iQoo जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन पेश करने वाली है। इस कंपनी के फ़ोन अपने शानदार स्पेसिफिकेशन्स और परफॉरमेंस के लिए काफी लोकप्रिय हो रहे हैं , ऐसे में कंपनी ने अपने नए फ़ोन iQoo Z9x 5G का खुलासा किया है। लॉन्च से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सभी जानकारी इंटरनेट पर वायरल होने लगी हैं। ये एक बजट फ़ोन होने वाला है, जिसमें आपको 6,000mAh की बैटरी मिल सकती हैं। जानते हैं, iQoo Z9x 5G स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
iQoo Z9x 5G कीमत और भारत में उपलब्धता
फ़िलहाल कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार ये एक बजट फ़ोन होने वाला है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस फ़ोन की कीमत 21,000 रुपये या उससे कम हो सकती हैं। बात करे उपलब्धता की तो कंपनी द्वारा भारत में में इसके लॉन्च की तारीख 16 मई, 2024 निर्धारित की गयी है। इस दिन दोपहर 12:00 बजे होने वाले इवेंट में कंपनी इस फ़ोन की घोषणा करेगी। लॉन्च एक एक सप्ताह के भीतर आप इसे amazon, flipkart जैसी सभी वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद पाएंगे।
ये पढ़े: Poco F6 23 मई को होगा भारत में लॉन्च; जानें मुख्य स्पेक्स
iQoo Z9x 5G स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
आधिकारिक तौर पर इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स से सम्बंधित कोई जानकारी साझा नहीं की हैं, लेकिन इस फ़ोन को पहले ही चीनी बाज़ार में पेश किया जा चूका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फ़ोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Chipset का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 710 मिल सकता है। फ़ोन FuntouchOS 14 लेयर के साथ Android 14 पर काम कर सकता है।
ये पढ़े: Honor 200 Pro design renders की जानकारी हुई लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
इस फ़ोन में 8GB की RAM और 128GB तक की UFS 2.2 storage मिल सकती हैं, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फ़ोन के बैक पैनल पर 50 megapixel primary sensor और 2 megapixel depth sensor के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 8 megapixel सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फ़ोन में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।