Home न्यू लांच भारत में लॉन्च हुआ Nokia T20 टैबलेट; ऑनलाइन क्लास वालों के लिए...

भारत में लॉन्च हुआ Nokia T20 टैबलेट; ऑनलाइन क्लास वालों के लिए एक और किफ़ायती विकल्प

0

दिवाली से ठीक पहले HMD Global ने एक किफ़ायती टैबलेट Nokia ब्रैंड के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। वैसे अगर आप दिवाली पर टैबलेट खरीदने वाले हैं, तो इस किफ़ायती विकल्प Nokia T20 पर भी एक नज़र डाल सकते हैं, जो कि स्टॉक एंड्राइड के साथ रिलीज़ किया गया है। HMD Global की तरफ से आये इस tablet का डिज़ाइन अच्छा है , इसमें आपको 15 हज़ार की रेंज में स्टॉक एंड्राइड, बड़ी डिस्प्ले और बाकी भी ठीक फ़ीचर मिलते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये पढ़ें: Poco M4 Pro 5G की लॉन्च डेट सामने आयी; 5G सपोर्ट और 8GB तक की रैम के साथ होगा लॉन्च

Nokia T20 Tablet स्पेसिफिकेशन

Nokia T20 में आपको 10.4 इंच की 2K डिस्प्ले मिलती है, जिसके चारों तरफ थोड़े मोठे बेज़ेल हैं। सामने की तरफ डिस्प्ले के साथ 5MP का कैमरा भी आपको वीडियो कालिंग के लिए मिलता है। जबकि पिछली तरफ 8MP का कैमरा फिट किया गया है।

इसमें Unisoc का 12nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित T610 चिपसेट है। साथ में 3GB/4GB की रैम और 64GB तक की स्टोरेज दी गयी है। इस टैबलेट में माइक्रो एसडी स्लॉट का विकल्प भी है, तो आप इसकी स्टोरेज को अन्य 512GB तक बढ़ भी सकते हैं। टैबलेट में बड़ी 8200mAh की बैटरी दी गयी है, जो लम्बे समय तक चल सकती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है।

कीमतें और उपलब्धता

वैसे कंपनी ने इसे दिवाली से ठीक पहले लॉन्च किया है, जब भारत में सब लोग काफी इलेक्ट्रॉनिक्स की ख़रीददारी करते हैं और इसका कारण ये है कि भारत भी इस कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार है। भारत में इसे तीन स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है।

  • 3GB+32GB Wi-Fi वैरिएंट- 15,499 रूपए।
  • 4GB+64GB Wi-Fi वैरिएंट – 16,499 रूपए।
  • 4GB+64GB LTE वैरिएंट – 18,499 रूपए।

ये पढ़ें: बिना इंटरनेट कनेक्शन के कैसे PhonePe, Paytm, Google Pay द्वारा करें UPI पेमेंट

Nokia T20 केवल नीले रंग में उपलब्ध होगा। आप इसे 2 नवंबर से Nokia के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर से खरीद सकते हैं। भारत में इस टैबलेट की टक्कर Realme Tab और Lenovo Tab K10 के साथ होगी। भारत में कोरोनावायरस से झूझने के बाद पिछले कुछ समय से जब ऑनलाइन क्लास और वीडियो कालिंग का दौर बढ़ रहा है, तो धीरे-धीरे इस रेंज में टैबलेट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित ज़रूर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version