Home न्यूज़ Oppo ला रहा है 48MP रियर सेंसर तथा फ्रंट पॉप-अप कैमरा सेंसर...

Oppo ला रहा है 48MP रियर सेंसर तथा फ्रंट पॉप-अप कैमरा सेंसर वाला F11 Pro; शाओमी को मिलेगी कड़ी टक्कर

0

Oppo ने भी पिछले कुछ समय में काफी आकर्षक स्मार्टफोन पेश किये है जिसका सबसे ज्यादा फायदा यूजर को हुआ है क्योकि उनको पसंदीदा स्पेसिफिकेशन के साथ एक अच्छी कीमत भी देखने को मिलती है। कुछ दिनों पहले फ्लिप्कार्ट के साथ किफायती कीमत में Oppo K1 को लांच करने के बाद अब कंपनी अपनी F-सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन F11 Pro को लांच करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़िए: OnePlus ला रहा है अपना पहला 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते MWC 2019 में होगा पेश

Oppo F11 Pro से जुडी जानकरी

Oppo ने अपने इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की है को डिवाइस के जल्द होने वाले लांच की तरफ सीधा इशारा करती है। पोस्ट में लिखा गया है “48MP के साथ लो लाइट में बेहतर पोर्ट्रेट मोड”, जल्द आने वाला है। तो कंपनी अगले महीने के पहले हफ्ते में डिवाइस को लांच कर सकता है।

यहाँ पर आपको सामने की तरफ 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमे कोई शायद से नौच उपलब्ध ना हो। पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का बैक ग्लास फिनिश के साथ ग्रेडियंट कलर डिजाइन में आएगा।

डिवाइस की खासियत है इसका पॉप-अप कैमरा सेटअप यहाँ पर आपको सामने की तरफ 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर के अलावा पीछे की तरफ बाएँ किनारे पर 48MP+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ हाई-एंड मीडियाटेक चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है।

Oppo F11 Pro की कीमत और लांच डेट

अभी डिवाइस के लांच से जुडी कोई डेट सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की यह डिवाइस 25,000 रुपए की कीमत के आस-पस्स मार्च के पहले हफ्ते में लांच की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version