Home Uncategorized लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 2 और Pixel 2...

लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के स्पेसिफिकेशन्स; मिल सकती है 2023 तक की अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्टोरेज

0

आने वाली 4 अक्टूबर को होने जा रहे अपने आगामी कार्यक्रम में Google अपने नए स्मार्टफ़ोन और कुछ अन्य प्रोडक्स सहित कुल 5 नए उत्पादों को लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें Pixel 2 और Pixel 2XL जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। लेकिन लांच से पहले ही Google के इन स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 18,778 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone 8, ये है तरीका

खुलासे में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार Google Pixel 2 कंपनी के पिछले साल के पिक्सल स्मार्टफोन का नया संस्करण होगा, जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ एक HD डिस्प्ले होगी, जो कि स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और Google के नवीनतम OS, Android Oreo पर चलेगा। फोन के डस्ट, वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग होने की बात कही गयी है।

पूर्व में सामने आये एक लीक में कहा गया था कि फोन HTC द्वारा विकसित किया गया है और यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा – kinda blue, clearly white और just black. Google Pixel 2 में एक 2700 mAh की बैटरी हो सकती है। Google Pixel 2 $650 (लगभग 45,000 INR) या $750 (लगभग 50,000 INR) में 128GB के संस्करण में उपलब्ध हो सकता है।

Google Pixel 2 आगामी लॉन्च समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, आईफोन एक्स और एलजी वी 30 के बाद, लोग उत्सुकता से Google के 2017 फ्लैगशिप – Google Pixel 2 की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इसके अलावा पढ़ें: Sharp ने लॉन्च किया नया Air Purifier; हवा शुद्ध करने के साथ-साथ मच्छर पकड़ने का भी काम करेगा

Google का यह नया स्मार्टफोन Google Pixel 2 का बड़ा संस्करण है। Google Pixel 2XL में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ एक क्वाड HD डिस्प्ले होगी। फोन में LG V30 के 18: 9 डिस्प्ले पैनल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में भी डस्ट, वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग होने की बात कही गयी है।

पूर्व में सामने आये लीक से पता चलता है कि Google Pixel 2XL दो रंगों में उपलब्ध होगा- ‘काले और सफेद’ और ‘सिर्फ काले’ और इनकी कीमत क्रमशः 64GB और 128GB संस्करण के लिए $850 (लगभग 55,000 रुपये) या $950 (लगभग 60,000 INR) हो सकती है।

हालांकि, Pixel 2 के विपरीत, Google Pixel 2XL LG द्वारा निर्मित किया जा रहा है। Google Pixel 2XL में एक 3520 mAh की बैटरी दी जाएगी। एंड्रॉयड अथॉरिटी के सूत्रों के अनुसार इन स्मार्टफोनों के ग्राहकों को 2023 तक के लिए अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्टोरेज मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 140 character limit को बढ़ाने पर विचार कर रहा है Twitter; 280 हो सकती है नई सीमा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version