Home न्यू लांच Redmi, Realme को पीछे छोड़, 10,000 रूपए से भी कम में भारत...

Redmi, Realme को पीछे छोड़, 10,000 रूपए से भी कम में भारत में लॉन्च हुआ ये नया फ़ोन

0

एंट्री-लेवल स्मार्टफोनों की रेस में Realme और Redmi फोनों से टक्कर लेने के लिए Motorola ने आज भारत में Moto G13 को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन विश्व स्तर पर पहले लॉन्च हो चुका है और आज इसे भारतीय बाज़ारों में पेश किया है। Moto G-सीरीज़ में इस साल का ये दूसरा स्मार्टफोन है, इससे पहले इसी महीने में Moto G73 5G भी सामने आ चुका है। Moto G13 एक 4G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10,000 से भी कम है। आइये इसके स्पेसिफिकेशनों के बारे में जानते हैं।

ये पढ़ें: मात्र 12,499 में मिलेगी 16GB रैम, भारत में लॉन्च हुआ ये नया फ़ोन

Moto G13: कीमतें और उपलब्धता

Moto G13 4G दो नीले (Lavender Blue) और काले (Matte Charcoal) रंगों में आया है। इसे आप दो ही स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे और इसकी सेल Flipkart पर 5 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।

  • 4GB+64GB स्टोरेज – 9,499 रूपए।
  • 6GB+128GB स्टोरेज – 9,999 रूपए।

ये पढ़ें: Moto Edge 40 Pro की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमतें लीक

Moto G13 4G स्पेसिफिकेशन

Moto G13 एक 4G फ़ोन है और ये ओक्टा कोर MediaTek Helio G85 पर चलता है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। साथ ही सॉफ्टवेयर में यहां Android 13 आधारित My UX स्किन मौजूद है। फ़ोन में सामने की तरफ 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मिलती है। इस कीमत पर जहां अधिकतर स्मार्टफोन नौच के साथ आते हैं, वहाँ Moto G13 में पंच-होल कटआउट है, जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा फिट है।

Moto के इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल सेंसर दिए गए हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी भी दी गयी है, हालांकि इसमें केवल 10W चार्जिंग सपोर्ट ही है, लेकिन कीमत को देखते हुए इससे शिकायत करना उचित नहीं होगा। अन्य फीचरों में IP52 सर्टिफिकेशन (हल्की बौछार या पसीने से सुरक्षित), ड्यूल सिम स्लॉट, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी पोर्ट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version