Home न्यू लांच MWC 2018: Samsung Galaxy S9, S9+हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

MWC 2018: Samsung Galaxy S9, S9+हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आखिरकार इतनी सारी अफवाहों, लीक्स और रिपोर्ट के बाद सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S9 और S9+ को लांच कर दिया है। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग के अपने इन फ्लैगशिप फ़ोनों को MWC 2018 इवेंट में लांच किया। बहुप्रीक्षित गैलेक्सी S9 और S9+ में पिछले गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन से काफी अधिक सुविधाएँ और सुधार देखने को मिलेंगे।(Read in English)

Samsung Galaxy S9/S9+ की खासियत

  • डिज़ाइन की बात करे तो, दोनों ही फ़ोनों का डिज़ाइन अपने पिछले साथी गैलेक्सी S8/S8+ से अलग नहीं है सिवाए फिंगरप्रिंट सेंसर को एक नहीं और बेहतर जगह दी गयी है।
  • गैलेक्सी S9,/S9+ काफी कॉम्पैक्ट है, और IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस, गोरिल्ला ग्लास 5, और एलुमिनियम साइड फ्रेम से युक्त है।
  • दोनों ही डिवाइस आपको क्रमशः $719.99 और $839.99 की कीमत में Lilac Purple, Midnight Black, Titanium Grey और Coral Blue  रंग विकल्प में उपलब्ध होंगी।
  • यहाँ पर पिछले S8/S8+ और नए S9/S9+ के बीच सबसे प्रमुख अंतर कैमरा ही रहा है। सैमसंग ने यहाँ 960fps सुपर स्लो-मोशन रिकॉर्डिंग, डे-लाइट और लो-लाइट इमेज के लिए ड्यूल अपर्चर(f/1.5 और f/2.4), और AR emojis को शामिल किया है।
  • गैलेक्सी S9+ में आपको ड्यूल कैमरा भी मिलेगा जिसमे दूसरा शूटर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ है, तथा 6GB रैम विकल्प भी दिया है।
  • AR emojis, Apple के Animojis के ही सामान है। आप इन AR emojis को व्हात्सप्प और फेसबुक मैसेंजर जैसी रेगुलर एप्लीकेशन में भी यूज़ कर सकते है जो इनको काफी आकर्षक बनाता है।
  • हार्डवेयर की बात करे तो यह डिवाइस आपको स्नैपड्रैगन 845 या Exynos 9810 के साथ मिलेगा जो बाज़ार पर निर्भर करेगी की डिवाइस कहाँ पर खरीदी जा रही है।
  • एंड्राइड 8.0 ओरेओ आधारित सॉफ्टवेर दिया गया है। Bixby पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गयी है जिसके द्वारा अब आप लाइव ट्रांसलेशन भी कर सकते है और भी काफी नयी चीज़े भी शामिल की गयी है।
  • सैमसंग ने कहा है की गैलेक्सी S9/S9+ अभी तक के सबसे बेहतर और तेज़ आवाज वाले स्टीरियो स्पीकर्स से युक्त है। इनको AKG द्वारा tune किया गया है।
  • दोनों ही फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

Samsung Galaxy S9 और S9+ की विशेषताएँ

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ दोनों ही डिवाइस हमारे द्वारा रिपोर्ट किये गये लीक्स के ही सामान है। दोनों ही डिवाइस डिज़ाइन की बात करने पर अपने पिछले साथियो S8/S8+ के ही सामान है एक झलक देखने पर आप अंतर नहीं कर पाएंगे। उन्ही के सामान घुमावदार किनारे, 18.5:9 डिस्प्ले तथा आगे और पीछे दोनों तरफ ग्लास दिया गया है। एक दम समान डिज़ाइन होने पर भी इनकी मापों में अंतर रखा गया है और वजन भी थोडा अलग है। इसलिए अगर आप गैलेक्सी S9 या S9+ खरीदते है तो आपको एक नया बैक कवर जरुर लेना पड़ेगा।

एक दम नया कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S9/S9+ में सबसे ज्यादा चर्चा इनके कैमरे को लेकर ही की गयी थी। सैमसंग गैलेक्सी S9 में आपको सिंगल कैमरा मिलेगा, वही S9+ में आपको ड्यूल कैमरा की सुविधा मिलेगी। दोनों ही फ़ोनों में आपको ड्यूल अपर्चर कैमरा सिस्टम मिलेगा जो f/1.5 से f/2.4 तक बदलता है। जहाँ f/1.5 का मतलब ब्राइट इमेज से है वही f/2.4 का मतलब लेस्स-एक्सपोज्ड इमेज से है। डिफ़ॉल्ट सेटिंग में कैमरा खुद ही अपर्चर को एडजस्ट कर सकता है और मैन्युअल सेटिंग में यह आपको कण्ट्रोल दे देता है। अपर्चर बदलाव के अलावा, S9/S9+ में आपको दूसरी पीढ़ी का ड्यूल-पिक्सेल ऑटोफोकस दिया गया है जिसके द्वारा बेहतर फोकस प्रदान करता है। इसकी नॉइज़-रिडक्शन की क्षमता में भी सुधर किया गया है।

जैसा पहले बताया गया है, गैलेक्सी S9/S9+ में आपको 960fps के साथ 720p HD पर स्लो-मोशन वीडियोस को शूट कर सकते है। सैमसंग ने अपने कैमरा एप के यूजर इंटरफ़ेस में बदलाव किये है जिनसे ये काफी यूजर फ्रेंडली हो जाता है। गैलेक्सी S9+ के ड्यूल कैमरा सेटअप में दिया गया सेकेंडरी कैमरा एक टेलीफ़ोटो लेंस है जैसा आपको गैलेक्सी S8 में 2x ज़ूम और लाइव फोकस के लिए दिया गया था। दोनों ही डिवाइस में आपको f/1.7 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Animoji

एप्पल के animoji के मुकाबला करने के लिए, सैमसंग ने एक नयी चीज़ पेश की है- AR Emoji। इस फीचर द्वारा सैमसंग की यह नयी डिवाइस आपके फेस को स्कैन करेगी और आपका एक कस्टम 3D करैक्टर बनाएगी। यह आपके 18-एनिमेटेड GIFs बना सकती है जिनको आप मेसेजिंग एप में यूज़ कर सकते है।

स्टीरियो स्पीकर

गैलेक्सी S9 और S9+ में आपको स्टीरियो स्पीकर मिलते है. इयरपीस और नीचे दिए गये स्पीकर दोनों एक साथ वर्क करते है ताकि आउटपुट तेज़ और साफ़ हो. जिनको सैमसंग हरमन द्वारा ट्विन किया गया है तथा यह डॉल्बी-अट्मोस के साथ आता है जो 360-degree साउंड इफ़ेक्ट को सपोर्ट करता है. सैमसंग ने यहाँ अपने फ्लैगशिप फ़ोन में हैडफ़ोन दिया है जो काफी अच्छी बात है.

हार्डवेयर और सॉफ्टवेर

गैलेक्सी S9 और S9+ दोनों की फ़ोनों में आपको स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट(US के लिए) और Exynos 9810 (बाकि सभी के लिए) मिलेगा। S9 में आपको 4GB रैम और S9+ में 6GB रैम का विकल्प है और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। एंड्राइड 8.0 ओरेओ आधारित यूजर इंटरफ़ेस मिलता है। इसी क्रम में सैमसंग ने अपने Bixby एप में काफी बदलाव किये है।

अपने पिछले साथियों की तरह, IP68 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस युक्त है। गैलेक्सी S9 में आपको 3,000mAh बैटरी और S9+ में आपको 3,500mAh बैटरी दी जाती है। दोनों ही फ़ास्ट-वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते है। दोनों ही डिवाइस आपको मिडनाइट-ब्लैक, टाइटेनियम-ग्रे, कोरल-ब्लू और लेक-पर्पल रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।

Samsung Galaxy S9 की कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी S9 का लांच प्राइस US में $719.99 रखा गया है जो भारतीय करेंसी में लगभग 46,590 रूपये होगी।
  • सैमसंग गैलेक्सी S9+ का लांच प्राइस US में $839.99 रखा गया है जो भारतीय करेंसी में लगभग 54,350 रूपये होगी।
  • दोनों डिवाइस आपको 16 मार्च,2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
  • इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी S9/S9+ की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े: Samsung ने Galaxy S8 और Galaxy S8+ के लिए ओरेओ अपडेट देना फिर से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ स्पेसिफिकेशन

  • Galaxy S9- 5.8-इंच quad HD+ (2960X1440 पिक्सेल्स) सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले 570ppi के साथ, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है।
  • Galaxy S9+- 6.2-इंच quad HD+ (2960X1440 पिक्सेल्स) सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले 529ppi के साथ, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गयी है।
  • ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 Adreno 630 GPU के साथ या ओक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9 सीरीज 9810 प्रोसेसर Mali G72MP18 GPU के साथ।
  • Galaxy S9- 4GB LPDDR4x रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज (UFS 2.1), मेमोरी कार्ड स्लॉट उपस्थित।
  • Galaxy S9+- 6GB LPDDR4x रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज (UFS 2.1), मेमोरी डी स्लॉट उपस्थित।
  • एंड्राइड ओरेओ 8.0 ओरेओ
  • सिंगल/ हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • गैलेक्सी S9 – 12MP ड्यूल पिक्सेल रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ, f/2.4-f/1.5 वेरिएबल अपर्चर, 480fps सुपर स्लो-मो
  • गैलेक्सी S9+ – 12MP प्राइमरी रियर कैमरा f/2.4-f/1.5 वेरिएबल अपर्चर, LED फ़्लैश, 960fps सुपर स्लो-मो, 12MP सेकेंडरी रियर कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ।
  • 8MP ऑटोफोकस फ्रंट-फेसिंग कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ, f/1.7 अपर्चर
  • वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट(IP68)
  • AKG द्वारा tune किये हुए स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी अट्मोस के साथ
  • सेंसर- एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जाइरो-सेंसर, जोमेग्नाटिक सेंसर, हॉल सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, RGB लाइट सेंसर, आईरिस सेंसर, प्रेशर सेंसर।
  • 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (2.4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, ब्लूटूथ 5(LE up to 2Mbps), GLONASS के साथ GPS, USB 3.1, NFC, MST
  • Galaxy S9 – 3000mAh की बैटरी फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ
  • Galaxy S9+ – 3500mAh की फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ

MWC 2018: Nokia 8 Sirocco (Android ONE) स्नैपड्रैगन 835 के साथ हुआ लांच

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version