Moto G6 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन साबित होता है बेहतर किफायती स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने अपनी Moto G-सीरीज को लांच कर दिया है जो सीधे तौर पर रेड्मी नोट 5 प्रो के विकल्प के रूप में पेश की गयी है। जहाँ Moto G6 Play एक बैटरी केन्द्रित स्मार्टफोन है वही पर g6 में आपको एक बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन परफॉरमेंस देने का वादा मिलता है। (Read in English)

तो ज्यादा समय ना लेते हुए Moto G6 और Redmi Note 5 Pro को एक दुसरे के सामने रखते है जहाँ Note 5 Pro लांच के समय से ही काफी लोकप्रिय है वही Moto G6 अपने लिए बेहतर शुरुआत की उम्मीद रखता है। तो चलिए डालते है एक नज़र इन दोनों स्मार्टफ़ोनों पर:

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 8 बनाम OnePlus 6; कौन सी डिवाइस है बेहतर किफायती-प्रीमियम फोन?

Moto G6 बनाम Redmi Note 5 Pro

मॉडल  Moto G6  Redmi Note 5 Pro
डिस्प्ले 5.7-इंच की FHD+ IPS, 18:9 स्क्रीन रेश्यो 18:9 5.99-इंच, Full HD+
प्रोसेसर  ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636
रैम 3GB/4GB 3GB/4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है। 32GB/64GB, 128GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड ओरेओ एंड्राइड 7.0 नोगत आधारित  MIUI9.0
प्राइमरी कैमरा 12MP+5MP, f/1.7, f/2.2, ड्यूल टोन LED फ़्लैश 12MP (1.25-माइक्रोमीटर,f/2.2 अपर्चर) + 5MP
सेकेंडरी कैमरा 16MP LED फ़्लैश 13MP
माप 153.7×72.3×8.3mm; 167g 158.6 x 75.4 x 8.1 mm; वजन: 189g
बैटरी 3000mAh, टर्बो चार्जिंग 4000mAh बैटरी, Quick Charge 2.0
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर 4G VoLTE सपोर्ट, ड्यूल-सिम (हाइब्रिड), Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB, IR ब्लास्टर
कीमत 13,999 रुपए, 15,999 रुपए 13,999 रुपए/ 16,999 रुपए

डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी

रेड्मी नोट 5 प्रो और मोटो G6 में आपको 18:9 डिस्प्ले और बेज़ेल-लेस्स डिस्प्ले मिलता है। Moto G6 में आपको आपको डिस्प्ल के नीचे मोटो-ब्रांडिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जबकि नोट 5 प्रो में आपको रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

पीछे की तरफ Moto G6 में आपको यूनीबॉडी डिजाईन के साथ कैमरा हम्प और मोटो डिंपल दिया गया है। डिजाईन को थोडा ओर बेहतर बनाने के लिए 3D ग्लास बैक दी गयी है, जैसा Moto X4 में भी दिया गया था। फोन में आपको घुमावदार किनारे दिए गये है जो फोन को अच्छी ग्रिप प्रदान करता है।

यह भी पढ़िए: Moto G6 और Moto G6 Play का फर्स्ट इम्प्रैशन : बजट रेंज में प्रीमियम फ़ोन?

Redmi Note 5 Pro में आपको मेटल-प्लास्टिक बॉडी युक्त यूनीबॉडी डिजाईन दिया गया है। जिसमे पीछे की तरफ आपको वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों में से Moto G6 यहाँ पर थोडा बेहतर नज़र आता है तथा चलाने में भी थोडा अधिक सुविधाजनक फील देता है।

Moto G6 को बेहतर बनाने वाले फीचर:

  • प्रीमियम ग्लास-सैंडविच डिजाईन
  • अधिक कॉम्पैक्ट डिजाईन
  • आकर्षक कैमरा सेटअप
  • Moto G6 वजन में हल्का है
  • फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करे तो दोनों फ़ोनों में आपको FHD+ IPS LCDपैनल दिय गया है जिसका रेज़ोलुशन 2260×1080 पिक्सेल है तथा किनारों पर काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है। डिस्प्ले के साइज़ में थोडा अंतर है। Moto G6 में आपक 5.7-इंच पैनल दिया गया है जबकि Redmi Note 5 Pro में आपको 5.9-इंच डिस्प्ले दी गयी है। वैसे तो डिस्प्ले साइज़ में इतना अंतर नहीं है लेकिन उपयोग करने पर Moto G6 काफी कॉम्पैक्ट महसूस होता है।

यह भी पढ़िए: नये Nokia और Google Pixel फोन आ सकते है स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ

प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

Moto G6 में आपको 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है। वही पर Redm Note 5 Pro में आपको स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल चिपसेट दी गयी है जिसके साथ आपको समान रैम विकल्प दिए गये है जिस कारण रेड्मी नोट 5 प्रो थोडा सा बेहतर नज़र आता है।

प्रदर्शन में कौन है बेहतर ? 

  • हाई-एंड गेमिंग और ज्यादा उपयोग के लिए रेड्मी नोट 5 प्रो मोटो से बेहतर साबित होता है।
  • रेड्मी नोट 5 प्रो में आपोक नवीनतम चिपसेट SD 636 दिया गया है जो काफी बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है।
  • अगर आप एक सामान्य यूजर है तो Moto G का 4GB/64GB वरिएन्त भी काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
  • Moto G6 में आपको डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड दिया गया है वही रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको हाइब्रिड सिम ट्रे दी गयी है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो, Moto G6 में लगभग स्टॉक-एंड्राइड 8.0ओरियो OS दिया गया है। दूसरी तरफ Redmi Note 5 Pro में आपको एंड्राइड-नोगत आधारित MIUI 9 कस्टम UI दिया जा सकता है। शाओमी ने ओरियो का OTA अपडेट रोल-आउट कर दिया है लेकिन अभी इसमें थोड़े सुधर की जरुआत है जिसमे कंपनी तो थोडा सा समय लगेगा।

आपको कौन सा सॉफ्टवेयर पसंद आता है यह आपकी निजी राय है लेकिन दोनों फ़ोनों के बीच यह काफी बड़ा अंतर हो सकता है जो आपके खरीदारी के फैसले को बदल भी सकता है।

कैमरा और बैटरी

Moto G6 और Redmi note 5 Pro दोनों में ही आपको 12MP + 5MP का रियर साइड ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसके साथ ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी दी गयी है। हालाँकि सामने की तरफ आपको सेल्फी कैमरा सेंसर में थोडा अंतर है। Moto G6 में आपको 16MP का सेल्फी सेंसर दिया है जबकि Redmi Note 5 Pro में आपको 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi 8 बनाम OnePlus 6; कौन सी डिवाइस है बेहतर किफायती-प्रीमियम फोन?

रेड्मी नोट 5 प्रो में दी गयी 4000mAh बैटरी इसको Moto G6 में दी गयी 3000mAh बैटरी से काफी बेहतर बनाती है। यहाँ पर Moto G6 के साथ दी गयी टर्बो-चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है जो कुछ ही मिनटों में बैटरी को चार्ज कर देता है।

फोटोग्राफी के लिए कौन सा है बेहतर?

  • रेड्मी नोट 5 प्रो में बेहतर कैमरा हार्डवेयर दिया गया है।
  • Moto G6 में आपको 60fps पर 1080p विडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी देता है।
  • रेड्मी नोट 5 प्रो में आपको 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी जाती है।
  • इनके अलवा पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा और मैन्युअल मोड की सुविधा दोनों फ़ोनों में दी गयी है।

निष्कर्ष

दोनों फ़ोनों की कीमत यहाँ पर 13,999 रुपए रखी गयी है। लेकिन यहाँ गौर करने वाली बात यह है की Redmi Note 5 Pro के बेस वरिएन्त में ही Moto G6 के टॉप मॉडल से बेहतर स्पेसिफिकेशन दिए गये है जो इसको Moto G6 से थोडा ज्यादा किफायती बनाता है।

 क्यों खरीदे Moto G6?

अगर आपको Redmi Note 5 Pro थोडा भारी और कम आकर्षक लगता है तथा आप एक देखने में सुंदर हेंडसेट के साथ संतोषजनक स्पेसिफिकेशन, फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टॉक-एंड्राइड एक्सपीरियंस चाहते है तो Moto G6 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है और यह बिना फ़्लैश सेल के लिए भी उपलब्ध है।

क्यों ख़रीदे Xiaomi Redmi Note 5 Pro?

Redmi Noe 5 Pro में आपको बेहतरीन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। यह कीमत के हिसाब से भी थोडा किफायती है जिसमे आपको बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन और बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है। अगर यह आपके लिए आधिक जरूरत चीज़े है तो आपको यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट, Mi होम, Mi.com से खरीद सकते है।

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageSamsung Galaxy M20 vs Xiaomi Redmi Note 6 Pro: किफायती कीमत के कौन है सबसे बेहतर डिवाइस?

किफायती कीमत के सेगमेंट में शाओमी काफी समय के भारतीय बाज़ार में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है पिछले कुछ समय में इस सेगमेंट में काफी नए स्मार्टफोन देखने को मिले है जिनमे आज Samsung के Galaxy M20 (रिव्यु) के रूप में एक और बेहतर विकल्प बाज़ार में उपलब्ध हो गया है। (Read in English) …

ImageAsus Zenfone Max Pro M2 बनाम Redmi Note 6 Pro; कौन है बेहतर किफायती स्मार्टफोन

Asus ने इसी साल अपने Zenfone Max Pro M1 को लांच करने के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्किट में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की थी और उसी क्रम में कंपनी ने कल अपने Max Pro M1 के अपग्रेड Max M2 Pro को लांच कर दिया है। एक दमदार चिपसेट, ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh की …

ImageRedmi Note 13 Pro बनेगा Snapdragon 7s Gen 2 के साथ आने वाला पहला फ़ोन – गीकबेंच और BIS पर स्पेसिफिकेशन लीक

Xiaomi कल 21 सितंबर, 2023 को अपनी नयी स्मार्टफोन Redmi Note 13 सीरीज़ को अपने देश यानि चीन में लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Note 13 Pro+ शामिल हो सकते हैं। लॉन्च से एक दिन पहले, आज ही इस सीरीज़ के हाई-एन्ड स्मार्टफोन …

ImageOppo Realme 1 बनाम Xiaomi Redmi Note 5 Pro; कौन है भरोसेमंद किफायती स्मार्टफोन

Oppo और Vivo पिछले काफी समय से ऑफलाइन मार्केट में अपना सारा ध्यान लगाया है जो काफी हद तक एक अच्छा कदम भी साबित हुआ है। लेकिन इसी दौरान शाओमी ने ऑनलाइन रणनीति अपनाते हुए भारतीय बाजारों में काफी अच्छी पकड़ बना ली है और अब ऑफलाइन मार्किट में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करने की …

Discuss

Be the first to leave a comment.