंगे, इसके अतिरिक्त इसका टॉप 12GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट 20,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। फ़ोन को Turbo Yellow, Turbo Purple, और Turbo Green इन तीन रंगों में पेश किया गया है।
फ़ोन की बिक्री 16 सितम्बर दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर शुरू होगी। कंपनी फ़ोन की खरीदी पर 2,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है, इसके अतिरिक्त अलग अलग बैंक्स आपको क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अलग से डिस्काउंट ऑफर कर सकते हैं।
ये पढ़े: Motorola Razr 50 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
Realme Narzo 70 Turbo स्पेसिफिकेशन्स
फ़ोन में 6.67 इंच का FHD+ Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए AG DT Star 2 का उपयोग किया गया है। फ़ोन MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Realme UI लेयर के साथ Android 14 पर काम करता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali G615 GPU दिया गया है। फ़ोन में 12GB तक RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाती है।
ये फ़ोन 2 साल तक के OS अपडेट्स और 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ पेश आता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C port जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। गेमिंग के लिए अलग से stainless Steel VC cooling भी दिया गया है।
ये पढ़े: iQOO Z9 Turbo+ डिज़ाइन हुई रिवील; ड्यूल कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































