Home न्यू लांच Oppo A5s हुआ MediaTek P35 चिपसेट, 4230mAh की बड़ी बैटरी के साथ...

Oppo A5s हुआ MediaTek P35 चिपसेट, 4230mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने आज इंडिया में 10,000 रुपए से कम कीमत में Realme 3(रिव्यु) , Redmi Note 7 और Zenfone max Pro M2 को टक्कर देने के लिए Oppo A5s को लांच कर दिया है। यहाँ पर आपको बड़ी बैटरी के अलावा टेक्सचर-मिरर फिनिश देखने को मिली है। तो चलिए इस किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन पर डालते है एक नज़र:

यह भी पढ़िए: Oppo F11 Pro का Marvel Avenger Edition होगा 24 अप्रैल को लांच

Oppo A5s की कीमत और उपलब्धता

Oppo A5s को कंपनी ने 9,999 रुपए की कीमत में लांच किया है। अभी के लिए यह सिर्फ 2GB/32GB वरिएन्त के साथ बिक्री के लिए Amazon, Flipkart, और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यह डिवाइस रेड और ब्लैक दो रंगों में पेश की गयी है। इसी के साथ मई महीने के अंत में A5s का 4GB/64GB वरिएन्त भी बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Oppo A5s के फीचर

मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किये गये Oppo A5s में आपको सामने की तरफ 6.2-इंच की HD+ डिस्प्ले 1520×720 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर यहाँ पर MediaTek Helio P35 चिपसेट मिलेगा जिसके साथ 2GB रैम का विकल्प तथा स्टोरेज के लिए 32GB का विकल्प दिया है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP प्राइमरी और 2MP कॉम्बिनेशन वाला ड्यूल रियर सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर भी मिलता है। Oppo A5s आपको एंड्राइड ओरियो आधारित Color OS 8.1 पर रन करता हुआ दिखाई देता है। और बैकअप के लिए 4230mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़िए: Oppo F11 Pro का क्विक रिव्यु: किफायती कीमत में पॉप-अप कैमेरा

Oppo A5s के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Oppo A5s
डिस्प्ले 6.22-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर MediaTek Helio P35 चिपसेट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरियो आधारित ColorOS 5.2.1
रियर कैमरा 13MP+2MP
सेल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 4,230mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 9,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version