Oppo ने अपने ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Oppo A78 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कम्पनी ने फोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन को आप Amazon पर खरीद सकते हैं। आपको फोन की खरीद पर अच्छे बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े :- भारत में शुरू हुई Galaxy S23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर जानिए यहाँ
Oppo A78 कीमत और उपलब्धता
भारत में OPPO A78 के सिंगल वेरिएंट 8GB + 128GB को लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। ग्राहक स्मार्टफोन को 18 जनवरी, 2023 से रिटेल आउटलेट्स, OPPO ई-स्टोर और Amazon शॉपिंग App से खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो ICICI, SBI, BOI, OneCard और AU Finance बैंकों के जरिए पेमेंट करने पर ग्राहक, 10 प्रतिशत तक कैशबैक और छह महीने की No Cost EMI का लाभ उठा सकते हैं।
OPPO A78 स्पेसिफिकेशन
OPPO A78 5G में 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसका पिक्सल रेज़ॉल्यूशन 1612 X 720 है और इसमें 600nits ब्राइटनेस है। लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU है। फ़ोन में 8GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। OPPO A78 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS पर काम करेगा।
कैमरे की बात करे तो, OPPO A78 5G में ड्यूल कैमरा सेंसर है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेंसर है।
OPPO A78 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस की सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की मोटाई (thickness) 7.9mm है और इसका वजन 188 ग्राम है।
यह भी पढ़े :-ऑटो एक्सपो 2023 में Tata Motors ने किया Sierra EV और Harrier EV समेत कई कारों का प्रदर्शन