Realme ने भारत में अपनी नयी Realme 13 Pro सीरीज़ लॉन्च की है। इस सीरीज़ में realme 13 Pro और 13 Pro+ स्मार्टफोन पेश किये गए हैं। Realme 12 Pro सीरीज़ को कंपनी ने जनवरी 2024 में ही लॉन्च किया था और इसके सक्सेसरों को कंपनी मात्र 6 महीने के अंदर ही ले आयी है। नयी Realme 13 सीरीज़ के फोनों में फुल एचडी+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, Snapdragon 7s Gen 2 और Sony LYT सेंसर जैसे फ़ीचर शामिल हैं।
Realme 13 Pro सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता
realme 13 Pro और 13 Pro+, दोनों में सुनहरा (Monet Gold) और हरा (Emerald Green) रंग उपलब्ध हैं। Realme 13 Pro बैंगनी (Monet Purple) रंग में भी उपलब्ध है। दोनों फ़ोन तीन स्टोरेज वैरिएंट में आये हैं, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।
Realme 13 Pro
- 8+128GB – 26,999 रुपए
- 8+256GB – 28,999 रुपए
- 12+512GB – 31,999 रुपए
Realme 13 Pro+
- 8+256GB – 32,999 रुपए
- 12+256GB – 34,999 रुपए
- 12+512GB – 36,999 रुपए
ये दोनों फ़ोन Flipkart, realme.com, और अन्य ऑफलाइन स्टोरों पर 6 अगस्त, 2024 से उपलब्ध होंगे। पहली अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से 12 बजे तक है। इसके बाद प्री-आर्डर 31 जुलाई से शुरू होंगे और बिक्री 6 अगस्त से।
इन दोनों पर ICICI, HDFC और SBI बैंक के कार्डों के साथ 3,000 रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी उपलब्ध है।
Realme 13 Pro सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है और इसमें 2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी डिमिंग और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। फ़ोन में Pro-XDR फ़ीचर भी है, जो कैमरा से ली गयी इमेज को एनालाइज़ करता है और तस्वीरों में ब्राइटनेस और डायनामिक रेंज को ऑप्टिमाइज़ करता है।
ये दोनों फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर काम करते हैं। इसके साथ इनमें 12 GB तक की रैम और 12 GB तक की रैम एक्सपेंशन मिलेगी। इसके अलावा हैवी ऐप और गेमिंग के समय तापमान को नियंत्रण करने के लिए इन फोनों में 9-लेयर कूलिंग सिस्टम भी है। सॉफ्टवेयर के लिए फोनों में Android 14 आधारित realme UI 5.0 मिलेगा। लेकिन कंपनी इनमें केवल 2 Android OS अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच देगी।
कैमरा की बात करें तो, realme 13 Pro+ में 50MP प्राइमरी कैमरा Sony LYT-701 सेंसर के साथ आएगा। इसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ ही यहां 50MP का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर भी OIS के साथ ही आएगा। वहीँ realme 13 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-600 सेंसर है, लेकिन इसके साथ केवल 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस है और यहां टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है। वहीँ सेल्फी के लिए दोनों में 32MP का फ्रंट कैमरा है। अच्छी बात ये है कि इस नयी Realme 13 Pro सीरीज़ में कई AI कैमरा फ़ीचर भी हैं, जैसे AI Ultra Clarity जो ब्लर तस्वीरों को ठीक कर सकता है, AI Smart Removal जिससे आप फोटो में मौजूद अनचाही चीज़ों या सब्जेक्ट को हटा सकते हैं, AI Group Photo Enhance, AI Audio Zoom इत्यादि।
दोनों फोनों में 5200mAh की बैटरी है, लेकिन Realme 13 Pro+ 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है, जिसके साथ मात्र 19 मिनटों में ये फ़ोन 50% तक चार्ज हो जाता है। वहीँ Realme 13 Pro केवल 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।