Home Uncategorized 4G कनेक्टिविटी और Android OS के साथ Nokia 3310 की हुई घोषणा:...

4G कनेक्टिविटी और Android OS के साथ Nokia 3310 की हुई घोषणा: जाने सुविधाएँ

0

एचएमडी ग्लोबल ने चीन में अपने प्रतिष्ठित नोकिया 3310 फोन का एक उन्नत मॉडल लॉन्च किया है। यह फीचर फोन अब एंड्रॉइड ओएस पर कार्य करते हुए 2G/3G नेटवर्क के साथ-साथ 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान करेगा।(Read in English)

नोकिया 3310 (2018) की मुख्य हाइलाइट्स:

  • 4 जी कनेक्टिविटी
  • 16MB स्टोरेज की तुलना में 512MB स्टोरेज
  • एंड्रॉइड ओएस

यह भी पढ़े:Coolpad ने भारत में Cool 1, Note 5 और Note 5 Lite के मूल्य में कटौती की

Nokia 3310 की विशेषताएँ

एचएमडी ग्लोबल ने अपने पूर्ववर्ती फ़ोनो की तुलना में नोकिया 3310 के आधुनिक अवतार को काफी बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया है। हैंडसेट में 2.4-इंच की QVGA Colored डिस्प्ले दी गयी है और आंतरिक रूप से 215MB रैम और 512MB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसमें 64GB तक स्टोरेज के विस्तार के लिए एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो, नोकिया 3310 चीनी बाजार के लिए एंड्रॉइड के फोरकेड वर्ज़न Yun OS पर चल रहा है। नोकिया ने पहली बार एंड्रॉइड ओस के साथ अपना नोकिया सीरीज 30+ फ़ोन लांच किया है।

नोकिया 3310 में फोटोग्राफी के लिए 2MP का रियर कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। अन्य सुविधाओ में 1200 mAh बैटरी, 4G VoLTE, ब्लूटूथ v4.0, 3.5mm हैडफ़ोन जैक, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ साथ माइक्रो- यूएसबी पोर्ट भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े:Vivo XPlay7 के स्पेसिफिकेशन और रेंडर लीक: 4K-Display, 10GB रैम,4x-ऑप्टिकल ज़ूम और Snapdragon 845 चिपसेट से हो सकता है लैस

Nokia 3310 की कीमत और उपलब्धता

एंड्रॉइड-आधारित फीचर फोन, नोकिया 3310 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फ्रेश ब्लू एंड डीप ब्लैक नाम के दो-रंग विकल्पों में सूचीबद्ध किया गया है। उम्मीद की जाती है कि एचएमडी ग्लोबल अगले महीने बार्सिलोना में वार्षिक मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस के दौरान इसकी वैश्विक उपलब्धता और कीमतों के बारे में जानकारी साझा कर सकता है।

Xiaomi MI Mix 2S हो सकता है MWC 2018 में लांच

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version