Home Uncategorized AI टेक्नोलॉजी और स्नैपड्रगन 450 के साथ Oppo A71(2018) होगा लांच, जाने स्पेसिफिकेशन 

AI टेक्नोलॉजी और स्नैपड्रगन 450 के साथ Oppo A71(2018) होगा लांच, जाने स्पेसिफिकेशन 

0

Oppo ने विश्व स्तर पर अपने बजट स्मार्टफोन, Oppo A71 के 2018 संस्करण को लांच कर दिया है। फ़ोन के प्रमुख सुधारों में एक बेहतर प्रोसेसर और अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेल्फी सौंदर्यीकरण टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है यह नयी टेक्नोलॉजी बेहतर सेल्फी के लिए आपके फ्रंट कैमरे के प्रदर्शन को बढाती है।

यह भी पढ़े:कम्पनी Asus Zenfone 5-सीरीज को अगले महीने MWC 2018 में करेगी लॉन्च

Oppo A71 की विशेषताएँ

ओप्पो ने अपने नए अपग्रेडेड फ़ोन में ज्यादा बदलाव नहीं किये है। ज्यादातर सभी स्पेसिफिकेशन पिछले वर्ज़न की तरह ही है बस प्रोसेसर बेहतर किया गया है और अजीब रूप से रैम को कम कर दिया गया है।

ओप्पो A71(2018) ने पुराने और थोड़ा धीमे मीडियाटेक MT6750 के स्थान पर 1.8GHZ का ओक्टा-कोर स्नैपड्रगन 450 प्रोसेसर दिया गया है

फ़ोन में आपको एक 5.2- इंच की HD डिस्प्ले (16:9 रेश्यो) दी गयी है। ये फ़ोन आपको 2GB रैम और16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा जिसको आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है।

यह भी पढ़े:जल्द ही Amazon Prime Music App India होगी लॉन्च; Sony Music के साथ की कंटेंट डील

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो A71 में रियर साइड में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का f/2.2 एपर्चर लेंस युक्त कैमरा दिया है तो सामने की तरफ, इसमें 5MP सेफ़ी शूटर f/2.4 एपर्चर लेंस दिया गया है जो AI ब्यूटी रिकग्निशन टेक्नोलॉजी युक्त है जो आपके फ्रंट कैमरा के साथ काम करेगी। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह टेक ग्लोबल इमेज डेटाबेस का यूज़ करेगी जो एक अनुभवी फोटोग्राफर की तरह कार्य करेगा और आपके लिए सबसे अच्छा ब्यूटी इफ़ेक्ट ऑफर करेगा।

फोन की अन्य विशेष्ताओं में एंड्रॉइड नोगाट आधारित Colors OS 3.2, एक 3000mAh नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं।

Oppo A71 की कीमत और उपलब्धता

चीनी कंपनी, ओप्पो ने पाकिस्तान में ओप्पो ए71 (2018) को लांच किया, जहां इसकी कीमत 19,899 पीकेआर (लगभग 11,000 रुपये) में तय की गई थी। फोन गोल्ड और काले रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

अब तक, ओप्पो ए71 (2018) भारत के लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद कर रहे हैं।

Oppo A71 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल OPPO A71 (2018)
डिस्प्ले 5.2-inch HD (720p) डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.8Ghz का ओक्टा-कोर स्नैपड्रगन 450 प्रोसेसर
रैम 2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB, expandable up to 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम Android Nougat based Color OS 3.2
प्राथमिक कैमरा 13MP, LED flash
सेकेंडरी कैमरा 5MP
माप और भार 148.10 x 73.80 x 7.60; 137.00 grams
बैटरी 3000mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G Volte, Wi-Fi, ब्लूटूथ , GPS, and USB OTG.
कीमत घोषणा होना अभी बाकी

 

9 Best looking Phones Under Rs. 10,000 In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version