Home न्यूज़ दमदार फीचरों के साथ किफायती दामों पर 8 अप्रैल को भारत में...

दमदार फीचरों के साथ किफायती दामों पर 8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा Moto G22

0

Moto G22 को पिछले महीने ही यूरोप में लॉन्च किया गया है और अब ये किफ़ायती स्मार्टफोन भारत की तरफ रुख करने वाला है। Motorola ने घोषणा कर दी है कि ये स्मार्टफोन भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च किया जायेगा और Flipkart पर इसका प्रोमो पेज भी लाइव हो चुका है। इस स्मार्टफोन में Helio G37 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और वॉटर रेपेलेंट (पानी से सुरक्षित रखने वाला) डिज़ाइन जैसे फ़ीचर मौजूद हैं।

जैसे कि हमने आपको बताया, ये फ़ोन यूरोप में पहले लॉन्च हो चुका है, यानि इसके स्पेसिफिकेशन बाहर आ चुके हैं, तो आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि फ़ोन में आपको कौन से फ़ीचर मिलेंगे।

ये पढ़ें:Oppo F21 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी ने दी स्पेसिफिकेशन संबंधी ये मुख्य जानकारी; कीमतें भी लीक

कीमतें

Motorola Moto G22 युरोपियन बाज़ार में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ EUR169.99 (लगभग 14,300 रूपए) कीमत पर लॉन्च किया गया है। आसार हैं कि भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही या थोड़ी कम हो सकती है।

इसे आप नीले (Iceberg Blue), सफ़ेद (Pearl White) और काले (Cosmic Black) रंगों में खरीद पाएंगे।

Moto G22 स्पेसिफिकेशन

Moto G22 में पावर देने के लिए ओक्टा कोर Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फ़ोन में लेटेस्ट Android 12 पर MyUX स्किन है, जो लगभग स्टॉक एंड्राइड जैसा ही अनुभव देती है।

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसके साथ आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Moto G22 में 6.5-इंच की HD+ एलसीडी डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। स्क्रीन में बीचों-बीच पंच-होल सेल्फी कैमरा है, जो 16MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आपको मिलता है। फ़ोन को पलटने पर इस बजट स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा,8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP+ 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं।

बायोमेट्रिक सुरक्षा की बात करें तो, इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और फेस अनलॉक फ़ीचर भी मौजूद है। फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 20W टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version