Home अफवाहे/लीक्स Nubia ला रहा है Red Devil गेमिंग स्मार्टफोन; GeekBenck पर देखा गया

Nubia ला रहा है Red Devil गेमिंग स्मार्टफोन; GeekBenck पर देखा गया

0

शाओमी के द्वारा 13 अप्रैल को BlackShark गेमिंग स्मार्टफोन के बाद अब Nubia जल्द ही अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Devil को लांच कर सकती है और अगर अफवाहों की माने तो 8GB रैम और फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ यह डिवाइस 19 अप्रैल को लांच की जा सकती है। (Read in English)

पिछले साल Razer द्वारा गेमिंग स्मार्टफोन लांच किया गया था उसके बाद से ही कुछ कंपनियों ने गेमिंग स्मार्टफ़ोनों की तरफ थोडा रुझान दिखाया था उसी के तहत अब जल्दी ही एक और गेमिंग स्मार्टफोन लांच हो सकता है।

यह भी पढ़िए: InFocus Vision 3 Pro हुआ इंडिया में लांच; ड्यूल रियर कैमरा, 4000mAh है खासियत

Nubia Red Devil के रेंडर और स्पेसिफिकेशन (लीक)

Nubia Red Devil की यह इमेज Slashleak पर लीक हुई है जो इसके डिजाईन और लुक को सुनिश्चित करती है। यह एक मेटल यूनी-बॉडी डिजाईन के साथ फुल-व्यू 18:9 रेश्यो डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। डिस्प्ले साइज़ और रेसोलुशन के बारे में अभी कोई ख़ास जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन इतना साफ़ है की डिवाइस में ऊपर और नीचे काफी पतला बेज़ेल दिया जायेगा।

पीछे की तरफ आपको बीच से किनारे की तरफ ढलान मिलेगी जो इमेज में तो काफी आकर्षक लग रही है। पीछे की ही तरफ आपको प्राइमरी कैमरा, LED फ़्लैश, फिंगरप्रिंट सेंसर, 4 स्पीकर आउटपुट, और एक लाइट बार भी मिलेगी जो शायद गेमिंग के समय जलेगी। इसके अलावा सभी बटन्स जैसे पॉवर बटन, वॉल्यूम बटन और अलर्ट स्लाइडर दाँये किनारे पर ही दिए गये है।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, GeekBench के अनुसार आपको यहाँ पर प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8GB रैम की सुविधा मिल सकती है। यहाँ पर कंपनी के द्वारा एक नए कुलिंग सिस्टम को भी पेश किया जा सकता है।

यह डिवाइस 19 अप्रैल को लांच की जाने की अफवाहे सामने आई थी तो आज 19 अप्रैल ही है इसलिए अधिक जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

9 Best Gaming Phones Under Rs. 20,000 To Buy In 2018

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version