realme 13 Pro सीरीज़ भारतीय बाज़ार में आखिरकार आ चुकी है। इसका बेस मॉडल Realme 13 Pro मिड-रेंज में यानि 25,000 से 30,000 के बजट में आया है, जहां पहले से प्रतियोगिता काफी ज़्यादा है। कंपनी ने Realme 12 Pro का ये सक्सेसर मात्र 6 महीने के अंतराल में ही लॉन्च कर दिया है, लेकिन 12 Pro के मुकाबले में इसमें टेलीफ़ोटो सेंसर नहीं है और फ़ास्ट चार्जिंग भी थोड़ी धीमी है। हालांकि चिपसेट और AI फीचरों के साथ फ़ोन में कुछ नया भी देने की कोशिश की गयी है। लेकिन वहीँ इस बजट में Motorola Edge 50, Nothing Phone (2a) जैसे स्मार्टफोन भी मौजूद हैं। ऐसे में क्या ये फ़ोन इतनी तगड़ी टक्कर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बना पायेगा ? Realme 13 Pro रिव्यु में हम यही जानने की कोशिश कर रहे हैं।
realme 13 Pro की कीमतें और उपलब्धता
Realme 13 Pro तीन अलग रंगों में उपलब्ध है – बैंगनी (Monet Purple), सुनहरा (Monet Gold) और हरा (Emerald Green) जो कि वीगन लैदर फिनिश के साथ आया है। इसमें तीन स्टोरेज विकल्प भी हैं –
- 8/128 GB: ₹26,999
- 8/256 GB: ₹28,999
- 12/512 GB: ₹31,999
ग्राहक Realme 13 Pro को 6 अगस्त से Flipkart, realme.com, realme Store और अन्य ऑफलाइन रिटेलरों से खरीद सकते हैं।
खूबियाँ
- पतला और हल्का (lightweight)
- अच्छी बैटरी लाइफ
- आकर्षक डिस्प्ले
- रोज़ के इस्तेमाल में तेज़ परफॉरमेंस
- अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी
- प्राइमरी सेंसर की अच्छी परफॉरमेंस
- AI फ़ीचर
खामियाँ
- टेलीफ़ोटो लेंस नहीं है
- लो-लाइट कैमरा परफॉरमेंस बहुत अच्छी नहीं है।
- केवल 18W PD और PPS फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- ब्लोटवेयर और ऐड (विज्ञापन)
- केवल 45W चार्जिंग स्पीड
Realme 13 Pro रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड
Realme 13 Pro के डिज़ाइन के लिए कंपनी ने बोस्टन के म्यूज़ियम ऑफ़ फाइन आर्ट्स के साथ साझेदारी है और वहाँ के लोकप्रिय कलाकार क्लॉड मोनेट की इम्प्रेशनिस्ट पेंटिंग्स से इसके डिज़ाइन के लिए प्रेरणा की है। ये फ़ोन दो अलग फिनिश – फ्रॉस्टेड ग्लास और वीगन लैदर, में आया है। फ्रॉस्टेड ग्लास फिनिश के साथ इसके बैंगनी और सुनहरे रंग के विकल्प उपलब्ध हैं, वहीँ हरे (Emerald Green) रंग में लैदर फिनिश देखने को मिलती है।
वास्तविक रूप से डिज़ाइन की बात करें तो, realme 13 Pro काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। इसके ऊपरी एज पर एक सेकेंडरी स्पीकर और माइक्रोफोन है, वहीँ नीचे की तरफ, एक USB टाइप-सी पोर्ट,माइक्रोफोन, स्पीकर और सिम ट्रे स्लॉट हैं। फ़ोन का बायीं साइड खाली है, और दायीं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैं।
ये फ़ोन हल्के-फुल्की पानी की छींटों और धूल से सुरक्षा के लिए IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसने Swiss SGS Premium Performance टेस्ट भी 5-स्टार रेटिंग के साथ पास किया है। इस टेस्ट के अनुसार, फ़ोन 1.65 मीटर से गिरने पर शॉक को झेल सकता है (थोड़ी ऊंचाई से गिरने पर आसानी से नहीं टूटेगा)।
सामने की स्क्रीन भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और आर्मर शील्ड ग्लास के साथ सुरक्षित है। realme के अनुसार ये realme 12 Pro से 160% बेहतर ड्रॉप रेसिस्टेंट और 100% ज़्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है। मैंने जो थोड़ा बहुत टेस्ट किया, उसमें इस पर खरोंचे आसानी से नहीं लगीं। रियर पैनल की बात करें तो, इसका टेक्सचर अच्छा है और पकड़ने में बिल्ड क्वॉलिटी भी प्रीमियम लगती है।
फ़ोन के लैदर फिनिश वैरिएंट का वज़न 188 ग्राम है वहीँ अन्य दोनों का वज़न 183.5 ग्राम है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक, दोनों है। इसका ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर काफी सटीक है और मेरे इस्तेमाल के दौरान इसने काफी तेज़ी से काम किया।
Realme 13 Pro रिव्यु - डिस्प्ले और स्पीकर
realme 13 Pro में 6.7” OLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें अधिकतर ऐप जैसे – YouTube, X, Slack, Telegram, Lightroom, Gallery, Play Store, इत्यादि ऑटो-सेलेक्ट मोड में 60 Hz या 90 Hz पर चलते हैं।
आप यहां सेटिंग्स में 120 Hz चुन सकते हैं, लेकिन इसके बाजजूद भी कुछ ऐप्स जैसे Maps, Keep Notes, WhatsApp, और कुछ अन्य फिर भी 60 Hz या 90 Hz पर ही काम करते हैं।
एक अच्छे अनुभव के लिए, हमारी राय है कि आप ऑटो-सेलेक्ट रिफ्रेश रेट का विकल्प ही चुनें, जो 90 या 60 Hz के बीच में अपने-आप स्विच करता रहता है। लेकिन अगर आपकी चॉइस 120Hz है, तो आप यहां सेटिंग्स में इसे बदल भी सकते हैं।
यहां मेरी एक छोटी सी शिकायत एनीमेशन को लेकर है। जब मैंने पहली बार ऐप को खोला, तो उसमें कोई एनीमेशन नज़र नहीं आयी, लेकिन बाद में जब कई बार ऐप खोली, तो उसमें कई बार एनीमेशन दिखी। उम्मीद है कि ये छोटी सी समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट से सुलझ जाएगी।
डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट है और रंग अच्छे दिखते हैं, यानि कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके बेज़ेल भी मोटे नहीं है और पीक ब्राइटनेस यहां 2000 निट्स की है। हालांकि मैन्युअल ब्राइटनेस केवल 600 निट्स तक ही सीमित है, वहीँ HBM 1200 निट्स तक है। इसमें आपको 2,160 Hz PWM डिमिंग सपोर्ट भी मिलता है।
ऑडियो की बात करें तो, फ़ोन में अच्छी डिस्प्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं, जो कंटेट स्ट्रीमिंग के दौरान बैलेंस्ड और तेज़ साउंड दे पाते हैं। इसके अलावा इसका ऊपर वाला स्पीकर कॉल्स के दौरान भी अच्छा चलता है।
Realme 13 Pro रिव्यु: सॉफ्टवेयर
realme 13 Pro में realme UI 5.0 स्किन है, जो Android 14 पर काम करती है और इसमें आपको 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। यानि इसमें Android 16 तक के अपडेट और 2027 तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे, और वैसे भी अपडेट के मामले में realme का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, तो आप समय से हर नए अपडेट की उम्मीद कर सकते हैं।
लेकिन वहीँ realme 13 Pro ढेरों एड्स यानि विज्ञापनों और रेकमेंडेड विकल्पों के साथ आता है, जिसमें Glance भी शामिल है और ये फ़ोन को सेटअप करने के साथ ही ऑन हो जाता है। हालांकि आप इसे बंद कर सकते हैं, लेकिन ये काफी परेशान करता है।
इसके अलावा इसमें ढेर सारा ब्लॉटवेयर भी है। आपको इस फ़ोन में कुल 62 प्री-इन्सटाल्ड ऐप्स मिलती हैं, जिनमें Hot Apps, Hot Games, App Market, Facebook, Finshell Pay, और भी कई शामिल हैं। हालांकि इसमें अच्छा ये है कि आप इनमें से अधिकांश को अनइन्स्टॉल कर सकते हैं।
हर बार जब आप Google Play Store या किसी और जगह से कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो उसका एक सिक्योरिटी स्कैन होता है। अच्छी बात ये है कि कम-से-कम इस स्क्रीन पर कोई विज्ञापन नहीं आता, लेकिन मुझे लगता है कि Google Play Store के ऐप्स को इतना स्कैन करने की ज़रूरत नहीं है।
इसके अलावा realme 13 Pro पर सॉफ्टवेयर का अनुभव अच्छा है। एनीमेशन में कोई रुकावट नहीं दिखती, और इंटरफ़ेस काफी तेज़ी से रेस्पॉन्स करता है। यहां कई AI फ़ीचर भी हैं, जैसे – Smart Sensing, AI Smart Loop, AI Screen Recognition, AI Eraser, AI Ultra Clarity फ़ीचर, इत्यादि, जो इस अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।
अन्य realme फोनों की ही तरह, realme 13 Pro में भी डिफ़ॉल्ट में Google Dialer ही है। अगर आप बदलना चाहते हैं तो ColorOS/realme UI/OxygenOS के लिए बानी ODialer ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं, दरअसल ये डायल और कॉल का थोड़ा बेहतर अनुभव देती है। realme 13 Pro पर हप्टिक्स भी काफी अच्छे हैं।
Realme 13 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस
realme 13 Pro ओक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 2 पर काम करता है, ये एक 4 nm TSMC प्रोसेस पर डिज़ाइन किया गया चिप है। इस चिपसेट में 4 x Cortex-A78 कोर है, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz और 4x Cortex-A55 कोर हैं, जो 1.95 GHz की स्पीड पर क्लॉक्ड हैं।
ग्राफ़िक्स के लिए यहाँ Adreno 710 GPU है। फ़ोन में 12 GB तक की LPDDR4X रैम और 512 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है, साथ में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2,और 9 5G बैंडों का सपोर्ट भी है। इसके बेस मॉडल में 8 GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज है।
सिंथेटिक बेंचमार्क
इसकी परफॉरमेंस को जांचने के लिए, मैंने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किये हैं। AnTuTu v10 पर realme 13 Pro का स्कोर 677,049 पॉइंट्स है। वहीँ Geekbench 6 में इसका सिंगल कोर स्कोर 967 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 2,779 पॉइंट्स है।
ग्राफ़िक्स के लिए, हमने 3DMark Wild Life Extreme टेस्ट किया, जिसके नतीजे में इसका स्कोर 4.8 एवरेज FPS के साथ 802 रहा। इस पर 20 मिनट के CPU थ्रॉटलिंग टेस्ट के दौरान इसका परफॉरमेंस 77% पर थ्रॉटल हुआ, जिसके साथ इसका GIPS स्कोर 264,496 पॉइंट्स था।
स्टोरेज टेस्ट के दौरान इसमें UFS 3.1 की पुष्टि हो गयी और AnTuTu स्टोरेज टेस्ट में इसका स्कोर 85,691 रहा, जिसमें रैंडम रीड स्पीड 660 MBps और रैंडम राइट स्पीड 453 MBps सामने आयी। कुल मिलकर, ये बेंचमार्क के नतीजे अच्छे हैं।
Benchmark | Score |
AnTuTu v10 | 677,049 |
Geekbench 6 | Single-Core: 967, Multi-Core: 2,779 |
3DMark Wild Life Extreme | 802 |
CPU Throttling Test | 77% (Average GIPS: 264,496) |
AnTuTu Storage Test | 85,691 (Read: 660 MBps, Write: 453 MBps) |
गेमिंग
गेमिंग परफॉरमेंस अच्छी है। Asphalt 9 इस पर डिफ़ॉल्ट मोड में 24.8 एवरेज FPS पर चलता है, जो परफॉरमेंस मोड में 27.6 तक जाता है।
BGMI में Smooth + Extreme सेटिंग्स में इसने 54.08 FPS का एवरेज दिया। HDR + Extreme सेटिंग्स में इसका एवरेज 47.4 FPS था और Ultra HDR + Ultra सेटिंग्स में इसका एवरेज 33.2 FPS रहा।
Call of Duty के लिए, High + Very High सेटिंग्स में इसका एवरेज FPS 52 रहा।
Game | Settings | Average FPS |
Asphalt 9 | Default Graphics | 24.8 |
Performance | 27.6 | |
BGMI | Smooth + Extreme | 54.08 |
HDR + Extreme | 47.4 | |
Ultra HDR + Ultra | 33.2 | |
Call of Duty | High + Very High | 52 |
कुल मिलाकर, realme 13 Pro रोज़ मर्रा के कामों में काफी अच्छी और स्मूथ परफॉरमेंस देता है और मल्टी-टास्किंग को काफी अच्छे से करने में सक्षम है। इसकी कैमरा ऐप में थोड़ी रुकावट है, लेकिन यहां ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ कभी कभी आने वाले जिटर को कम किया जा सकता है। कुल मिलाकर इस कीमत पर फ़ोन की परफॉरमेंस आपको निराश नहीं करती।
Realme 13 Pro रिव्यु: कैमरा
अब बात करते हैं कैमरा की, realme 13 Pro में 50 MP का Sony LYT-600 सेंसर है। यही सेंसर Pro+ वैरिएंट में पेरिस्कोप लेंस भी इस्तेमाल हुआ है। Realme 13 Pro की कैमरा स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं –
- मुख्य: 50 MP Sony LYT-600 1/1.95” f/1.88 OIS 26 mm (35 mm equivalent)
- अल्ट्रा वाइड: 8 MP SmartSens SC820SC 1/4” f/2.2 16 mm (35 mm equivalent)
- फ्रंट: 32 MP Sony IMX615 1/2.4” f/2.45 21 mm (35 mm equivalent)
- वीडियो: Main—4K 30 fps, 1080p 120/60/30 fps, 720p 240/120/60/30 fps; अल्ट्रा-वाइड —1080p 30 fps; Front—4K/1080p/720p 30 fps
निराशाजनक ये है कि कंपनी ने Realme 12 Pro के मुकाबले इसमें से 32 MP का टेलीफ़ोटो ज़ूम सेंसर हटा दिया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि जिन्हें टेलीफ़ोटो लेंस चाहिए वो अब भी realme 12 Pro या 12 Pro+ को ही खरीद सकते हैं।
मुख्य कैमरा
realme 13 Pro में 50 MP Sony LYT-600 सेंसर हिअ, जो 1/1.95” साइज़ और f/1.88 अपर्चर के साथ आएगा। इसमें OIS, EIS सपोर्ट भी है। अच्छी रौशनी में ये कैमरा अच्छा काम करता है।
इसमें HDR का प्रभाव भी अच्छा है, परछाईं या छाया बहुत से कैप्चर हो पाती है, हालांकि कुछ तस्वीरों में हाईलाइट या ज़्यादा रौशनी वाली जगह को ये थोड़ा ओवरएक्सपोज़ कर देता है। शार्पनेस भी अच्छी है, लेकिन कई बार इसके कारण चीज़ें थोड़ी प्राकृतिक नहीं लगतीं।
इससे पोर्ट्रेट अच्छे आते हैं, लेकिन कई बार एज डिटेक्शन और स्किन टोन बहुत अच्छे या थोड़ा ऊपर-नीचे हो जाते हैं। कुछ मुश्किल सीनों में जैसे पेड़ों और उनकी शाखाओं में रंगों का फेरबदल दिखता है, जो कि अच्छी बात नहीं है।
इससे 20x डिजिटल ज़ूम में फोटो लेने की बात करें तो ये इस कैमरा की ख़ासियत बिल्कुल नहीं है, इससे नतीजों में कमियाँ दिखती हैं। हालांकि HYPERIMAGE+ यहां इन तस्वीरों में थोड़ा सुधार कर पाता है, लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं।
कॉन्ट्रास्ट अच्छा है, विभिन्न परिस्थितियों में भी रंग फोटो में अच्छे आते हैं। ये वाइब्रेंट और प्राकृतिक लगते हैं, लेकिन ओवर-शार्पेनिंग की थोड़ी समस्या हो सकती है।
शटर स्पीड पर थोड़ा काम किया जा सकता है, जिससे सब्जेक्ट को और बेहतर तरीके से फोटो में उतारा जाए और ब्लर कम हो जाए। 2x ज़ूम में भी तस्वीरों में सुधार की ज़रुरत है, ये तस्वीरें काफी नॉइज़ और कम डिटेल के साथ नज़र आती हैं। और यही वो जगह है जहां डेडिकेटेड टेलीफ़ोटो कैमरा काम आता है, जो इस फ़ोन में अब नहीं है।
लो-लाइट में भी परफॉरमेंस में गिरावट दिखती है। हालांकि यहां भी HDR का इफ़ेक्ट अच्छा है, लेकिन नॉइज़ और ओवर शार्पेनिंग को लो-लाइट फोटो में साफ़ देखा जा सकता है। वहीँ हाईलाइट इनमें भी थोड़ी ज़्यादा ब्राइट नज़र आती हैं, जिससे फोटो थोड़ी नकली लगने लगती है।
अल्ट्रा-वाइड
इसका 8 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिन के समय में अच्छी डिटेल के साथ तस्वीरें क्लिक करता है। हालांकि HDR, रंगों और एक्सपोज़र को लेकर ये प्राइमरी कैमरा से अलग है।
फ्रंट कैमरा
इसका 32 MP का फ्रंट कैमरा अच्छी सेल्फी डिलीवर करने में सक्षम है, जिनमें स्किन टोन लगभग सही आती है और HDR भी ठीक है। हालांकि फेस डिटेल थोड़ी सॉफ्ट दिखती हैं, लेकिन पोर्ट्रेट शॉट्स की एज डिटेक्शन यहां भी प्राइमरी सेंसर जैसी ही है। ये कैमरा भी आपको 0.8x और 1x डिजिटल ज़ूम के साथ फोटो लेने का मौका देता है, जिसमें आप ग्रुप सेल्फी ले सकते हैं। वहीँ लो-लाइट में भी सेल्फी अछती आती हैं, लेकिन इनमें थोड़ी नॉइज़ होती है और चेहरा थोड़ा ज़्यादा ब्राइट लगता है।
वीडियो
realme 13 Pro के प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा, दोनों से आप 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, लेकिन अल्ट्रा-वाइड कैमरा से केवल फुल एचडी में वीडियो शूट कर पाएंगे। मुख्य कैमरा में आपको फुल 60fps और 30fps पर 1080p में वीडियो शूट करने का विकल्प भी मिलता है। बेस्ट स्टेबिलिटी के लिए हम आपको 1080p 60fps मोड इस्तेमाल करने की सलाह देंगे, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट भी है।
इससे जो वीडियो हमने बनायी हैं, वो ज़्यादातर स्टेबल हैं, ख़ासतौर से 1080p60 मोड में, जिनमें Ultra Steady ऑन था। हालांकि 4K वीडियो में स्टेबिलिटी उतनी अच्छी नहीं है और आपको कुछ जिटर भी वीडियो में नज़र आएंगे, ख़ासतौर से लो-लाइट में की गयी वीडियो रिकॉर्डिंग में। सेल्फी सेंसर से भी इसका परिणाम कुछ ऐसा ही है।
Realme 13 Pro रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग
realme 13 Pro में 5,200 mAh की बैटरी है, जो 45W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। realme के अनुसार ये बैटरी 3-4 साल बाद भी अच्छी क्षमता को बनाये रखने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गयी है। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है।
मेरे इस्तेमाल के दौरान इसके साथ आने वाले 45W के चार्जर से इस बड़ी बैटरी को चार्ज होने में एक घंटे से थोड़ा ज़्यादा ही समय लगता है। निराशाजनक ये है कि यहां 18W से ऊपर कोई PD और PPS चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग भी यहां इससे कुछ धीमी ही है जो हमें realme 12 Pro में देखने को मिली।
वास्तविक रूप में इस्तेमाल करने की बात करें तो, ये बैटरी सिंगल चार्ज में लगभग 7-8 घंटे का स्क्रीन टाइम देती है। मेरी रोज़ की एक्टिविटी में ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया ऐप्स स्क्रॉल करना, वीडियो देखना, डॉक्यूमेंट लिखना, BGMI और Clash of Clans जैसे मोबाइल गेम खेलना शामिल है।
हालांकि यहाँ ये बात महत्वपूर्ण है कि आप फ़ोन को कितना और किस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा है, मगर चार्जिंग स्पीड नहीं।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Realme 13 Pro खरीदना चाहिए ?
Smartprix रेटिंग: 7.5/10
डिज़ाइन और बिल्ड: 8/10
डिस्प्ले और स्पीकर: 8/10
सॉफ्टवेयर और हप्टिक्स: 7/10
परफॉरमेंस: 7/10
कैमरा: 7.5/10
बैटरी लाइफ और चार्जिंग : 7.5/10
realme 13 Pro एक बड़ी बैटरी, पावरफुल चिपसेट, तेज़ स्टोरेज , AI फ़ीचर और बेहतर डिस्प्ले के साथ एक अच्छा पैकेज है। इसका 12 Pro के मुकाबले अच्छा प्राइमरी सेंसर भी इसे खरीदने का एक और कारण बन सकता है। बैंक ऑफरों के साथ ₹23,999 की कीमत पर ये फ़ोन एक अच्छी डील है, अगर आपको टेलीफ़ोटो लेंस नहीं चाहिए।
वैसे, अगर इस realme फ़ोन में टेलीफ़ोटो लेंस और होता, तो ये इस बजट में एक बेहद शानदार विकल्प बन सकता था। हालांकि अब भी realme 13 Pro एक अच्छा विकल्प है। फ़ोन में ब्लोटवेयर बहुत ज़्यादा है, लेकिन उसे आप हटा सकते हैं। इसके अलावा फ़ास्ट चार्जिंग और PD सपोर्ट जैसी चीज़ों में सुधार करके कंपनी इसे थोड़ा और बेहतर बना सकती थी।
अगर आप टेलीफ़ोटो लेंस और फ़ास्ट चार्जिंग चाहते हैं तो realme 12 Pro/Pro+ की तरफ जा सकते हैं, लेकिन अगर ये आपकी प्राथमिकताएं नहीं हैं तो AI फीचरों के साथ realme 13 Pro एक अच्छा फ़ोन है। हालांकि इसके बाज़ार में कई बेहतरीन विककप भी हैं जैसे – OnePlus Nord CE 4, Nothing Phone (2a), iQOO Z9s Pro, और realme 12 Pro+, इन्हें भी आप इस बजट में देख सकते हैं।