OnePlus 11R : लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन, कीमतें, लॉन्च डेट, इत्यादि सब कुछ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत के हाई रेटेड स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक OnePlus, 7 फरवरी को अपने ब्रांड-न्यू OnePlus 11R को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी फोन में 6.74 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, बेहतर प्रोसेसिंग पावर और हाई बैटरी तकनीक आदि फीचर्स मिल रहे हैं। इन सबके चलते OnePlus लवर्स की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। आइये नज़र डालते हैं लॉन्च से सम्बंधित सभी डिटेल्स पर।

OnePlus 11R लॉन्च इवेंट डिटेल्स

OnePlus ने पुष्टि की है कि वह 7 फरवरी को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित OnePlus 11R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लॉन्च इवेंट 7:30 PM IST पर शुरू होगा। आप इवेंट को OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट या OnePlus के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इवेंट में कंपनी, OnePlus 11R सहित OnePlus 11 5G, OnePlus Buds Pro2, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Pad भी पेश करेगी।

यह भी पढ़े :-30,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन – 2023

OnePlus 11R कीमत एवं उपलब्धता (अनुमानित)

OnePlus 11R के 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज के बेस वेरिएंट की कीमत 45,490 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि डिवाइस की असल कीमत लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आएगी।
फोन के OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। आप इस डिवाइस को देश भर के ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। उम्मीद है कि, यह स्मार्टफोन आधिकारिक लॉन्च के पहले सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगा।

OnePlus 11R स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

OnePlus 11R में 1080 x 2412 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड fluid AMOLED डिस्प्ले होने की भी पुष्टि की गई है। कंपनी ने डिस्प्ले में एक LTPS पैनल भी पेश किया है जो 40Hz, 45Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz के रिफ्रेश रेट के बीच डायनामिक स्विचिंग को सपोर्ट करता है।

OnePlus 11R में 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस (fabrication process) के आधार पर Qualcomm’s Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट की सुविधा की पुष्टि की गई है। जिसका अर्थ यह है कि आपको कई Apps को हाई-एंड इंटेंस गेमिंग पर स्विच करने में कोई समस्या नहीं होगी। चिपसेट किसी भी प्रकार के हैवी टास्क (heavy task) को करने में सक्षम होगी। आगामी स्मार्ट डिवाइस में 16GB तक रैम की सुविधा दी जाएगी और यह रैम-वीटा को सपोर्ट करेगा, जो एक मशीन-लर्निंग AI है।

इसके अलावा OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर पेश किया गया है। OnePlus 11R में 16MP का फ्रंट कैमरा पैक होने की उम्मीद है। आप 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps में वीडियो बना सकते हैं।
हैंडसेट में 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। कंपनी ने यह पुष्टि की है, कि हैंडसेट केवल 25 मिनट में डिवाइस को 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त OnePlus 11R में 3D कूलिंग सिस्टम होने की भी उम्मीद है, जो OnePlus 10 Pro के वेपर चैंबर से 63.8% बड़ा सरफेस एरिया कवर करेगा।

यह भी पढ़े :-लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus Pad के स्पेक्स; MediaTek Dimensity 9000 SoC से लेस होगा टैब

Related Articles

ImageMoto Edge 40 Pro की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

Motorola Edge 40 सीरीज़ की अपेक्षा MWC 2023 के दौरान की जा रही थी, लेकिन उस समय इसका लॉन्च नहीं हुआ। हालांकि अब भी कंपनी की तरफ से Moto Edge 40 Pro या इसके बेस मॉडल को लेकर कोई चर्चा या लॉन्च की तारीख़ सामने नहीं आयी है, लेकिन इन स्मार्टफोनों के कई लीक और …

ImageOnePlus ला रहा है अपना फर्स्ट एवर Foldable स्मार्टफोन, इस ही साल हो सकता है लॉन्च: रिपोर्ट

OnePlus जल्द ही अपने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus स्मार्टफोन्स के साथ-साथ, इस साल कई सारे नए डिवाइस भी लॉन्च करेगा, जैसा OnePlus कीबोर्ड और OnePlus Pad इत्यादि। अभी हाल ही में टिपस्टर मुकुल शर्मा ने OnePlus foldable स्मार्टफोन को लेकर टीज़ किया है। टिपस्टर …

ImageOnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन लीक, 100W चार्जिंग, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा फोन

OnePlus ने हाल ही में चीन में अपना फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 11 लॉन्च किया है, और अब ये फ़ोन 7 फरवरी को भारत में भी दस्तक देगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन के अलावा कंपनी नए स्मार्टफोन OnePlus Ace पर भी काम कर रही है, जिसे CMIIT सर्टिफिकेशन के दौरान मॉडल नंPHK110 के साथ देखा गया है। …

ImageOnePlus 11 और OnePlus 11R की कीमतें और सभी स्पेसिफिकेशन लीक हुए, OnePlus 10 से सस्ता हो सकता है ये फ़ोन

OnePlus 11 5G भारत और विश्व स्तर पर 7 फरवरी 2023 को लॉन्च होने वाला है। लेकिन इसकी चर्चा Snapdragon 8 Gen 2 के लॉन्च के साथ ही शुरू हो गयी थी, जब कंपनी ने इसमें ये नया चिपसेट देने की घोषणा की और तभी से इसकी चर्चा रोज़ हो रही है। लेकिन आज OnePlus …

ImageMoto G53 की कीमतें हुईं लॉन्च से पहले ही लीक

Moto G53 5G के लॉन्च की खबरें काफी समय से आ रही हैं, हालांकि अभी लॉन्च की कोई तारीख़ कंपनी ने नहीं बतायी है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन और आज इसकी कीमतें ज़रूर सामने आ गयीं हैं पहले कई सर्टिफिकेशन साइटों से इसके स्पेसिफिकेशन सामने आये थे और अब लॉन्च से पहले …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products