Home न्यू लांच OnePlus 9RT 5G बेहतर कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, SD888 के साथ लॉन्च हुआ;...

OnePlus 9RT 5G बेहतर कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, SD888 के साथ लॉन्च हुआ; ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में मिलेगा OnePlus 9R से भी सस्ता

0
image (3)

OnePlus के प्रचलित स्मार्टफोन OnePlus 9R का अपग्रेडेड वैरिएंट भारत में आ गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को OnePlus 9RT नाम दिया है, जिसमें 9R की तुलना में बेहतर कैमरा, और बेहतर चिपसेट है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 का इस्तेमाल किया है। साथ ही फ़ोन में 6.62 इंच की फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ दिया गया है। फ़ोन की कीमत 42,999 रूपए से शुरू होती है, लेकिन Amazon पर आने वाली ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इसे 38,999 रूपए में ख़रीदा जा सकता है। जबकि OnePlus 9R की कीमत 39,999 रूपए से शुरू होती है और इस तरह आप इसे 9R से भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे।

ये पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 9RT कीमत और सेल की डिटेल

OnePlus 9RT कीमत और उपलब्धता

OnePlus 9RT को आप सिल्वर (Nano Silver) और काले (Hacker Black) रंगों में खरीद सकते हैं। ये फ़ोन 17 जनवरी से Amazon.in, OnePlus.in, OnePlus की स्टोर ऐप, एक्सपीरियंस स्टोर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 42,999 रूपए।
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 46,999 रूपए।

OnePlus 9RT की खरीद पर आपको 6 महीने का मुफ्त Spotify सब्सक्रिप्शन, Axis और Kotak बैंक के कार्ड द्वारा 4000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट /छूट, और ईएमआई का ऑफर, OnePlus की वेबसाइट या स्टोर ये खरीदने पर 4000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, इस फ़ोन को खरीदने पर केवल 999 रूपए में OnePlus Band और 1,499 रूपए में Bullets Wireless Z Bass Edition जैसे ऑफर मिलेंगे।

रेड केबल क्लब के मेंबर Redcoins का इस्तेमाल करके, अतिरिक्त 1000 रूपए की छूट पा सकते हैं।

ये पढ़ें: [Exclusive]: Realme 9 Pro 5G के डिज़ाइन रेंडर, फ़ीचर लीक: Snapdragon 695 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले, और भी बहुत कुछ..

OnePlus 9RT Vs OnePlus 9R स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9RT, 9R का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इस फ़ोन में 6.62 इंच की फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है। ये 120Hz स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस आएगी। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर भी है।

OnePlus 9RT ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट पर काम करता है। जबकि पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए OnePlus 9R में Snapdragon 870 मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का मुख्य रियर कैमरा, Sony IMX 766 सेंसर, f/1.88 अपर्चर, OIS जैसे फीचरों के साथ मिलता है। बाकी 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा यहां 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और Sony IMX481 सेंसर के साथ मिलता है और आखिर में 2MP का मैक्रो सेंसर है। साथ ही यहां कैमरा को और बेहतर करने के लिए, इसमें DOL-HDR टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। वहीँ 9R में मुख्य कैमरा 48MP का है, जिसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा अभी पेश किये गए OnePlus 9RT में आपको स्क्रीन पर 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा भी मिलता है, जो Sony IMX471 सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ यहां फिट किया गया है।

OnePlus 9RT और 9R, दोनों में ही 4500mAh की बैटरी के साथ 65W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। लेकिन यहां सॉफ्टवेयर में आपको अब भी Android 11 की दिया गया है, जिस पर OxygenOS 11 स्किन है। फ़ोन में आपको 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, लेकिन माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है।

ये पढ़ें: लॉन्च से पहले जानें Xiaomi 11T Pro ‘HyperPhone’ की कीमतें, स्टोरेज वैरिएंट और फ़ीचर्स

इसके अलावा इस 5G फ़ोन के अन्य फीचरों में ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC, USB टाइप-सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, LPDDR5 रैम, USB टाइप-सी ऑडियो, डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट, इत्यादि शामिल हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version