पाताल लोक सीरीज ने OTT पर धमाल मचा दिया था और अब जल्द ही Paatal Lok Season 2 OTT रिलीज़ होने वाला है, हाल ही में Prime Video ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है। पहला सीजन चार साल पहले 2020 में रिलीज़ किया गया था, जिसमें क्राइम ड्रामा आधारित कहानी को दर्शाया गया था और लोगों को कहानी काफी पसंद भी आयी थी, अब नया इसका दूसरा सीजन नयी कहानी के साथ दर्शकों को फिर से लुभाएगा। आगे हमनें बताया है, कि पाताल लोक सीजन 2 कब और कहां देखें, साथ ही इस सीजन में क्या नया मिलने वाला है।
ये पढ़ें: Vivo Y29 5G बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Paatal Lok Season 2 कब और कहाँ देखें?
जैसा कि हमनें बताया है, हाल ही में Prime Video ने इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है, जिसमें “Gates open this new year. #PaatalLokOnPrime, New season, Jan 17.” लिखा हुआ है, इसका मतलब है, कि इसे 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया जायेगा, और आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Paatal Lok Season 2 प्लॉट
इस नए सीजन में Hathi Ram Chaudhary को और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इस बीच उनकी भिड़त अंडरवर्ल्ड से भी हो सकती है। इस सीजन में इस नए अंडरवर्ल्ड वे कहानी के साथ साथ हाथी राम और उसकी टीम को कई कठिन रास्तों से हो कर गुजरना पड़ेगा। फिलहाल इस सीजन का ऑफिसियल टेलर रिलीज़ नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे रिलीज़ कर सकती है।
Paatal Lok Season 2 कास्ट
इस सीजन को Avinash Arun Dhaware द्वारा निर्देशित किया गया है, और इसका प्रोडक्शन Clean Slate Filmz द्वारा Eunoia Films LLP के साथ साझेदारी में हुआ है। बात करें कलाकारों कि तो पुराने कलाकारों में Hathi Ram Chaudhary की भूमिका में Jaideep Ahlawat और उनके अन्य साथियों के रूप में Ishwak Singh और Gul Panag नजर आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त, नए कलाकारों में Tillotama Shome, Nagesh Kukunoor और Jahnu Barua नजर आने वाले हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3a फीचर्स लीक हुए, Snapdragon चिपसेट के साथ शामिल हो सकता है टेलीफ़ोटो कैमरा
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।