CMF Phone 1 रिव्यु: 15,000 के बजट में धूम मचाने को तैयार ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Nothing की सब-ब्रैंड CMF (Colour Material Finish) ने अपने पहले ही फ़ोन, CMF Phone 1 से भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में हलचल मचा दी है। ख़ासतौर से बजट फोन खरीदने वालों के लिए बनाया गया ये फ़ोन, देखने में काफी आकर्षक है और इसकी कीमत भी किफायती है। लेकिन क्या इस फ़ोन का डिज़ाइन ही अच्छा है या ये बाकी कम दाम वाले फोनों से बेहतर फ़ीचर भी ऑफर करता है ? आइये इन सभी सवालों का जवाब हमारे CMF Phone 1 रिव्यु में आप विस्तार से जान सकते हैं।

Nothing CMF Phone 1 रिव्यु खूबियाँ और कमियां

खूबियाँ

  • भरोसेमंद परफॉरमेंस
  • सबसे अनोखा कस्टमाइज़ किया जाने वाला डिज़ाइन
  • आसान और साफ़ UI
  • अच्छा प्राइमरी कैमरा
  • अच्छी बैटरी लाइफ और फ़ास्ट चार्जिंग

कमियां

  • NFC नहीं है
  • eSIM सपोर्ट नहीं है
  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
  • IP रेटिंग बहुत अच्छी नहीं है

CMF Phone 1 रिव्यु - डिज़ाइन और बिल्ड

CMF Phone 1 का डिज़ाइन काफी बेहतरीन है, खासकर रियर पैनल की तरफ से। इसमें लगे स्टेनलेस स्टील के स्क्रू इसे एक अनोखा लुक देते हैं और ये स्क्रू सिर्फ देखने के लिए नहीं हैं, इन्हीं से आप रियर पैनल को हटा सकते हैं। हालांकि इसमें Nothing ब्रैंड वाला ग्लिफ इंटरफ़ेस (Glyph Interface) यानि रियर पैनल पर लाइटिंग स्ट्रिप्स नहीं है, लेकिन फिर भी CMF Phone 1 ने यहां काफी कम बजट में एक अलग डिजाइन देने की कोशिश की है और पीछे का बदला जा सकने वाला कवर इसे वाकई बाकियों से अलग से बनाता है।

इसका लैदर फिनिश वाला रियर पैनल स्क्रू के साथ सुरक्षित है और ये स्क्रू भी डिज़ाइन में एक अच्छा एलिमेंट जोड़ते हैं। नीचे की तरफ रियर पैनल वाले रंग में ही ब्रैंड का नाम गुदा हुआ है। इस बैक पैनल पर सिम इजेक्टर ट्रे और एक रोटेटिंग व्हील की मदद से आप किकस्टैंड, कार्ड होल्डर और लैनयार्ड जैसी चीज़ें भी लगा सकते हैं। ये एक्सेसरी भी कंपनी की तरफ स्टाइलिश रंगों में उपलब्ध हैं, हालांकि इनमें प्रत्येक के लिए आपको अलग से 799 रुपए और खर्च करने होंगे। भारत में इस फ़ोन के लिए नारंगी (Orange), हल्के हरे (Light Green), और नीले रंग के बैक पैनल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 1,499 रुपए है। इनमें नीले और नारंगी रंग के रियर पैनल पर लैदर फिनिश मिलती है और इसीलिए ये साधारण पैनल के मुकाबले 1mm मोटे भी हैं।

इन दोनों के अलावा हल्के हरे और काले रंग के रियर पैनलों पर टेक्सचर के साथ प्लास्टिक फिनिश मिलती है। दोनों ही स्टाइल के साथ फ़ोन पर अच्छी पकड़ मिलती है और दोनों पर धूल और फिंगरप्रिंट (उँगलियों के निशान) आसानी से नहीं लगते, लेकिन स्क्रू का डिज़ाइन ऐसा है, जिसमें धूल मिट्टी जमा होने की काफी सम्भावना है। रियर पैनल पर सबसे ख़ास फ़ीचर है – एक गोल आकार का “ऐक्सेसरी पॉइंट”, जिसके साथ आप इस फ़ोन से अलग-अलग सामान जैसे लैनयार्ड (एक लटकन), स्टैंड और कार्ड केस जोड़ पाएंगे। इसमें कार्ड केस में आसानी से अलग हो जाने वाली चुम्बक है, जिसकी सहायता से इसे पैनल पर चिपकाया जा सकता है।

CMF Phone 1 का डिज़ाइन प्लास्टिक या लैदर फिनिश वाले रियर पैनल और उसमें मेटल कैमरा मॉड्यूल से बना है। वहीँ सामने की तरफ इसमें ग्लास है। फ़ोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ हल्की फुल्की पानी की छींटों से सुरक्षित है और ये काफी मज़बूत भी है। फ़ोन में काफी अच्छे से कर्व्ड एज दिए हैं, और एक अनोखा कंट्रोल लेआउट है, साथ में बायीं साइड पर वॉल्यूम बटन और दायीं तरफ पावर बटन हैं।

ये पढ़ें: बेहतरीन Whirlpool फुल आटोमेटिक वाशिंग मशीन जो 2024 में भारत में उपलब्ध हैं

इसके अलावा निचली एज पर स्पीकर, माइक्रोफोन, टाइप-सी पोर्ट और एक हाइब्रिड सिम ट्रे है, जिसमें आप दो सिम या एक सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो तेज़ी से काम करता है।

CMF Phone 1 रिव्यु: डिस्प्ले

CMF Phone 1 में 6.67-इंच की फुल एचडी+ LTPS AMOLED डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, और 395 PPI पिक्सल डेन्सिटी के साथ आती है। ये एक 8-नित कलर पैनल है, जिसमें ऊपर बीच में एक सेल्फी सेंसर के लिए कटआउट मौजूद है। इसकी 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट आपको 60Hz और 120Hz के बीच स्विच करने का अवसर देती है, साथ में 240Hz टच सैंपलिंग रेट भी है, इनके साथ गेमिंग और स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ रहते हैं। ये HDR 10+ सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे Youtube जैसे कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्वॉलिटी का अनुभव काफी बेहतर होता है। इन सबके के अलावा इस स्क्रीन में 700 निट्स (टिपिकल) और HDR कंटेंट के लिए 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे एक अच्छा अनुभव मिल सके।

इसमें आपको बजट के अनुसार अच्छी डिस्प्ले क्वॉलिटी मिल रही है। बाहरी रौशनी में स्क्रीन आराम से नज़र आती है, हालांकि सीधे धूप के नीचे कुछ भी देखना या पढ़ना थोड़ा मुश्किल तो है। कलर कैलिब्रेशन भी थोड़े बूस्ट किये हुए हैं, लेकिन रंग अच्छे दिखते हैं और कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है। इसकी 120Hz रिफ्रेश रेट फ़ोन की UI और सपोर्टेड ऐप्स पर स्मूथली काम करती है। यहां आपको केवल Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिला है, जिसके साथ Netflix या अन्य OTT प्लेटफार्म पर आपको HD कंटेंट देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें MEMC और DC डिमिंग तो नहीं है, लेकिन यहां 960Hz PWM डिमिंग है।

CMF Phone 1 रिव्यु - कैमरा

CMF Phone 1 में 50MP प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। वहीँ सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा पंच-होल कटआउट में दिया गया है। हालांकि स्पेसिफिकेशन के अनुसार ये इस बजट में साधारण लग सकता है, लेकिन CMF Phone 1 की बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस वाकई इसे दूसरों से एक कदम आगे रखती है, ख़ासतौर से अच्छी रौशनी की परिस्थिति में। लेकिन क्लिक करने के बाद इसकी प्रोसेसिंग थोड़ी धीमी है।

दिन के समय में इसका 50MP का प्राइमरी सेंसर (डिफ़ॉल्ट 12.5MP पिक्सल बिनिंग रेज़ॉल्यूशन) काफी अच्छे फोटो लेता है, जिनमें रंग अच्छे नज़र आते हैं, कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है और डायनामिक रेंज भी। हालांकि काफी नज़दीक से देखें तो, डिटेल उतनी शार्प नहीं हैं। ये कैमरा व्यक्ति को अच्छे से कैप्चर करता है, जिसमें उसकी स्किन टोन प्राकृतिक ही रहती है और पोर्टेट शॉट भी काफी अच्छे आते हैं, जिसमें बैकग्राउंड काफी सफाई से ब्लर किया दिखता है, हालांकि कभी कभी सब्जेक्ट डिटेक्शन के मामले में थोड़ी गड़बड़ हो जाती है। इसका AI Vivid मोड तस्वीरों में कॉन्ट्रास्ट और कलर सैचुरेशन को बेहतर करता है, जिससे एक जीवंत लुक मिल सके।

इसमें 50MP मोड भी है, फुल 50MP रेज़ॉल्यूशन में फोटो लेने से कोई ख़ास डिटेल नहीं बढ़ती, केवल अपस्केलिंग (अपस्केलिंग का मतलब है किसी तस्वीर की क्वॉलिटी कम किये बिना, उसका साइज़ बढ़ाना) की हुई लगती है। इसमें कोई टेलीफ़ोटो सेंसर नहीं है, लेकिन आप फिर भी 2x ज़ूम में फोटो ले सकते हैं, मगर इसका नतीजा होता है, थोड़ी सॉफ्ट और धुँधली तस्वीरें, हालांकि रंग और कॉन्ट्रास्ट वैसे ही बने रहते हैं, जैसे 1x (नार्मल) मोड में रहते हैं।

लो-लाइट या शाम के समय की परिस्थितियों में भी ये कैमरा अच्छी डिटेल, कम नॉइज़ और प्राकृतिक रंगों के साथ अच्छी तस्वीर निकालता है। यहां पर HDR स्टैकिंग इन फोटो के अँधेरे एरिया और हाईलाइट को बिना सब्जेक्ट पर रौशनी बढ़ाए, थोड़ा बेहतर करती है। वहीँ नाईट मोड को हटाकर जहां इन फोटोज़ में तस्वीर थोड़ी साफ़ होती है, वहीँ रौशनी और कम हो जाती है।

ये पढ़ें: 2024 में उपलब्ध NVIDIA GeForce RTX 3080 लैपटॉपों की सूची

CMF Phone 1 रिव्यु - परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

CMF Phone 1 में Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो Android 14 पर आधारित है। ये इस कीमत पर आने वाले अन्य फोनों के मुकाबले कम प्री-इन्स्टॉल्ड ऐप्स के साथ एक साफ़ और सादा अनुभव देता है। यूज़र्स यहां Android के Material UI और NothingOS के थीम के बीच स्विच कर सकते हैं। इसमें NothingOS में आपको एक अलग और अनोखा ब्लैक एंड वाइट UI का अनुभव मिलता है। फ़ोन में Nothing Icon Pack पहले से नहीं है, लेकिन इसे Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने यहां 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।

फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है। इसमें 4 x 2.5 GHz Cortex-A78और 4x 2.0 GHz Cortex-A55 कोरों के साथ ओक्टा कोर सेटअप है। साथ ही Mali-G615 GPU भी और ये चिप 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज, ये दो कॉन्फ़िगरेशन मिलेंगे। यहां आप रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ा सकते हैं और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ स्टोरेज 2TB तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि जब हमने इस नए चिपसेट पर बेंचमार्क टेस्ट किये तो, ये Dimensity 7200 के AnTuTu और Geekbench स्कोरों से पीछे रह गया।

CMF Phone 1 में मौजूद लिक्विड कूलिंग सिस्टम, जिसमें हीट पाइप और ग्रेफाइट शीट हैं, के साथ ये फ़ोन की गर्मी को आसानी से संभाल सकता है। फोन का प्रोसेसर ज़्यादा गर्म नहीं होता, जिससे परफॉरमेंस जल्दी थ्रोटल नहीं होती या धीमी नहीं होती। फोन छूने पर ये काफी हल्का गर्म लगता है, जो कि साधारण बात है। ये रोज़ के कामों को और गेमिंग को स्मूथली चला पाता है और हमारे इस्तेमाल के दौरान कोई ऐप नहीं अटकी न क्रैश हुई। यहां तक कि HDR ग्राफ़िक्स और अल्ट्रा फ्रेम रेट के साथ हमार BGMI का अनुभव भी इस पर अच्छा रहा और एवरेज 37.06 FPS के साथ इसने इस बजट के कई प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया।

CMF Phone 1 रिव्यु: बैटरी और चार्जिंग

CMF Phone 1 में 5000mAh की बैटरी है, जो कि Nothing Phone 2a के बराबर ही है। इसके ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ, ये हैवी यूसेज और 5G कनेक्टिविटी के बाद भी एक दिन आराम से चलती है और अगर आप केवल कॉलिंग, चैटिंग और थोड़ी बहुत सोशल मीडिया सर्फिंग करते हैं, तो ये दिन तक तक भी जा सकती है। मेरे Wi-Fi और कभी कभी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5G पर इसे चलाने के बाद मुझे इसमें 6 से 7 घंटे का स्क्रीन टाइम मिला।

फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा। Nothing के चार्जर से ये फ़ोन 0 से 50% तक मात्र 20 मिनटों में चार्ज हो जाता है और 100% तक आने में इसे एक घंटे का समय लगता है। लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको CMF Phone 1 5G खरीदना चाहिए?

Smartprix रेटिंग: 8/10

डिज़ाइन और बिल्ड :

Dispडिस्प्ले और स्पीकर

सॉफ्टवेयर

परफॉरमेंस

कैमरा

बैटरी और चार्जिंग

8.2/10

7.7/10

8/10

8/10

7.5/10

8/10

CMF Phone 1 की शुरूआती कीमत 15,999 रुपए है, जिसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वर्ज़न मिलता है, वहीँ टॉप-एन्ड मॉडल 8GB रैम के साथ 17,999 रुपए का है। ये फ़ोन एक अनोखे और नए डिज़ाइन और इससे जुड़ने वाली एक्सेसरी के साथ बाज़ार में सबसे अलग है। MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलने वाला ये फ़ोन एक स्मूथ परफॉरमेंस और एक साफ़ सुथरी UI के साथ एक अच्छा और यूज़र फ्रेंडली अनुभव भी देता है। लेकिन वहीँ इसमें सुरक्षा के लिए सबसे हल्की रेटिंग है, स्पीकर भी एवरेज है और और इसके साथ चार्जर भी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर ये चीज़ें आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं हैं, तो CMF Phone 1 आपके लिए एक बहुत अच्छी चॉइस है। हालांकि जिनके लिए बेहतर कैमरा, अच्छा स्पीकर और फ़ास्ट चार्जिंग महत्वपूर्ण हैं, वो Realme P1 को चुन सकते हैं।

जुलाई 2024 में सबसे पहल समीक्षा की।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageक्या Realme ने फिर से iPhone की नकल की? बजट फोन में जुड़ेगा ये प्रीमियम फीचर

Realme ने अपने आने वाले स्मार्टफोनों के लिए एक नए बटन की घोषणा की है। इसे कंपनी ने Solid State Camera Control button का नाम दिया है, लेकिन असल में ये बिल्कुल नए iPhone 16 सीरीज़ में आने वाले Camera Control बटन जैसा ही है। अब iPhone 16 की तरह आने वाले realme फोनों में …

ImageNothing CMF Phone 1 फ्रंट इमेज लीक हुई; स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी शामिल

Nothing का सब ब्रांड CMF अपना पहला फ़ोन CMF Phone 1 8 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले फ़ोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक रिमूवेबल वर्किंग स्क्रू और फिर कैमरा सेटअप की इमेजेज लीक हुई थी, और अब एक टिपस्टर द्वारा Nothing CMF Phone 1 फ्रंट …

Image30,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन – 2023

भारत में अब लगभग 100 से ज़्यादा शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है। वहीँ स्मार्टफोन कंपनियां भी 5G नेटवर्क आने के पहले से ही लगातार अपने बेहतरीन 5G स्मार्टफोनों को पेश करती आ रही हैं। भारत में भी अगर हम 2022 साल को देखें तो मिड-रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोनों की परिभाषा बदली …

ImageCMF Phone 1 रिव्यु: 15,000 के बजट में धूम मचाने को तैयार ?

Nothing की सब-ब्रैंड CMF (Colour Material Finish) ने अपने पहले ही फ़ोन, CMF Phone 1 से भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में हलचल मचा दी है। ख़ासतौर से बजट फोन खरीदने वालों के लिए बनाया गया ये फ़ोन, देखने में काफी आकर्षक है और इसकी कीमत भी किफायती है। लेकिन क्या इस फ़ोन का डिज़ाइन ही अच्छा …

ImageCMF Phone 1 Vs. OnePlus Nord CE4 Lite: 20,000 में कौन है बेहतर ?

OnePlus ने जून 2024 के आखिर में ही Nord CE4 Lite को भारत में लॉन्च किया और अब Nothing सब-ब्रैंड CMF के इसी बजट में अपना पहला फ़ोन – CMF Phone 1 भारतीय बाज़ार में उतारा है। दोनों ही स्मार्टफोन 20,000 के बजट में आये हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशनों में काफी अंतर है। एक जहां आपको …

Discuss

Be the first to leave a comment.