Home अफवाहे/लीक्स बेहद कम दाम में इस फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आएगा Realme GT...

बेहद कम दाम में इस फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आएगा Realme GT Neo 5, Geekbench से लीक हुए स्पेसिफिकेशन

0

Realme अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 के लॉन्च पूरी तैयार कर चुका है। GT Neo 5 में पहली बार हमें Realme की 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जिसे कंपनी पहले ही पेश कर चुकी है। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की पहली झलक हम यही Smartprix पर आपको दिखा चुके है और अब इसे Geekbench पर भी देखा गया है, जहां से पता चलता है कि इसमें पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 आएगा। इस बेंचमार्किंग साइट पर इस फ़ोन को मॉडल नंबर RMX3708 के साथ देखा गया है। आइये जानते हैं गीकबेंच से इसके और कौन से स्पेसिफिकेशन सामने आये हैं।

ये पढ़ें: Realme 10 4G रिव्यु: कीमत कम, लेकिन 5G की दौड़ में क्या सफल होगा ये 4G फ़ोन ?

Realme GT Neo 5 के मुख्य फ़ीचर Geekbench से लीक हुए

आइये जानते हैं कि Realme GT Neo 5, जो कि लगभग 30,000 से 35,000 रूपए के आस-पास में आ सकता है, का गीकबेंच स्कोर क्या है और इसमें क्या स्पेसिफिकेशन मिलते हैं।

Realme GT Neo 5 को इस साइट पर RMX3708 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इस पर नज़र आयी लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन में ट्राई-क्लस्टर पर बना Snapdragon 8 Gen 1 4nm चिपसेट होगा , जिसमें प्राइम कोर 3.0 GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें आपको 16GB तक की रैम भी मिलेगी। Geekbench पर इसका सिंगल कोर स्कोर 1279 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 3902 पॉइंट्स है।

ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ 5G Vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: कौन सा आपके लिए ज़्यादा बेहतर ?

इस बेंचमार्किंग साइट द्वारा ये भी सामने आया है कि GT Neo 5 में Android 13 के साथ Realme UI 4.0 स्किन मिलेगी। और इसमें Adreno 730 GPU होगा।

अन्य फीचरों की बात करें तो, फ़ोन में 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट का मिलना तो तय है ही। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने के आसार हैं।

अच्छी बात ये है कि एक फ्लैगशिप चिपसेट और 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचरों के साथ भी ये फ़ोन मिड-रेंज सेगमेंट आएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version