Nothing ने अभी तक दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं, जिनमें से पहला Phone (1) मिड-रेंज सेगमेंट में आया और दूसरे Phone (2) को आप फ्लैगशिप किलर कह सकते हैं। लेकिन आज MWC 2024 में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) के साथ कंपनी ने लोअर मिड-रेंज स्मार्टफोन बाज़ार में भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं। Nothing के इस नए स्मार्टफोन की अफवाहों, कई लीक और टीज़र के बाद आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन को विश्व स्तर पर भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए से शुरू होगी, जिसमें 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर मिलेंगे।
ये पढ़ें: Moto G04 रिव्यु: 7,000 में स्टाइलिश बजट फ़ोन

Nothing Phone 2a कीमतें और उपलब्धता
Nothing Phone (2a) में तीन स्टोरेज मॉडल आये हैं, जिन्हें आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं। भारत में ये फ़ोन 12 मार्च, 2024 से Flipkart पर उपलब्ध होगा। बैंक और एक्सचेंज ऑफरों के साथ आप इसे 19,999 रुपए तक में भी खरीद सकते हैं।
- 8+128GB – 23,999 रुपए
- 8+256GB – 25,999 रुपए
- 12+256GB – 27,999 रुपए
ऑफर
- HDFC बैंक कार्डों के साथ खरीदने पर 2,000 रुपए की छूट
- एक्सचेंज ऑफर में अतिरिक्त 2,000 का डिस्काउंट मिलेगा
- Nothing Phone (2a) के साथ CMF Buds Pro को आप मात्र 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं। (असल कीमत 2,499 रुपए)
- Phone के साथ खरीदने पर CMF GaN चार्जर को भी आप 2,999 रुपए की बजाय 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं
Nothing Phone (2a) स्पेसिफिकेशन

ओक्टा कोर Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर साइड पर ये Android 14 आधारित Nothing OS 2.5 पर काम करता है और कंपनी इसके साथ 3 सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी पैच की गारंटी दे रही है।
इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन वैसा ही है, जैसे कुछ दिन पहले लीक तस्वीरों में नज़र आया था। ऊपर के आधे भाग में बड़ा कैमरा मॉड्यूल और उसके चारों एतराफ़ तीन लाइटिंग स्ट्रिप हैं और नीचे के भाग में कॉइल नज़र आ रही है। कंपनी का कहना है कि इसके डिज़ाइन की प्रेरणा उन्होंने मासिमो विग्नेल्ली (Massimo Vignelli) के नए नई यॉर्क सबवे मैप से ली है। हालांकि Nothing के अन्य दोनों फोनों की तरह इसमें ग्लास बैक नहीं बलि प्लास्टिक बैक मिल रहा है, लेकिन कीमतों को देखते हुए ये अपनाया जा सकता है। रियर पैनल पर ऊपर मौजूद ग्लिफ इंटरफ़ेस वाली लाइटिंग स्ट्रिप्स को आप वॉल्यूम, टाइमर, Uber, Zomato व अन्य नोटिफिकेशनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इसके रियर पैनल पर दो कैमरे मौजूद हैं, इनमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इसके अलावा ये फ़ोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा।
फ़ोन में 6.7-इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जो 30-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्क्रीन पर आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी मिल रही है। इस किफायती स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और ये 45W PD फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी ने अनुसार ये बैटरी 45W PD चार्जर से मात्र 20 मिनटों में 50% तक और लगभग 1 घंटे में 100% तक चार्ज हो जाती है। चूंकि ये फ़ोन लोअर मिड-रेंज सेगमेंट में आया है, तो इस Nothing फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।