Home Uncategorized Oppo A83 4GB रैम और AI ब्यूटी के साथ हुआ लांच; जाने...

Oppo A83 4GB रैम और AI ब्यूटी के साथ हुआ लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Oppo ने बढ़ी ही गुपचुप तरीके से अपने Oppo A83 के 2018 एडिशन की घोषणा कर दी है। एह नया मिड-रेंज फोन कम्पनी द्वारा सिर्फ रैम बदलाव के साथ पेश किया गया है। यह डिवाइस कंपनी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध हुई है और Flipkart द्वारा बिक्री के लिए भो उपलब्ध है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Vivo V9 Youth के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; ड्यूल कैमरा,स्नैपड्रैगन 450 के साथ लांच

Oppo A83 (2018) की कीमत और उपलब्धता

नए Oppo A83 (2018) की भारत में  कीमत 16,990 रुपए रखी गयी है और यह ब्लू और रेड कलर विकल्प में उपलब्घ है। यह प्रोडक्ट फ्लिप्कार्ट पर सूचीबद्ध हुआ है लेकिन जल्द ही यह ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध हो जायेगा।

Oppo A83 (2018) की फीचर

ओप्पो A83 एक ‘यूएफओ कर्व डिजाइन’ के साथ आता है जो एक 5.7-इंच की HD+(720×1440 पिक्सेल) की 18:9 अनुपात वाली किनारो से किनारो तक की एक फ्लैट डिस्प्ले से युक्त है।

ओप्पो A83 के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए इसमें एक मीडियाटेक MT6763T SoC 2.5GHz का प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है।  फोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट की सहायता से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी  के लिए, इस ड्यूल सिम ओप्पो A83 में रियर पैनल पर एक LED फ़्लैश और अल्ट्रा-एचडी मोड के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है जो 50MP रिजोल्यूशन गुणवत्ता वाली फोटो बना सकता है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट साइड में AI टेक्नोलॉजी से युक्त 8MP कैमरा दिया। AI टेक्नोलॉजी की सुविधा के द्वारा सेल्फी कैमरा आपके चेहरे की आकृति और रंग को ध्यान में रख कर सेल्फी फोटो की गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करता है।

यह ड्यूल सिम डिवाइस अभी भी एंड्राइड नोगत आधारित Color OS 3.2 पर रन करती है। फोन में 3180mAh की बैटरी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Oppo A83 (2018) का विवरण

मॉडल Oppo A83 (2018)
डिस्प्ले 5.7-इंच HD+ IPS डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.5GHz MediaTek MT6763T
रैम 4GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB (जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट colorOS 3.2 के साथ
प्राथमिक कैमरा 13MP एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 8MP
माप और भार 150.5×73.1×7.7mm:143 ग्राम
बैटरी 3180mAh
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, फेस अनलॉक
कीमत 13,990 रुपए

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version