OnePlus ने हाल ही में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के द्वारा संचालित अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 लॉन्च किया है, और अब OnePlus 13R की खबरें सामने आने लगी है। हाल ही में इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। आगे OnePlus 13R सर्टिफिकेशन लिस्टिंग और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Jio Star डोमेन लाइव हुआ, हो सकता है Reliance Jio और Disney+ Hotstar का नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म
OnePlus 13R सर्टिफिकेशन लिस्टिंग
हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन को मॉडल नंबर CPH2645 के साथ Global Certification Forum वेबसाइट पर देखा गया है, जहां फोन की कनेक्टिविटी ऑप्शंस की जानकारी भी शामिल है। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE (both FDD and TDD), और 5G जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस उपलब्ध होंगे।
OnePlus 13R स्पेसिफिकेशंस
फिलहाल कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सामने आए लीक्स के अनुसार फोन में 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन Snapdragon 8 Elite SoC द्वारा संचालित हो सकता है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। फोन 6,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार फोन को चीन में जल्द ही लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 5 के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। जैसे ही फ़ोन की लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी,
ये पढ़ें: इनकम टैक्स नोटिस स्कैम: फर्जी इनकम टैक्स नोटिस से बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे करें पहचान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।