Home न्यूज़ Nokia 6 (2018) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जल्द हो...

Nokia 6 (2018) 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जल्द हो सकता है भारत में लांच

0

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार HMD ग्लोबल भारतीय बाज़ार में नोकिया 6(2018) का एक और संस्करण लांच कर सकता है। यह कंपनी द्वारा लांच किया गया किफायती बजट-रेंज फोन है जिसको शायद 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त में इस महीने के अंत तक लांच किया जा सकता है, अभी यह डिवाइस सिर्फ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ उपलब्ध है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Nokia 7 Plus या Xiaomi Redmi Note 5 Pro की तुलना

नोकिया 6(2018)  को पिछले ही हफ्ते सब-कॉन्टिनेंट में नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको के साथ लांच किया गया था। यह डिवाइस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि बाकि दोनों डिवाइस 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Nokia 6 2018  के फीचर

नोकिया 6 2018, नोकिया 6 (2017) का अपग्रेड वर्जन है जो कुछ अच्छे बदलावों के साथ पेश किया गया है। सबसे पहले तो फोन का डिजाईन ही पहले से थोडा अलग और आकर्षक है। यह 6000-सीरीज एलुमिनियम ब्लाक से बना है जिसमे सेकंड कलर एक्सेंट भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर साइड में जगह दी गयी है जबकि नेविगेशन बटन को ऑन-स्क्रीन दिया गया है।

सामने की तरफ, 16:9 रेश्यो की 5.5-इंच FHD डिस्प्ले दी गयी है जिसके चारो तरफ मोटे बेज़ेल देखने को मिलते है। नोकिया 6 2018 में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Hotstar लाया है 299 रुपए में स्पोर्ट्स पैकेज; जाने कैसे प्राप्त करे इसका फ्री एक्सेस

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 16MP ZEISS ऑप्टिक्स, LED फ़्लैश, PDAF और f/2.0 अपर्चर युक्त रियर कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का सेफ्लिए कैमरा दिया गया है. नोकिया ने यहाँ पर ‘Bothie’ फीचर भी दिया है।

नोकिया 6 2018, स्टॉक एंड्राइड पर रन करेगा जिसको 3000mAh की बैटरी से संचारित किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए, 4G VoLTE, WiFi, हाइब्रिड सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, NFC की सुविधा दी गयी है।

Nokia 6 2018 की कीमत और उपलब्धता

नोकिया 6 2018 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए रखी गयी है जो amazon.in और Croma, Reliance, Big C, Sangeetha और Poorvika जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। एयरटेल यूजर को फोन खरीदते समय 2,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

नोकिया 6 2018 के 4GB रैम वाले संस्करण की कीमत, अगर यह भारत में लांच होता है तो, उम्मीद है की लगभग 18,999 रुपए रखी जा सकती है।

Nokia 6 2018 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 6 (2018) Nokia 6 (2017)
डिस्प्ले 5.5-इंच  (1920 x 1080 pixels) 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन 5.5-इंच, Full HD, IPS LCD, 2.5D कर्वड ग्लास डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
रैम 4GB 3GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB इंटरनल स्टोरेज, 128GB तक बढ़ा सकते है 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर  एंड्राइड 8.1 ओरियो  एंड्राइड 7.1.1 नौगत
प्राइमरी कैमरा 16MP रियर कैमरा, ड्यूल-टोन LED फ़्लैश, PDAF, 1.0um पिक्सेल साइज़, f/2.0 अपर्चर 16MP rरियर कैमरा, PDAF, f/2.0 अपर्चर ड्यूल-टोन LED फ़्लैश
सेकेंडरी कैमरा 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 84° वाइड-एंगल लेंस 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर
बैटरी 3000mAh बिल्ट-इन बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग 3000mAh
अन्य हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.1, GPS, USB OTG, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक
माप 148.8 × 75.8 × 8.15-8.6mm; वजन: 172g 154 x 75.8 x 7.9 mm; वजन: 169 g
कीमत 16,999 रुपए Rs. 14,999

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version