Poco X5 Pro रिव्यु : क्या 25000 रूपए में गेमिंग के लिए एक बेहतर फोन है POCO X5 Pro ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

POCO भारत में X5 Pro 5G के लॉन्च के साथ, एक किफायती बजट फ़ोन की लिस्ट में शामिल हो गया है। POCO X5 Pro स्मार्टफोन, Poco X4 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेहतर चिपसेट, 5G सपोर्ट और 108MP एलईडी कैमरा सिस्टम सहित कई अपग्रेड हुए हैं। इन सभी के साथ, POCO X5 Pro की कीमत में थोड़ी वृद्धि भी की गयी है। हमनें कई दिनों तक इस फोन को इस्तेमाल किया और इसे कैमरा, परफॉरमेंस और डिस्प्ले सहित कई पैमानों पर परखा, जिसके बारे में हम अपने इस रिव्यु में विस्तार से बात करेंगे। चलिए शुरू करते हैं।

आइये चलते हैं…

Poco X5 Pro अनबॉक्सिंग : क्या है बॉक्स के अंदर

Poco X5 Pro के बॉक्स में सभी संभावित सामग्री प्राप्त हुई हैं:-

  • फोन की सुरक्षा के लिए एक फोन केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर
  • 67W का फ्लैश चार्जर
  • डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी केबल
  • सिम इजेक्टर पिन और अन्य डॉक्यूमेंट

Poco X5 Pro स्पेक्स और भारत में इसकी कीमत

डिवाइस Poco X5 Pro
ओएसAndroid 12 के साथ MIUI 14
डिस्प्ले6.-67 इंच AMOLED डिस्प्ले
रेज़ॉल्यूशन1080 x 2400 पिक्सल
रिफ्रेश रेट120Hz का रिफ्रेश रेट
माप76.03 x 162.91 x 7.9 mm
वज़न181g
बैटरी5,000mAh
प्रोसेसरSnapdragon 778 CPU
रैम6GB/8GB
स्टोरेज128GB/256GB
रियर कैमरे108MP वाइड, 8MP अल्ट्रावॉइड, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा16MP (f/2.2)
पोर्ट USB-C
बायोमेट्रिक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशियल facial रिकग्निशन
पानी और धूल से संरक्षण IP52
UWB नहीं
वायरलेस चार्जिंग हाँ नहीं
वायरलेस 5G mmWave / sub-6GHz, LTE, Wi-Fi 6E (6Ghz), ब्लूटूथ 5.2
शुरूआती कीमत ₹22,999/ ₹24,999

यह भी पढ़े :-स्मार्टफोन की लत से इस महिला को हुआ ‘स्मार्टफोन विज़न सिंड्रोम’, इस अंधेपन से बचने के डॉक्टर ने बताये ये उपाय

Poco X5 Pro रिव्यु : डिज़ाइन

Poco ने इस बार नए POCO X-सीरीज स्मार्टफोन में कुछ बदलाव किए हैं। Poco X5 Pro में अपने प्रेडिसेसर की तरह ही फ्लैट किनारे और स्क्रीन के केंद्र में पंच-होल है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित भी है। X5 प्रो 5G में पतले बेजल्स है, जो फोन के डिज़ाइन के आकर्षण को बढ़ाने में अपना सहयोग बखूबी देते हैं।

हालाँकि, फोन के बैक पैनल पर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं, जो कि POCO X4 Pro से एकदम अलग हैं। फोन का रियर पैनल और साइड फ्रेम पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है। कंपनी ने फोन के बैक पैनल को ग्लास फिनिश दिया है, जिससे उस पर उँगलियों के निशान नहीं बने रहेंगे। X5 pro का कैमरा डिज़ाइन आयताकार का है और यह सतह से थोड़ा उठा हुआ भी है, साथ ही फोन के बैक पैनल को चमकदार बनाया गया है, जो POCO ब्रांडिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन के तीन में से दो रियर कैमरे, कैमरा आइलैंड से थोड़े आगे की तरफ निकले हुए हैं, जिससे सपाट सतह पर रखने पर फोन डगमगाने लगता है। हालाँकि, यदि आप स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले केस (फ़ोन कवर) का इस्तेमाल करेंगे तो यह समस्या अपने आप ही सुलझ जाएगी।

Poco X5 Pro के दाएँ हिस्से पर एक पावर बटन और एक वॉल्यूम रॉकर है। वहीं इसके बाएँ हिस्से को Poco X4 Pro की तरह खाली रखा गया है। फोन की ऊपरी एज पर IR ब्लास्टर, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक नॉइज़ कैंसलेशन माइक्रोफोन है। इसके साथ ही फ़ोन के निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल, एक प्राइमरी माइक्रोफोन, एक सिम इजेक्टर ट्रे और एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।

स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक से बानी है, जिससे फोन का लुक और निखर कर आता है और साथ ही फोन के इन हैंड (in hand) फील को भी बढ़ता है।

Poco X5 Pro: डिस्प्ले और ऑडियो

POCO X5 Pro 5G में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है, जिसका पिक्सल रेज़ॉल्यूशन 2,400 x 1,080p है। डिस्प्ले में 5,000,000:1 अनुपात के साथ 10-बिट रंगों का हाई कंट्रास्ट है। POCO X5 Pro को डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ का सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

कुछ समय तक फोन का उपयोग करने के बाद, मैं कह सकती हूं, कि POCO X5 Pro हमें एक अच्छी स्क्रीन ऑफर करता है। इसमें वाइब्रेंट कलर और बेहतरीन कन्ट्रास लेवल है।

इसके अतिरिक्त, POCO X5 Pro को वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के दौरान भी फोन FHD वीडियो को सपोर्ट करता है।

फोन में मिलने वाला 120Hz रिफ्रेश रेट अपना काम बखूबी कर रहा है। डिस्प्ले को इस्तेमाल करते वक़्त किसी प्रकार का लैग महसूस नहीं होता है साथ ही फोन की डिस्प्ले भी बेहद स्मूथ चलती है। POCO X5 Pro 5G में बैटरी को बचाने के लिए आप रिफ्रेश रेट को 120Hz से 60Hz भी कर सकते हैं।

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो, फोन को डॉल्बी एटम्स सर्टिफिकेशन मिला हुआ है और इसके साथ ही इसमें स्टीरियो स्पीकर भी मिलता है। मूवी देखने और वीडियो गेम के लिए फोन में मिलने वाले स्पीकर काफी लाउड हैं। अधिकतम स्तर पर, ऑडियो सेटअप शायद ही थोड़ा झनझना सकता है।

Poco X5 Pro रिव्यु : परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर

इस बजट फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 778G SoC है। इस 6nm चिपसेट में 2.4GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ आठ Kyro 670 कोर हैं। ग्राफिक्स के लिए चिपसेट में Adreno 642L GPU का सपोर्ट है, जो आसानी से अधिकांश कार्यों को संभाल सकता है।

यह फ़ोन 6GB/8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे उपयोगकर्ता बढ़ा नहीं सकता है। हालाँकि, आप इसकी स्टोरेज को + 3GB तक बढ़ा कर वर्चुअल रैम के रूप में उपयोग सकते हैं।

सॉफ़्टवेयर की बात की जाए तो, POCO X5 Pro में MIUI 14 है, जो कि Android 12 पर बूट करेगा, जो अपेक्षाकृत एक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस नए कस्टम एंड्राइड की अच्छी बात यह है, कि इसमें पिछले MIUI की तरह विज्ञापन परेशान नहीं करते।

फोन के कस्टम स्किन में हमें बहुत सारे मॉडिफिकेशन और पर्सनलाइज़ेशन के विकल्प मिल जाते हैं। इसमें आपको ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले स्क्रीन को कस्टमाइज़ करने के साथ-साथ वॉलपेपर और थीम को भी बदलने के विकल्प मिलते हैं।

POCO X5 Pro 5G में कुछ थर्ड पार्टी app पहले से ही इंस्टॉल हैं, जैसे Prime Video, Amazon, Moj और आदि। यदि आप चाहें तो आप इन एप्लिकेशन को हटा सकते हैं। आपको इसमें लॉक स्क्रीन वॉलपेपर के अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।

POCO X5 Pro स्मार्टफोन के लिए, POCO दो साल के प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट की गारंटी देता है।

POCO X5 Pro अपने प्राइस रेंज में उपलब्ध mediatek dimensity 1080 प्रोसेसर वाले कई फोन्स से ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है, जो बेंचमार्क के अंको से साफ़ पता चलता है। POCO x5 Pro उन यूज़र्स के लिये एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्मार्टफोन में गेमिंग का शौक रखते हैं, मगर एक महंगा डिवाइस लेना नहीं चाहते हैं। Snapdragon 778G एक सक्षम प्रोसेसर है, यह आपके दैनिक इस्तेमाल के साथ-साथ कई सघन टास्क भी आसानी से कर सकता है।

Poco X5 Pro 5G पर मैंने कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल और डामर 9 सहित कई गेम बिना किसी अड़चन के खेले। COD मोबाइल के लिए, मैंने अपने ग्राफिक्स और फ्रेम को अधिकतम फ्रेम रेट पर सेट किया था। मैं इसे बिना किसी लैग के आराम से खेलने में कामयाब रही। हालांकि, एपेक्स लेजेंड्स मोबाइल (एक मोबाइल गेम का नाम) के साथ Poco X5 Pro ने फ्रेम रेट के साथ थोड़ा संघर्ष किया था। ऐसा लगता है कि POCO इस विशेष लोकप्रिय गेम के लिए अपने डिवाइस को ऑप्टिमाइज़ करना भूल गया है।

बेंचमार्क की बात करें तो, Poco X5 Pro 5G ने हमारे Antutu टेस्ट में 5,29,429 अंक प्राप्त किये थे, जो हमारे परीक्षण के दौरान Realme 10 Pro+ और Redmi Note 12 Pro+ के स्कोर से बेहतर है।

गीकबेंच 5 के टेस्ट में इसने सिंगल-कोर में 719 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,432 अंक प्राप्त किये थे। हमने इसका थ्रॉटल टेस्ट भी किया, जहां हमने देखा कि फोन में कोई थ्रॉटलिंग नहीं है, हालांकि, फोन की बॉडी के तापमान में मामूली सी वृद्धि हुई है, जो फ़ोन को छूने पर महसूस भी हो रही थी, हालांकि इसमें कुछ भी परेशान होने जैसा नहीं है।

Poco X5 Pro रिव्यु : कैमरा

Poco X5 Pro 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें 108MP का Samsung ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। डिफ़ॉल्ट रूप से, 108MP सेंसर केवल 12MP रेज़ॉल्यूशन वाली छवियों को रिकॉर्ड करता है। धूप में या दिन के समय में खींची गयी फोटो अच्छा परिणाम दे रही थी। Poco X5 Pro के प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरें दिन के शॉट्स में अच्छी डिटेल और कलर वाइब्रेंसी देती हैं। हालाँकि, HDR छवियों में ओवरसैचुरेटेड रंग दिखाई दे रहा था, विशेष रूप से हरा रंग।

नाईट मोड में 1/1.52-इंच का Samsung ISOCELL HM2 सेंसर, बेहतरीन ढंग से सभी डिटेल्स को दर्शाता है। मैंने थोड़ी कम रोशनी में कुछ तस्वीरें क्लिक की थी, जिसमें मुझे हल्का धुंधलापन नज़र आया, जिसका कारण OIS की कमी है।

8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा द्वारा खींची गई छवियों में रंग ठीक-ठीक उभर कर आ रहे थे, लेकिन जब आप इमेज को ज़ूम करते हैं, तो आप देखेंगे कि डिटेल्स उतनी भी साफ़ नज़र नहीं आती हैं। मेरी यही सलाह है, कि आप 2MP मैक्रो कैमरा का उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह तस्वीरें लेने में उतना भी सक्षम नहीं है।

Poco X5 Pro रिव्यु : बैटरी

Poco X5 Pro में 5,000mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी का टेस्ट लेने के लिए मैंने इसमें ईमेल और स्लैक मैसेज apps का इस्तेमाल किया, इसके साथ मैंने इसमें मूवी भी देखी इंस्टाग्राम और यूट्यूब भी चलाया, इन सब के बाद भी, मैं चार्ज करने की चिंता किए बिना लगभग एक दिन तक फोन का उपयोग करने में सक्षम थी।

फोन 67W के फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो 15 मिनट में 47% बैटरी चार्ज करता है और 30 मिनट में यह 80% बैटरी चार्ज करने में सक्षम था। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में 45 मिनट का समय लगता है।

Poco X5 Pro : समक्ष रिव्यु

Poco X5 Pro 5G में उच्चतम मल्टीमीडिया अनुभव, शानदार प्रदर्शन और पर्याप्त बैटरी लाइफ मिलती है। डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ यह वीडियो देखने के लिए एक अच्छा उपकरण है। गेमिंग के मामले में भी फोन का प्रदर्शन अच्छा था। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा अच्छे परिणाम देता है, लेकिन इसके बाकी के सेंसर वास्तव में प्रशंसा के योग्य नहीं हैं। इसमें Android 13 का न होना मेरे लिए एक बड़ी निराशाजनक बात थी। हालाँकि, सॉफ़्टवेयर इसकी भरपाई, कम ब्लोटवेयर apps के माध्यम से करने की कोशिश करता है, परन्तु केवल इतना ही काफी नहीं हैं।

क्यों खरीदें Poco X5 Pro को

  • वाइब्रेंट डिस्प्ले
  • दैनिक उपयोग में सक्षम
  • बेहतर बैटरी प्रदर्शन
  • शानदार प्राइमरी कैमरा
  • हैडफ़ोन जैक और IR ब्लास्टर

क्यों नहीं खरीदें Poco X5 Pro को

  • सेकेंडरी कैमरा प्रदर्शन
  • एंड्राइड 12 का होना
  • बिल्ड क्वालिटी में प्रीमियमनेस का अभाव

यह भी पढ़े :- भारत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Coca Cola फ़ोन; किफ़ायती दामों में खरीद सकते हैं आप

Related Articles

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

ImagePoco X5 इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च, कीमतें सामने आयीं

POCO ने अभी पिछले महीने ही भारत में POCO X5 Pro को लॉन्च किया है। अब कई अफवाहों के बाद, कंपनी ने आज इस सीरीज़ के बेस वर्ज़न POCO X5 5G के भारत में लॉन्च होने की भी पुष्टि कर दी है। ये एक किफ़ायती स्मार्टफोन होगा, जिसे Qualcomm के Snapdragon 695 चिपसेट के साथ …

Imageभारत में आया POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन; Snapdragon 695 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 48MP प्राइमरी कैमरा से लैस है फोन

POCO X5 Pro 5G को पेश किए जाने के एक महीने बाद ही POCO X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। POCO X5 5G को इसके प्रिडिसेसर के मुकाबले कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 6.67-इंच FHD + 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, एक 48MP प्राइमरी कैमरा …

ImageiQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च: क्या वाकई OnePlus 12R से बेहतर है ?

iQOO ने आज भारत में iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया है। ये एक मिड-रेंज फ्लैगशिप है, जिसे Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इस फ़ोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, एक बड़ी बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। इससे पहले इसी चिपसेट और लगभग ऐसे ही …

ImageOppo Reno 11 Pro रिव्यु: बेहतर डिज़ाइन व परफॉरमेंस, लेकिन क्या कीमत सही है ?

OPPO Reno सीरीज़, जो कि अपने कैमरा के लिए जानी जाती हैं, में कंपनी ने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इस बार कंपनी ने मात्र 6 महीने के अंतर में Reno सीरीज़ की नयी किश्त पेश की है। नए Reno 11 Pro को कंपनी ने Dimensity 8200 …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products