realme अपनी नंबर सीरीज़ के साथ हर साल किफ़ायती बजट में बेहतर फ़ीचर देने की कोशिश करता है। इस साल भी कुछ ऐसा है ही है। कंपनी ने Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ को पेश किया है, जिनमें कई बेहतरीन फ़ीचर हैं।
हम यहां Realme 14 Pro की बात करेंगे, जो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, रंग बदलने वाला रियर पैनल, 50MP का Sony IMX882 सेंसर, 6000mAh बैटरी और IP69 रेटिंग जैसे फीचरों के साथ आया है। ये फ़ोन 22,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर बाज़ार में उपलब्ध होगा।
सुनने में बहुत अच्छा लगता है कि इस बजट में इतनी बड़ी बैटरी, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ एक स्लिम स्टाइलिश रंग बदलने वाला फ़ोन है, लेकिन क्या वास्तव में रोज़ के इस्तेमाल में ये उतना ही आकर्षक है ? क्या ये बजट स्मार्टफोन वाली सारी ज़रूरतें पूरी करता है ? आइये ये सब कुछ इस Realme 14 Pro रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।
realme 14 Pro कीमतें और उपलब्धता
realme 14 Pro तीन रंगों में आया है। इसे आप सफ़ेद (Pearl White), ग्रे (Suede Grey), और गुलाबी (Jaipur Pink) रंगों में खरीद सकते हैं। इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट आएंगे –
- 8/128 GB: ₹24,999
- 8/256 GB: ₹26,999
- बैंक ऑफरों के साथ इन दोनों मॉडलों पर आपको ₹2,000 की छूट मिलेगी।
realme 14 Pro की पहली सेल 23 जनवरी को Flipkart, realme.com, ऑफलाइन realme स्टोर व अन्य रिटेल स्टोरों पर शुरू होगी।
खूबियाँ
- 4500 निट्स ब्राइटनेस के साथ अच्छी AMOLED स्क्रीन
- Android 15
- स्टाइलिश स्लिम डिज़ाइन
- 6,000 mAh की बैटरी
खामियाँ
- गेमिंग और हैवी टास्क के अनुसार परफॉरमेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी
- अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं है
- फ्रंट कैमरा डाउनग्रेड किया है
- प्री-लोडेड ऐप्स और ब्लोटवेयर
realme 14 Pro रिव्यु: अनबॉक्सिंग
हर realme फ़ोन की तरह ये फ़ोन पीले रंग के कार्डबोर्ड बॉक्स में आया है। इसमें सबसे पहले एक पतला सा बॉक्स है, जिसमें फ़ोन का काले रंग का स्लिम कवर, एक सिम इजेक्टर टूल और कुछ वारंटी और क्विक गाइड के पेपर हैं। इस बॉक्स के नीचे आपको फ़ोन मिलेगा, जिसका पहला अनुभव काफी अच्छा है। मुझे ये ग्रे रंग में मिला है, जिसमें एक स्मूथ लैदर फिनिश है और हाथ में एक अच्छा अनुभव मिलता है। इसके नीचे 45W का अडैप्टर और Type-A टू Type-C USB केबल है।
realme 14 Pro रिव्यु: डिज़ाइन और बिल्ड

अब बात करते हैं डिज़ाइन कि, जिसको लेकर realme 14 Pro काफी चर्चा में है। दरअसल कंपनी ने इसमें काफी अनोखा कॉन्सेप्ट चुना है। इसके सफ़ेद रंग वाले वैरिएंट में रंग बदलने वाली तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिसके साथ ये दुनिया का पहला कलर सेंसिटिव फ़ोन है, जो 16 डिग्री तापमान से नीचे जाने पर सफ़ेद में नीले रंग के शेड दिखाता है। हालांकि भारत के मौसम को देखते हुए अक्सर इस रंग में फ़ोन को देखने के लिए आपको किसी हिल स्टेशन पर ही जाना पड़ेगा। वैसे हमने इसका अनुभव realme 14 Pro+ में किया और realme 14 Pro हमारे पास ग्रे रंग में उपलब्ध है, जिसका लैदर फिनिश काफी अच्छा लगता है।
realme 14 Pro का ग्रे, एक ऐसा रंग है, जो हर तरह के लोगों को पसंद आएगा और लैदर फिनिश के साथ एक प्रीमियम फ़ोन वाला अनुभव भी मिलता है। इसके अलावा तीसरा रंग केवल भारतीय बाज़ार के लिए ही लॉन्च हुआ है।


कैमरा का डिज़ाइन इस बार थोड़ा अलग है। नयी realme 14 Pro सीरीज़ में कैमरा मॉड्यूल को भी पतला किया गया है और कैमरा के चारों तरफ जो रिंग है, उसके साथ देखने में ये अच्छा भी लगता है। इसमें दो कैमरे हैं और तीन फ्लैशलाइट।
ये फ़ोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आया है, जिसका मतलब है कि ये 1m तक गहरे पानी में या बारिश में भीगने से ख़राब नहीं होगा, साथ ही ये धूल से भी सुरक्षित है। वैसे तो Realme 14 Pro एक स्लिम फ़ोन है, जिसकी मोटाई 7.55mm है, लेकिन लैदर फिनिश वाले ग्रे रंग वाला मॉडल थोड़ा मोटा 7.9mm का है। हालांकि कर्व्ड रियर पैनल और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ये हाथ में काफी पतला महसूस होता है।
बीचे में मेटल का स्लिम फ्रेम है, जिस पर दायीं साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है, जबकि बायीं साइड खाली है। सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, स्पीकर और टाइप-सी पोर्ट को नीचे की तरफ जगह दी गयी है और ऊपर आपको IR ब्लास्टर, दूसरा माइक्रोफोन और स्पीकर मिलेंगे। साइड की पावर बटन और वॉल्यूम बटनों तक हाथ आसानी से पहुँचता है और एक हाथ से फ़ोन को इस्तेमाल करना भी आसान है।
realme 14 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

realme 14 Pro में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। ये क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले काफी पतले बेज़ेलों के साथ आयी है, हालांकि निचला बेज़ेल थोड़ा मोटा है। इसमें आपको 90.9% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है। इन स्लिम बेज़ेलों और कर्व्ड स्क्रीन के साथ इसका मल्टीमीडिया अनुभव काफी अच्छा है। फ़ोन फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन (2412×1080 पिक्सल) के साथ आया है, जिसके साथ स्क्रीन पर डिटेलिंग अच्छी मिलती है। कोई भी कंटेंट आप देखें तो सीन शार्प और क्रिस्प नज़र आता है।
बात करें इसकी ब्राइटनेस तो, फ़ोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, हालांकि ये कुछ ही हिस्से तक सीमित होती है। वैसे बाहर धूप में भी मैंने इसे इस्तेमाल किया है, तो मैं कहूँगी ये काफी ब्राइट है और मुझे इसे बाहर या घर में किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आयी।
स्क्रीन पर रंग भी काफी वाइब्रेंट नज़र आते हैं। इसमें चार कलर मोड हैं, जिनमें Vivid, Natural एयर Pro mode में Cinematic व Brilliant शामिल हैं। मुझे ये Natural मोड में ही ज़्यादा अच्छा लगा। हालांकि थोड़े और पंची रंगों के लिए आप Cinematic मोड चुन सकते हैं। Vivid में रंग थोड़े ज़्यादा बूस्ट और कोल्ड टोन के साथ नज़र आते हैं।
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन काफी स्मूथ है, लेकिन इसमें आप केवल 60Hz, 120Hz या Auto के बीच ही चुन सकते हैं। मुझे Auto मोड पर रखना ही बेहतर लगा, क्योंकि 120Hz पर रखने के बाद भी स्क्रॉलिंग के अलावा ऐप्स में ज़्यादा अंतर महसूस नहीं होता।
कुल मिलाकर, कीमत के अनुसार डिस्प्ले अच्छी है। इस पर रंग भी काफी अच्छे नज़र आते हैं, लेकिन Natural मोड ये ज़्यादा प्राकृतिक लगते हैं। डायनामिक रेंज उतनी बेहतर नहीं है, मगर इस कीमत पर मुझे इसकी शिकायत नहीं है।
realme 14 Pro रिव्यु: स्पीकर और हैप्टिक्स
realme 14 Pro में ड्यूल स्टीरियो सेटअप है। ये काफी लाउड है, लेकिन उतना साफ़ नहीं है। मैंने इस पर कुछ गाने सुने हैं, जिनमें आवाज़ बहुत तेज़ सुनाई देती है, लेकिन पीछे के इंस्ट्रूमेंट की आवाज़ें उतनी क्लीन नहीं है। कुल मिलाकर फिल्में और शो देखने के अनुसार ये काफी लाउड और अच्छे हैं। हालांकि थोड़े और बेहतर हो सकते थे।
वहीँ हैप्टिक्स काफी सटीक हैं। टाइपिंग करने में मज़ा आता है और वाइब्रेशन फीडबैक भी अच्छा है।
realme 14 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर

realme 14 Pro सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोनों में Android 15 है और इस पर realme UI 6.0 UI है। इस UI के साथ काफी सारे कस्टमाइज़ेशन के विकल्प भी मिलते हैं। इसमें Flux theme है, जिसके साथ एनिमेटेड टेक्स्ट, कस्टमाइज़ेबल लॉक स्क्रीन, ऐप्स आइकॉन के आकार बदलने के विकल्प, इत्यादि कई फ़ीचर हैं। हालांकि इनमें से कुछ फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
वैसे तो यूज़र इंटरफ़ेस आसान और साफ़ है, लेकिन कई जगहों कभी कभी थोड़ी दिक्कत लगती है। कभी कभी थोड़ा लैग दिखता है। ट्रांज़िशन उतना अच्छी नहीं है। अगर आप एक प्रीमियम फ़ोन से तुलना करेंगे, तो समझ पाएंगे कि ऐप के खुलने में भी थोड़ा समय लगता है। मैंने ख़ासतौर से ये कैमरा ऐप के साथ महसूस किया।
इसके अलावा इसमें आपको कई AI फ़ीचर भी मिलेंगे, जैसे AI Eraser, Gemini Assistant, Circle to search इत्यादि। इसके अलावा AI Smart Loop और AI Screen Recognition जैसे फ़ीचर भी हैं। इनमें AI Smart Loop उतना अच्छा काम नहीं करता, जब आप वीडियो को पॉज़ भी करते हैं, तब भी ये चलता ही रहता है। इसके अलावा Touch Adaptation और Waterproof Pouch mode जैसे नए फ़ीचर भी नज़र आते हैं।
जहां यूज़र इंटरफ़ेस कुछ नए फीचरों और कस्टमाइज़ेशनों के साथ अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश करता है, वहीँ इसमें आने वाला ब्लोटवेयर इस अनुभव को थोड़ा बिगाड़ देता है। इसमें कई ऐप इन्सटाल्ड हैं। एक AppHub भी है, जो अपने आप ही ऐप्स को इनस्टॉल भी कर देता है। हालांकि इन्हें डिसेबल किया जा सकता है।
जहां इस कीमत पर अब भी कुछ फ़ोन Android 14 के साथ आते हैं, वहीँ realme 14 Pro सीरीज़ में Android 15 का आना एक प्लस पॉइंट है। इसके अलावा कंपनी इस पर 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देगी।
realme 14 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

Realme 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Energy है। ये 4 nm फेब्रिकेशन तकनीक पर प्रोसेस हुआ है, जिसमें 4x Arm Cortex-A78 x 2.5GHz और 4x Arm Cortex-A55 x 2.0GHz हैं। इसमें LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज है।
मुझे फ़ोन के रोज़ के कामों में परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं लगी। कई दिन के इस्तेमाल के दौरान मल्टी-टास्किंग, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, कॉलिंग, फोटोग्राफी, वीडियो स्ट्रीमिंग, फ़ोन में कोई लैग नहीं दिखा। इससे पहले हम CMF Phone 1, iQOO Z9s 5G जैसे फोनों में हम Dimensity 7300 की परफॉरमेंस देख चुके हैं। realme ने इसमें Dimensity 7300 Energy वर्ज़न दिया है, लेकिन इसके साथ परफॉरमेंस में कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं दिखता। बात करें बेंचमार्किंग स्कोर में इसका परफॉरमेंस कैसा था, तो वहीँ ये फ़ोन Ultra वैरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है और इसमें भी परफॉरमेंस स्मूथ है। Redmi Note 13 Pro से मुकाबला करें, तो परफॉरमेंस में अच्छा अपग्रेड मिला है। जहां 13 Pro का AnTuTu स्कोर 580250 पॉइंट्स रहा है, वहीँ नए Redmi Note 14 Pro का AnTuTu स्कोर पॉइंट्स है। परफॉरमेंस को बेहतर जानने के लिए हमने इस पर कुछ और बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं।
सिंथेटिक बेंचमार्क



गेमिंग
गेमिंग को लेकर आप इस स्मार्टफोन से ज़्यादा उम्मीद नहीं लगा सकते। हालांकि इस पर मैंने Call of Duty Mobile जैसा हैवी गेम खेलकर देखा है, लेकिन उसमें ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट सेटिंग्स, दोनों को Max पर नहीं रखा जा सकता। इसके अलावा भी थोड़ी देर खेलने के बाद इसमें कुछ फ्रेम ड्रॉप नज़र आते हैं। वहीँ कैज़ुअल गेम जैसे Ludo King या Candy Crush इस पर आप काफी आराम से खेल सकते हैं।
लेकिन इस फ़ोन में मुझे गर्म होने जैसी कोई समस्या नहीं आयी, हालांकि उसका एक कारण ये सर्दी का मौसम भी हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ोन इस बजट में एक अच्छी परफॉरमेंस डिलीवर करता है, जिसमें आपको रोज़ के कामों या मनोरंजन में फ़ोन से कोई शिकायत नहीं होगी।
तुलना
आप इन बेंचमार्क टेस्टों की तुलना से फ़ोन की परफॉरमेंस को बेहतर समझ सकते हैं:
बेंचमार्क | realme 14 Pro (Dimensity 7300 Energy) | Redmi Note 14 Pro (Dimensity 7300 Ultra) | iQOO Z9s 5G (Dimensity 7300) | realme 13 Pro (7s Gen 2) |
Antutu V10 | 640,845 | 699,226 | 677, 094 | |
Antutu Storage | 59,843 | 85,691 | ||
Geekbench 6 CPU (Single-core) | 1000 | 1017 | 1048 | 967 |
Geekbench 6 CPU (Multi-core) | 2848 | 2,820 | 3,025 | 2779 |
3DMark Wild Life Extreme | 849 | 854 | 802 | |
CPU Throttling | 77% | 74% | 64% | 77% |
realme 14 Pro रिव्यु: कैमरे

realme 14 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS और f/1.88 अपर्चर के साथ आया है। इसके अलावा यहां 2MP का मोनोक्रोम कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है। कंपनी ने 13 Pro के मुकाबले में इसमें से अल्ट्रा वाइड सेंसर को हटाकर 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है, जो थोड़ा निराश करने वाला है। इसके अलावा 32MP कैमरा की बजाय इस बार आपको 16MP फ्रंट कैमरा से ही काम चलाना पड़ेगा।
प्राइमरी कैमरा में Sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है और इसके साथ फोटो काफी अच्छी आती हैं। इन तस्वीरों में रंग काफी खिलकर नज़र आ रहे हैं, और डिटेलिंग भी काफी है। सभी फोटो में ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट भी काफी अच्छा है। हालाँकि कुछ रंगों को ये बूस्ट कर देता है, लेकिन ये काम ये काफी समझदारी से करता है, जिससे फोटो और सुन्दर लगते हैं। ये रंगों को और हाईलाइट को बूस्ट करके शैडो एरिया को वैसे ही रहने देता है। कुल मिलाकर जो परिणाम मिलते हैं, वो काफी अच्छे नज़र आते हैं।








इसमें आपको इन-सेंसर ज़ूम भी मिलता है, जिसके साथ आप 2x और 5x ज़ूम में भी फोटो ले सकते हैं। 2x के साथ फोटो फिर भी कुछ हद ठीक है, लेकिन 5x ज़ूम के साथ ये डिटेल खो देती है और काफी धुंधली दिखने लगती है।
realme के इस फ़ोन में नाईट मोड काफी अच्छे से काम करता है। Night मोड ऑन करने पर तस्वीर में डिटेलिंग भी थोड़ी बेहतर होती है और ब्राइटनेस भी थोड़ी बढ़ जाती है। आप इसके सैंपल नीचे देख सकते हैं।




पोर्ट्रेट
इस कैमरा के साथ पोर्ट्रेट फोटो वाकई काफी अच्छे आते हैं। इनमें एज डिटेक्शन भी अच्छा है और सबसे अच्छी बात है कि ये स्किन टोन के साथ ज़्यादा छेड़छाड़ नहीं करता और रंग भी प्राकृतिक रहते हैं। आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि डिटेल भी काफी अच्छी है।


इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी सेंसर है, जो ज़ाहिर है कि इसके Pro + मॉडल के 32MP कैमरे के मुकाबले में काफी कम है। अगर आपको याद नहीं है, तो हम बता दें कि 13 Pro और Pro+ दोनों में ही 32MP फ्रंट सेंसर है, लेकिन इस बार Pro मॉडल में 32MP की जगह 16MP सेल्फी सेंसर मिल रहा है। ये कैमरा अच्छी सेल्फी लेता है, लेकिन डिटेल उतनी बेहतर नहीं है। सोशल मीडिया के अनुसार फोटो अच्छी आती हैं। लेकिन रात के समय में सेल्फी सेंसर उतना बेहतर काम नहीं करता।
इसके अलावा इसमें AI Snap है, जिसके साथ हिलते हुए ऑब्जेक्ट्स को भी ये फ्रीज़ करके, अच्छे क्लियर शॉट्स लेने में सक्षम है। इसके अलावा आप Live Photo के साथ 1.5 सेकेंड पहले और 1.5 सेकेंड बाद में मिलाकर 3 सेकेंड की क्लिप भी कैप्चर कर सकते हैं।
ट्रिपल फ्लैशलाइट
इस बार Realme की इस नयी सीरीज़ में सबसे अनोखा फीचर है – ट्रिपल फ़्लैश लाइट, जो आपको वार्म और कूल टोन भी अपने अनुसार रखने की अनुमति देती है। आप इक स्लाइडर के साथ टोर्च की ब्राइटनेस भी एडजस्ट कर सकते हैं। ये एक अनोखा और आकर्षक फ़ीचर लग सकता है, लेकिन ये वास्तव में उतने काम का नहीं है।
realme 14 Pro रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

realme 14 Pro में 6000 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है, जो वाकई में काफी प्रभावित करती है। मात्र 7.79mm के इस फ़ोन में इतनी बड़ी बैटरी फिट की गयी है और ये काफी अच्छा बैकअप भी देती है। इस बजट में इतने स्लिम बॉडी में इतनी बड़ी बैटरी आपको काफी मुश्किल ही देखने को मिलेगी।
मैंने फ़ोन को दिन भर में काफी इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया स्ट्रीमिंग, बेंचमार्क टेस्टिंग, थोड़ी बहुत गेमिंग, 2 घंटे की Netflix स्ट्रीमिंग और कई कॉल्स, इस सब के साथ में इस फ़ोन की बैटरी रात तक ख़त्म नहीं हुई। साधारण इस्तेमाल के साथ ये फ़ोन लगभग 9 घंटे की और हैवी यूसेज के साथ लगभग 6 घंटे का स्क्रीन टाइम देने में सक्षम है।
realme 14 Pro में 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें भी कोई अपग्रेड नहीं हुआ है। Realme 13 Pro में भी 45W फ़ास्ट चार्जिंग ही थी और 14 Pro+ में इसके मुकाबले में लगभग दोगुनी 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक है। चार्जर आपको बॉक्स में ही मिलता है, जिसके साथ इसे चार्ज होने में लगभग 1 घंटे 10 मिनटों का समय लगता है।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको realme 14 Pro खरीदना चाहिए?
Smartprix रेटिंग: 7.8/10
डिज़ाइन और बिल्ड: 8/10
डिस्प्ले और स्पीकर: 8/10
सॉफ्टवेयर: 7.5/10
हैप्टिक्स: 8.5/10
परफॉरमेंस: 7/10
कैमरे: 7.5/10
बैटरी और चार्जिंग: 8/10
realme 14 Pro में डिज़ाइन में काफी अच्छे बदलाव नज़र आये हैं। इसके अलावा ट्रिपल फ़्लैश, 6000mAh की सिलिकॉन बैटरी जैसे आकर्षक फ़ीचर भी हैं। इस बजट में ये फ़ोन एक भरोसेमंद परफॉरमेंस डिलीवर करता है और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक अच्छी कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है। इसका प्राइमरी सेंसर भी इसकी एक ख़ासियत है जो इस बजट में काफी डिटेल और अच्छे रंगों के साथ तस्वीरें लेने में सक्षम है।
लेकिन वहीँ कैमरा में कोई ख़ास अपग्रेड नहीं है। जहां प्राइमरी सेंसर अच्छा है, वहीँ अल्ट्रा वाइड सेंसर इस बजट में नहीं मिल रहा है। इसके अलावा Realme 13 Pro के मुकाबले में सेल्फी सेंसर को डाउनग्रेड करना भी थोड़ा निराशाजनक है। हालांकि रंग बदलने वाले पैनल और ट्रिपल फ़्लैश जैसे नए अनोखे फीचरों के साथ ये इस बजट में स्लिम स्टाइलिश फ़ोन है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है।
लेकिन अगर आपको इस बजट में अच्छे कैमरा और गेमिंग वाली परफॉरमेंस चाहिए तो आप Nord 4, Poco X7 Pro और Honor 200 जैसे स्मार्टफोन भी इसी बजट में उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि realme 14 Pro इस बजट में एक अच्छा दावेदार है, लेकिन सबसे बेहतरीन नहीं।