Realme 11 5G रिव्यु: 20,000 के बजट में एक आकर्षक डिज़ाइन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Realme ने अपनी नंबर सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन और जोड़े हैं। Realme 11 Pro और Pro+ को पेश करने के बाद, Realme 11 5G और Realme 11x 5G इस सीरीज़ के नए सदस्य हैं। मैं यहां Realme 11 5G का रिव्यु कर रही हूँ, जिसे 20,000 रुपए के बजट में भारत में पेश किया गया है। फ़ोन का डिज़ाइन इसे इस बजट में सबसे अलग करता है। ये मेटल जैसे एज और शिम्मरी बैक के साथ देखने में काफी प्रीमियम है।

Realme 11 5G में फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और MediaTek का नया Dimensity 6100+ चिपसेट मौजूद हैं। लेकिन क्या ये इस बजट में जहां पहले ही Samsung, Redmi और iQOO के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, वहाँ अपने इन फीचरों से ग्राहकों को लुभा पायेगा ? आइये इस Realme 11 5G रिव्यु में इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं। 

Realme 11 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक की रेटिंग : 3.5/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी

Rating: 4.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

सीधे जाएँ..

खूबियाँ

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • 120Hz डिस्प्ले
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • 5000mAh बैटरी

खामियां

  • AMOLED डिस्प्ले की कमी
  • सेकेंडरी कैमरा परफॉरमेंस अच्छी नहीं है
  • HDR सपोर्ट नहीं है
  • काफी सारा ब्लोटवेयर

Realme 11 5G की कीमतें और उपलब्धता

  • 8GB RAM+ 128GB storage- ₹18,999
  • 8GB RAM + 256GB storage – ₹19,999

Realme 11 5G रिव्यु : डिज़ाइन

Realme 11 5G देखने में काफी आकर्षक है, मुझे ये सुनहरे रंग (Glory Gold) में मिला है। इसके अलावा आप इसे काले रंग (Glory Black) में भी खरीद सकेंगे। फ़ोन का बॉक्स खोलते ही जब ये हाथ में आया, तो इसका रियर पैनल चमक रहा था। जी हाँ ! ये शिम्मरी बैक के साथ आया है और जब इस पर थोड़ी रौशनी पड़ती है, तो इसमें आपको हल्का नीला, हरा और सुनहरा रंग दिखता है, जो काफी आकर्षक लगता है। हालांकि ये रंग ऐसा है, जो कुछ को काफी पसंद आएगा और कुछ लोगों को शायद बिलकुल नहीं, लेकिन ऐसे में आप काले रंग के साथ जा सकते हैं, जो सभी के लिए अच्छा है। 

रियर पैनल पर भले ही शिम्मरी फिनिश है, लेकिन ये पॉलीकार्बोनेट से ही बना है। इस पर ऊपर एक गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें अंदर दो बड़े गोल कटआउट में दो कैमरा दिए गए हैं। हालांकि मुझे ये गोलाकार कैमरा मॉड्यूल यहां बहुत पसंद नहीं आया। कैमरा बम्प भी थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन आजकल आने वाले फोनों में लोग इसे स्वीकार कर रहे हैं और इसके साथ आने वाला केस इस बम्प को बराबर भी कर लेता है। इसके अलावा रियर पैनल पर थोड़े उँगलियों के निशान भी जल्दी लगते हैं, हालांकि इस सुनहरे रंग में ये आपको थोड़ा गौर करने पर ही नज़र आएंगे। 

Realme ने इसके साथ फ्लैट डिज़ाइन चुना है। साइडों में भी फ्लैट एज हैं, जिनका लुक मेटल जैसा है और इस कारण साइडों से भी ये फ़ोन काफी आकर्षक लगता है। फ्रंट और रियर साइड पर भी कोई कर्व नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी फ़ोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने में कोई मुश्किल नहीं हुई। हालांकि अगर थोड़ा कर्व्ड एज होते, तो हाथ में इसकी पकड़ और बेहतर और आरामदायक हो सकती थी।   

इन फ्लैट साइडों पर आपको बायीं तरफ सिम स्लॉट मिलता है और दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो अपना काम काफी तेज़ी से करता है। नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल फिट किये गए हैं। सेकेंडरी माइक्रोफोन ऊपर की एज पर है। 

REALME 11 5G रिव्यु: डिस्प्ले


Realme 11 5G में 6.72 इंच की फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसके साइडों में स्लिम बेज़ेल हैं, लेकिन नीचे वाला थोड़ा मोटा है और ऊपर स्क्रीन में बीच में पंच-होल कटआउट है। साथ ही ये डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। लेकिन अगर Realme यहां AMOLED पैनल को चुनता, तो थोड़ा और बेहतर होता और बजट के अनुसार भी ये संभव है। इस समय इसी बजट में iQOO Z7 और Samsung M34 जैसे फ़ोन AMOLED स्क्रीन के साथ उपलब्ध भी हैं। 

हालांकि Realme 11 5G में LCD डिस्प्ले के साथ भी रंग संतुलित नज़र आते हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि आप इसे Natural मोड पर इस्तेमाल करें और थोड़ा Warm साइड की तरह टॉगल को शिफ्ट करें। इससे रंग भी अच्छे हैं और आँखों को भी परेशानी नहीं होती। लेकिन अगर आपको थोड़े चटकीले रंग चाहिए, तो आप Vivid मोड के साथ जा सकते हैं। साथ ही इसकी 518 निट्स की ब्राइटनेस के साथ ये बाहर की रौशनी में भी आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें HDR सपोर्ट भी नहीं है, हालांकि Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आप HD रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते हैं।

स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग का अनुभव भी काफी अच्छा रहा। Auto-select मोड में स्क्रॉलिंग के दौरान ये 120Hz पर होता है और ज़्यादातर ऐप्स में ये 60Hz पर स्विच कर जाता है। वहीँ 120Hz (High) मोड सेलेक्ट करने पर इसमें स्क्रॉलिंग और कुछ ऐप्स के अनुसार ये उनमें 90Hz पर चलता है और उनमें ये काफी स्मूथ लगता है। 

हालांकि स्क्रीन में रंग संतोषजनक हैं, लेकिन डायनामिक रेंज थोड़ी और बेहतर हो सकती है। इसके अलावा AMOLED और HDR की कमी भी नज़र आती है, लेकिन कीमतों के अनुसार इन कमियों के साथ भी इसे चुना जा सकता है, लेकिन अगर आप केवल कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए फ़ोन चाहते हैं, तो शायद ये फ़ोन आपको लिए नहीं हैं।

REALME 11 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

The Realme 11x 5G sports MediaTek का Dimensity 6100+ 5G चिपसेट है। इस 6nm प्रोसेस पर डिज़ाइन किये गए प्रोसेसर में अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz की है। साथ में आपको 8GB रैम मिलेगी और Dynamic RAM फ़ीचर के साथ आप इसे 4GB और बढ़ा सकेंगे। फ़ोन में 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज है, और इसे भी माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ बढ़ाया जा सकता है। 

Dimensity 6100+ रोज़मर्रा के कामों के लिए अपने आप को प्रमाणित करने में सक्षम रहा है। मुझे फ़ोन पर कॉलिंग, ऐप्स के बीच में स्विच करना, वेब-सर्फिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, कंटेंट स्ट्रीमिंग, इत्यादि में कोई लैग नज़र नहीं आया। लेकिन बेंचमार्क टेस्टिंग में स्कोर बहुत अच्छे नहीं हैं, हालांकि वास्तविक रूप में फ़ोन को इस्तेमाल करना थोड़ा अलग है, जिनमें परफॉरमेंस उतने पीक पर नहीं जाती, जितना बेंचमार्क में टेस्टिंग के लिए। 

 हालांकि हैवी गेमों के लिए ये प्रोसेसर थोड़ा कम पड़ जाता है। अगर आप इस पर साधारण गेम जैसे Homescapes या Candy Crush खेलते हैं, तो ये अच्छा चलता है, लेकिन Call of Duty को एक लम्बे समय तक खेलने के दौरान कुछ फ्रेम ड्रॉप नज़र आये। हालांकि अगर आप फ्रेम रेट और ग्राफ़िक्स को मीडियम पर सेट करके खेलेंगे, तो ये स्मूथ चलता है। लेकिन कीमत के अनुसार मुझे ये मंज़ूर है।

बेंचमार्क टेस्ट के नतीजे आप नीचे देख सकते हैं: 

सॉफ्टवेयर – 

Realme के फ़ोन में Realme UI 4.0 इंटरफ़ेस है, जो Android 13 पर आधारित है। Realme 11 5G में 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। लेकिन इसी बजट में Samsung Galaxy M34 4 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का दावा करता है। Realme के इस फ़ोन की बात करें तो, UI इस्तेमाल करने में काफी आसान है और काफी नए फीचर भी हैं। लेकिन साथ ही इसमें ब्लोटवेयर की कमी भी नहीं है, जिसमें से आप कुछ ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन कुछ को आपको झेलना होगा, जैसे Glance है।

REALME 11 5G रिव्यु: कैमरा

इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा है, जो कि इस बजट के अनुसार काफी अच्छा फ़ीचर है। Realme 11 5G में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद हैं, जिनमें प्राइमरी 108MP का कैमरा, f/1.75 अपर्चर और ISOCELL HM6 सेंसर के साथ आता है। इस कैमरा के साथ आप 3x लॉसलेस ज़ूम में भी तस्वीरें ले सकते हैं। इसके अलावा सेकेंडरी 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी यहां मौजूद है। 

प्राइमरी सेंसर के साथ आप अच्छी डिटेल के साथ फोटो ले सकते हैं, हालांकि ये बात लो-लाइट परिस्थितियों में लागू नहीं होती। इसका प्राइमरी सेंसर, पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ 12MP की तस्वीरें लेता है, जिनमें डिटेल और रंग काफी अच्छे हैं। हालांकि अगर आप तस्वीर को ज़ूम करके देखते हैं, तो डिटेल थोड़ी सॉफ्ट हो जाती हैं। 

तस्वीरों में ऑब्जेक्ट के रंग काफी अच्छे दिखते हैं, लेकिन कॉन्ट्रास्ट इनमें बहुत अच्छा नहीं है। कहीं कहीं पर ये शैडो यानि छाया वाली जगह को सही से तस्वीर में कैद नहीं कर पाता है। आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं कि सभी पेड़ों का रंग लगभग एक जैसा ही दिख रहा है, जबकि ये पेड़ हरे रंग के अलग-अलग शेड में हैं। 

इसके अलावा लो-लाइट फोटोग्राफी में भी डिटेल थोड़ी कम हो जाती हैं और कॉन्ट्रास्ट बहुत अच्छा ना होने के कारण, अँधेरे, थोड़ी कम रौशनी और कहीं चमकती तेज़ लाइट को एक साथ सफाई से कैप्चर करने में इस कैमरे को थोड़ी कठिनाई होती है। 

लेकिन अगर आप हरियाली या किसी सीनरी को छोड़कर इंसान की तस्वीर ले रहे हैं, तो ये स्किन टोन के साथ पूरा इन्साफ करता है और साथ ही स्किन को नेचुरल रहने देता है। इसके अलावा इसका 108MP मोड भी अच्छा काम करता है, जिसका परिणाम आप नीचे देख सकते हैं।

REALME 11 5G रिव्यु: बैटरी

Realme 11 5G में 5000mAh की बैटरी है। बैटरी लाइफ बहुत अच्छी नहीं, लेकिंन फिर भी संतोषजनक है। अगर आप मेरी तरह, दिन में बहुत ज़्यादा कंटेंट नहीं देखते और गेमिंग नहीं करते हैं, तो साधारण इस्तेमाल के साथ ये पूरा दिन चल सकती है, आपको चार्जर साथ में लेकर चलने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन अगर आप हैवी यूज़र हैं, तो आपको शाम तक एक बार इसे चार्ज करना पड़ सकता है। 

फ़ोन के साथ कंपनी 67W का चार्जर दे रही है और USB टाइप-सी केबल भी है। तकरीबन 50 मिनटों में इस चार्जर के साथ ये फुल चार्ज हो जाता है। 

रिव्यु फ़ैसला : क्या आपको REALME 11 5G खरीदना चाहिए ?

Realme 11 5G अपने बजट में सबसे बेहतरीन डिज़ाइन के साथ आया है। फ़ोन का चमकता रियर पैनल और मेटल जैसे फ्लैट एज, पहली बार में ही आकर्षित करते हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन के मुकाबले थोड़े कम पड़ते हैं। इसमें 120Hz डिस्प्ले है, जो काफी स्मूथ है, साथ ही इसका चिपसेट भी रोज़मर्रा के कामों में शानदार परफॉरमेंस देता है। प्राइमरी सेंसर भी आपको अच्छी तस्वीरें देने में सक्षम है, लेकिन लो-लाइट परफॉरमेंस उतनी बेहतर नहीं है। Realme 11 5G में बैटरी भी 5000mAh की है, जो दिन भर का बैकअप देती है। लेकिन इन खूबियों के साथ इसमें कुछ कमियाँ भी हैं, जैसे AMOLED स्क्रीन का ना होना और सेकेंडरी सेंसर की एवरेज परफॉरमेंस।

20,000 रुपए के बजट में ये स्मार्टफोन रोज़मर्रा के लिए एक अच्छा साथी हो सकता है। फ़ोन की डिस्प्ले, परफॉरमेंस और बैटरी रोज़ में आपका साथ बखूबी निभाती है, लेकिन अगर आपको मुख्यत: कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए या गेमिंग के लिए ही फ़ोन चाहिए, तो आपको इस बजट के अन्य विकल्प देखने चाहिए।

क्यों खरीदें

  • आकर्षक डिज़ाइन
  • 120Hz डिस्प्ले
  • 3.5mm ऑडियो जैक
  • 5000mAh बैटरी

क्यों ना खरीदें

  • AMOLED डिस्प्ले की कमी
  • सेकेंडरी कैमरा परफॉरमेंस अच्छी नहीं है
  • HDR सपोर्ट नहीं है
  • काफी सारा ब्लोटवेयर
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Image2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच …

ImageRealme 11 5G या Realme 11X 5G – किसे चुनेंगे आप ?

Realme ने आज अपनी नवीनतम नंबर सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन और पेश किया हैं। Realme 11 Pro (रिव्यु) और Pro+ (रिव्यु) के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमत भारत में 14,999 रुपए से शुरू होती है और इस बजट में ये …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

ImageVivo T3 5G Vs Narzo 70 Pro Vs iQOO Z9 5G: 20,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप ?

भारत में अगर आप 20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे, जो देखेंगे कि प्रतियोगिया काफी ज़्यादा है। ऐसे में इसी प्रतियोगिता में तीन कंपनियों ने नए स्मार्टफोन शामिल किये हैं। मार्च के इस महीने में ही Realme Narzo 70 Pro, Vivo T3 5G और iQOO Z9, तीनों के 20,000 रुपए के बजट में भारतीय …

Discuss

Be the first to leave a comment.