Home न्यू लांच Nokia 4.2 हुआ ड्यूल रियर कैमरा और नौच डिस्प्ले के साथ सिर्फ...

Nokia 4.2 हुआ ड्यूल रियर कैमरा और नौच डिस्प्ले के साथ सिर्फ 10,999 रुपए की कीमत में लांच: जाने स्पेसिफिकेशन

0

HMD ग्लोबल ने इंडिया में अपने लेटेस्ट Nokia 4.2 को आज मिड-रेंज सेगमेंट में लांच कर दिया है। इस डिवाइस को MWC 2019 में भी पेश किया गया था। Nokia 4.2 को गूगल एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर के साथ लांच किया है। इसके अलावा आपको यहाँ डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन और नोकिया की ब्रांड वैल्यू के साथ भी मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है Nokia की इस लेटेस्ट डिवाइस पर:

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Nokia 4.2 की कीमत और उपलब्धता

Nokia 4.2 को ब्लैक और पिंक-सैंड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वरिएत्न को 10,990 रुपए की कीमत में लांच किया गया है।

HMD ग्लोबल के अनुसार, 14 मई से यह डिवाइस ऑफलाइन रिटेल स्टोर जैसे Croma, Reliance Digital, Sangeetha ,Poorvika आदि पर उपलब्ध होगी जबकि 21 माय से यह लगभग सभी स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

लांच ऑफर:

  • आपको 10 जून तक कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से डिवाइस को खरीदे ने 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए LAUNCHOFFER प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा।
  • वोड़ाफोन और आईडिया के सब्सक्राइबर 2,500 कैशबैक (50 रुपए के 50 वाउचर) का लाभ भी उठा सकते है।
  • HMD ग्लोबल 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी प्रदान कर रही है।

Nokia 4.2 के फीचर

Nokia 4.2 में आपको सामने की तरफ 5.71-इंच की HD+ डिस्प्ले 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

यह भी पढ़िए: 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन जिनमे मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 13MP का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर तथा 2MP का f/2.2 अपर्चर वाला सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ आपको f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है जिसका इस्तेमाल फेस अनलॉक के रूप में भी किया जाता है।

अन्य फीचर के तौर पर, यहाँ पर माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC Wi-Fi b,g,n, ब्लूटूथ 4.2, FM रेडियो, 4G और VoLTE / VoWiFi सपोर्ट जैसे फीचर भी दिए गये है। इसके अलावा यहाँ पर आपको रियर-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन सपोर्ट भी दिया गया है।

Nokia 4.2 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Nokia 4.2
डिस्प्ले 5.71-इंच HD+ LCD डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट
रैम 3GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 400GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई
रियर कैमरा 13MP+2MP, PDAF, LED फ़्लैश
सेल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 3,000mAh
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, डेडिकेटेड गूगल अस्सिस्टेंट बटन
कीमत 10,990 रुपए

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version