कई अफवाहों के बाद आज realme ने चीन में Realme GT 5 को लॉन्च कर दिया है। ये GT सीरीज़ में नया फ्लैगशिप फ़ोन है, जिसमें 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप चिपसेट और 240W की फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। साथ ही इस डिवाइस की एक और ख़ासियत है कि ये कंपनी का 24GB रैम के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। चीन में इसे तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। उम्मीद है कि ये जल्दी ही भारत में भी दस्तक दे।
ये पढ़ें: Realme 11 5G रिव्यु: 20,000 के बजट में एक आकर्षक डिज़ाइन
Realme GT 5 की कीमतें और उपलब्धता
Realme GT 5 के तीन स्टोरेज मॉडल सामने आये हैं और इन्हें आप सिल्वर और हरे रंगों में खरीद सकते हैं। इसके अलावा दो मॉडलों में ये फ़ोन 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही आया है। केवल 24GB रैम मॉडल में 240W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है।
- 12GB + 256GB स्टोरेज – 2,999 युआन (लगभग 34,000 रुपए) – 150W
- 16GB + 512GB स्टोरेज – 3,299 युआन (लगभग 37,400 रुपए) – 150W
- 24GB + 1TB स्टोरेज – 3,799 युआन (लगभग 43,700 रुपए) – 240W
ये पढ़ें: iQOO Z8 सीरीज़ चिपसेटों के साथ 31 अगस्त को होगी लॉन्च
अगर ये फ़ोन भारत में इन्हीं कीमतों पर आता है, तो इस समय Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाला ये सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। इस समय भारत में इस चिपसेट के साथ आने सबसे सस्ते फ़ोन OnePlus 11 और iQOO 11 5G हैं, जिनकी कीमतें 54,999 और 55,999 रुपए है।

Realme GT 5 स्पेसिफिकेशन
Realme GT 5 को फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 के साथ रिलीज़ किया गया है। फ़ोन में 12GB / 16GB / 24GB रैम सपोर्ट और 1TB तक की स्टोरेज है। यहां फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आपको LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिली है, जिससे परफॉरमेंस और तेज़ होगी। हालांकि स्टोरेज विकल्प काफी अच्छे हैं, लेकिन खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है, तो आप स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकेंगे।
ये पढ़ें: iPhone 15 सीरीज़ में चार्जिंग पोर्ट से लेकर रंग तक में होंगे बड़े बदलाव, सारे अपडेट जानें यहां
इसके अलावा इसमें 6.74-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा, जबकि इस बजट के अधिकतर फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आते हैं। इसके अलावा 1400 निट्स की ब्राइटनेस है, लेकिन यहां स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोई ग्लास नहीं है।
कैमरा की बात करें तो, Realme GT 5 में 50MP प्राइमरी सेंसर Sony IMX890 सेंसर और OIS के साथ दिया है और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर भी रियर पैनल पर मौजूद हैं। लेकिन सेल्फी के लिए यहां आपको 16MP के सेंसर से ही संतोष करना पड़ेगा। फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दो बैटरी वैरिएंट भी हैं। 12GB/16GB रैम मॉडलों में 5240mAh की बैटरी 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। वहीँ 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने वाले वैरिएंट में 4600mAh की बैटरी है और इसमें 240W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।