Realme 10 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन पेश करने के बाद अब कंपनी इसमें Pro वैरिएंट लाने को तैयार है। 17 नवंबर 2022 को कंपनी चीन में Realme 10 Pro सीरीज़ में दो स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले इनके डिज़ाइन को काफी टीज़ किया जा रहा है और साथ ही इंटरनेट पर लगातारर इनके फीचरों और कीमतों को लेकर भी खबरें आ रही हैं। तो आप यहां लॉन्च से पहले ही इनके डिज़ाइन और फीचरों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।
ये पढ़ें: Realme 10 5G लॉन्च हुआ, लेकिन क्या 5G सपोर्ट देकर बाकी फीचरों में कटौती कर रही है कंपनी ?
Realme 10 Pro सीरीज़
Realme 10 Pro की जो तस्वीरें टीज़ की गयी हैं, उनमें फ़ोन का फ्लैट फ्रेम डिज़ाइन और कर्व्ड डिस्प्ले नज़र आ रही है। इन दोनों स्मार्टफोनों में रियर कैमरे काफी बड़े नज़र आ रहे हैं। इनमें 10 Pro में ड्यूल रियर सेंसर आएंगे, जबकि Pro Plus वैरिएंट में तीन रियर सेंसर मिलेंगे। साथ ही इनमें रियर पैनल आपको ग्रेडिएंट फिनिश के साथ मिलेंगे, जैसे Realme 9 Pro सीरीज़ में हैं।
Realme 10 Pro सीरीज़ स्पेसिफिकेशन
सामने आयी रिपोर्ट बताती हैं कि Realme 10 Pro में 6.78-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है और उसमें बीच में पंच-होल कटआउट मौजूद है। आसार हैं कि ये भी 9 Pro की तरह इसमें भी 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन डिस्प्ले LCD होगी या AMOLED, ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता। इस स्मार्टफोन में कंपनी Snapdragon 695 चिपसेट और Android 13 सॉफ्टवेयर दे सकती है। साथ ही इसमें 50+2 MP के ड्यूल रियर कैमरा और 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आ सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ, Realme 10 Pro सीरीज़ के हाई एन्ड फ़ोन Pro Plus में 6.7-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले और साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट व 2160Hz PWM डिम्मिंग आएगी। इसमें आपको MediaTek का नया चिपसेट Dimensity 1080 और Android 13 के साथ realmeUI 3.0 नज़र आएंगे। साथ ही इसमें 108MP मुख्य रियर सेंसर के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 2MP का मैक्रो सेंसर हो सकता है। सामने की तरफ इसमें भी 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा आएगा।
बैटरी की बात करें तो, इन दोनों स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी आएगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
Realme 10 Pro series की कीमतों की चर्चा भी बाज़ार में हो रही है, सूत्र कहते हैं कि Pro मॉडल की कीमत लगभग ¥1,500 (लगभग 17,200 रूपए) और Realme 10 Pro Plus की कीमत लगभग ¥2,000 (लगभग 22,900 रूपए) से शुरू हो सकती है।