Honor 200 और Honor 200 Pro जल्द ही बाजार में पेश किये जा सकते हैं। हालांकि इससे सम्बंधित कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं, लेकिन इंटरनेट पर इसके लीक की खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों के अनुसार इसमें quad-curved 1.5K OLED display दिए जाने की उम्मीद है। Honor 200 Pro को नवंबर 2023 में लॉन्च हुए Honor 100 Pro के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। जानते हैं, इसके लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन के बारे में।
Honor 200 Pro design renders की जानकारी
इस फ़ोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके डिज़ाइन को एक एक्स यूजर (MyplaceMyworld) द्वारा लीक कर दिया गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फोन का डिज़ाइन लगभग Honor 100 Pro के समान ही है। इस फ़ोन को ब्लू, ग्रीन, और वाइट तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बैक साइड आधे हिस्से में ग्लास और बाकि आधे हिस्से में वीगन लेदर का उपयोग करके डुअल-टोन फ़िनिश दिया जा सकता है।
ये पढ़े: Realme GT 6T इस महीने होगा लॉन्च; जाने कीमत, लॉन्च की तारीख, और स्पेसिफिकेशन्स
Honor 200 और 200 Pro स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन इंटरनेट पर वायरल खबरों के अनुसार Honor 200 Pro में 1.5K resolution वाला 6.78-inch का quad-curved OLED display दिया जा सकता है। फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset द्वारा संचालित हो सकता है, इसके अतिरिक्त 12GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी जा सकती हैं।
बैक पैनल पर 50 megapixel, 12-megapixel, और 32 megapixel का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, इसके साथ फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 50 megapixel और 2 megapixel के ड्यूल कैमरा सेटअप की उम्मीद की जा सकती हैं। बैटरी बैकअप के लिए फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं।
ये पढ़े: OnePlus 13 और OnePlus 13R में बदल सकता है कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन; डिज़ाइन आउटलाइन की तस्वीरें लीक
बात करे Honor 200 की तो इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स 200 Pro के ही समान है, लेकिन इन दोनों के चिपसेट में अंतर है। Honor 200 में आपको Snapdragon 8s Gen 3 SoC मिल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।