Home अफवाहे/लीक्स Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन हुए बेंचमार्क साईट पर लीक

Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन हुए बेंचमार्क साईट पर लीक

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला जल्दी ही अपने आगामी स्मार्टफोन Moto G6, G6 Play, और G6 Plus को 19 अप्रैल को ब्राज़ील में लांच करने वाली है। यह तीनो ही स्मार्टफोन एक मिड-रेंज किफायती फोन होंगे जो पिछले साल लांच किये गये Moto G5 का अपग्रेड वर्जन होंगे। इसी बीच Moto E5 plus को GeekBench साईट पर देखा गया जहाँ इसका मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Vivo Y71 18:9 डिस्प्ले के साथ हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

अभी तक मोटोरोला की E-सीरीज के बारे में बहुत ही कम जानकारी सामने आई थी। पिछले प्राप्त लीक से हमको सिर्फ फोन के डिजाईन के बारे में और फोन 3 वरिएन्त में उपलब्ध होगा सिर्फ यही जानकारी प्राप्त हो पाई थी।

Moto E5 Plus के स्पेसिफिकेशन

Moto E5 तीनो मॉडल में सबसे प्रीमियम कहा जा सकता है। लीक द्वारा ये साफ़ पता चलता है की फोन में 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट 3GB रैम के साथ दी जा सकती है। डिवाइस द्वारा बेंचमार्क साईट पर काफी अच्छा स्कोर प्राप्त किया गया है। जहाँ सिंगल कोर टेस्ट में 653 स्कोर हासिल किया वही मल्टी कोर में 1835 स्कोर प्राप्त किया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो Moto E5 Plus में आपको नवीनतम एंड्राइड ओरियो OS दिया जायेगा वो भी बिना किसी कस्टम UI के। लेकिन यहाँ पर कंपनी अपनी खुद की कुछ विशेषताये जैसे मोटो जेस्चर, वन-हैण्ड मोड, एम्बिएंट डिस्प्ले आदि की सुविधा दे सकता है।

यह भी पढ़िए: Thomson ने भारत में लांच की अपनी नयी Smart TV रेंज; कीमत 13,490 से शुरू

अगर पिछले लीक को भी ध्यान में रखा जाये तो Moto E5 प्लस में 18:9 रेश्यो वाली फुल-विज़न डिस्प्ले, ग्लास-सैंडविच डिजाईन, 64GB इंटरनल स्टोरेज और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Moto E5 की लांच डेट

अगली पीढ़ी के Moto E-सीरीज फ़ोन जल्दी ही लांच होने वाले Moto G-सीरीज का अनुसरण करेंगे। तो पूरी उम्मीद की जा सकती है की हमको अगले महीने तक इनकी आधिकारिक घोषणा प्राप्त हो जाये। अधिक ज्जनकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!!

10 Best Bluetooth Speakers Under Rs 5,000 That You Can Buy in India 2018

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version