आज भारत में Meta और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की, जिससे भारत के छोटे पैमाने पर व्यापार करने वाले लोगों को एक डिजिटल मंच मिल सके। इस साझेदारी से न केवल छोटे उद्योगों बल्कि ग्राहकों को भी फायदा पहुंचेगा।
साथ ही घोषणा में ये भी कहा गया कि Meta के बिज़नेस और तकनीकी सोल्यूशन प्रदाताओं द्वारा विक्रेताओं (sellers) या व्यापारियों को इस नेटवर्क से कैसे जुड़ना है या इसका भरपूर इस्तेमाल कैसे करना है, इसको लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। Meta और ONDC की साझेदारी के बाद, Meta के सभी प्रोडक्ट्स यानि Instagram, Meta और सबसे ज़रूरी WhatsApp पर आपको ONDC की सुविधा मिल सकेगी।
ये पढ़ें: WhatsApp पर Passkey के साथ बढ़ेगी और सुरक्षा ? जानें कैसे करें इस्तेमाल
अब प्रश्न ये है कि कैसे ? दरअसल, ONDC यहां seller ऐप्स द्वारा इन व्यापारियों की मदद करेगा, जिससे वो अपने व्यापार या अपनी सर्विस को लोगों तक पहुंचा पाएंगे। वहीँ ग्राहकों के लिए buyers app होगी और इस तरह से इस ONDC नेटवर्क पर दोनों जुड़ सकेंगे।
ये पढ़ें: WhatsApp Chat Lock : WhatsApp पर अलग-अलग चैट कैसे लॉक करें
Meta का कहना है कि अगले दो सालों में वो भारत के पांच लाख छोटे व्यापारियों को Meta Small Business Academy द्वारा पूरी तरह से ट्रेन या शिक्षित करेंगे।
Meta और ONDC की इस साझेदारी पर Meta की वाईस प्रेज़िडेंट संध्या देवनाथन का कहना है कि हमारी और ONDC की साझेदारी सरकार के डिजिटल पब्लिश इंफ्रास्ट्रक्चर के उद्देश्य का समर्थन करती है, जिसके साथ हम देश के छोटे व्यापारों को तेज़ी से डिजिटल मंच पर आने के लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे, जिससे देश में डिजिटल परिवर्तन और विकास तेज़ी से लाया जा सके।
इस Meta और ONDC की साझेदारी के तहत, मेटा भी ONDC के WhatsApp चैटबॉट सहायक का समर्थन करेगा, जिससे ये चैटबॉट द्वारा व्यापारियों और ग्राहकों के बीच बातचीत का एक प्रमुख सोर्स होगा और इस सर्विस को बढ़ावा देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।