Home Uncategorized Nubia Z17 Lite with Dual Cameras and Snapdragon 653 Goes Official |...

Nubia Z17 Lite with Dual Cameras and Snapdragon 653 Goes Official | ड्यूल कैमरा और Snapdragon 653 चिपसेट वाला Nubia Z17 Lite हुआ लांच, जानिये फोन की प्रमुख विशेषताएं

0

ZTE ने चीन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक रूप से अपने नए स्मार्टफोन Nubia Z17 Lite को लांच कर दिया है। फोन का मुख्य आकर्षण इसकी प्रीमियम डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। Nubia का यह नया फोन एक अल्ट्रा-स्लिम (7.6 मिमी) स्मार्टफ़ोन है। Nubia Z17 Lite अपने पूर्ववर्ती Z17 की तरह हल्के बेज़ल के साथ आता है।   (Read in English)

इसके अलावा पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Nubia Z17 Lite हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन

Nubia Z17 Lite के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है, फोन को 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज विकल्पों में प्रस्तुत किया गया है। फोन में 1920×1080 पिक्सल घनत्व वाली 5.5 इंच की Full HD डिस्प्ले दी गयी है।

जब फोटोग्राफी की बात आती है तो इस क्षेत्र में Nubia निश्चित रूप से एक विशेषज्ञ ब्रांड है, Nubia Z17 Lite में 13MP + 13mm सेंसर दिया गया है, जिसमें से एक मोनोक्रोम और दूसरा RGB सेंसर है। सामने की तरफ 16MP का एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की इमेज प्रोसेसिंग को Nubia के NeoVision 7.0 सॉफ्टवेयर से मैनेज किया गया है।

फोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3200mAh की बैटरी दी गयी है। अन्य सुविधाओं में NFC, ब्लूटूथ 4.1, ड्यूल-बैंड wi-fi एसी और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

Nubia Z17 Lite लाइट मूल्य और उपलब्धता

ZTE ने इस फोन को Black Gold, Obsidian Black और Aurora blue रंग में पेश किया गया है। हालांकि अभी तक यह फोन केवल चीन में उपलब्ध होगा, जहां इसकी कीमत 6GB / 64GB वाले संस्करण की कीमत 2,499 युआन (लगभग 25000 रुपये) है, वहीं 6GB/128GB संस्करण की कीमत 2,799 युआन (लगभग 28000 रुपये) है।

Nubia Z17 Lite भारत में कब लॉन्च होगा? इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Nubia Z17 Lite स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Model Nubia Z17 Lite
Display 5.5-inch full HD display
Processor Qualcomm Snapdragon 653
RAM 6GB
Internal Storage 64/128GB
Software Android 7.1.1 Nougat
Primary Camera 13MP+13MP RGB and Monochrome sensor
Secondary Camera 16MP front-facing camera
Battery 3200mAh with fast charging support
Others NFC, Bluetooth 4.1 and dual-band Wi-Fi ac and fingerprint sensor
Price Starts at roughly Rs. 25,000

यह भी पढ़ें: 5000 mAh बैटरी और 5,999 रूपये कीमत वाला itel P41 हुआ भारत में लांच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version