भारत में सस्ते और बेहतरीन फोल्डेबल फोन्स, जिनमें मिलेंगे कम कीमत पर धांसू फीचर्स

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

यदि आपको फोल्डेबल फोन का शौक है, और आप एक सस्ता और बेहतरीन फोल्डेबल फोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपको फोन खरीदने से पहले कुछ बातें पता होनी चाहिए, जिससे भविष्य में परेशानी न हों। इस लेख में हमनें भारत में सस्ते और बेहतरीन फोल्डेबल फोन्स की जानकारी दी है, ये फोन आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं, तो चलते हैं, बेस्ट अफोर्डेबल फोल्डेबल फोन्स इन इंडिया की लिस्ट की तरफ और जानते हैं, फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

ये पढ़ें: Instagram ने पेश किए नए DM फीचर्स, लोकेशन शेयरिंग के साथ सेट कर पाएंगे दोस्तों के निकनेम

भारत में सस्ते और बेहतरीन फोल्डेबल फोन्स

TECNO Phantom V Flip 5G

यदि आप 30,000 से कम कीमत में एक फोल्डेबल फोन लेना चाहते हैं, तो ये फोन फ़िलहाल Amazon पर 27999 रुपए की कीमत पर मिल रहा है, फोन में 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, और एक 1.32 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, और इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन के बैक पेनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 4000 mAh बैटरी के साथ आता है, और 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

MOTOROLA razr 40

यदि आप Techno के साथ नहीं जाना चाहते हैं, तो आप MOTOROLA razr 40 को भी चुन सकते हैं, हालाँकि ये पुराना हो चूका है, लेकिन ब्रांड के साथ आपको कुछ खास फीचर्स और ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है। फ़िलहाल ये फ़ोन 44,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत पर आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल जाएगी। फ़ोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट और 1400 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.9 इंच का P-OLED इनर डिस्प्ले दिया गया है, बैक पैनल पर 60 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1.5 इंच का P-OLED कवर डिस्प्ले मिल जाता है।

फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Android 13 के साथ आता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमराऔर 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 4200 mAh की बटेर मिल जाती है, और ये 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Infinix Zero Flip 5G

यदि आपको थोड़े और बेहतर फीचर्स और ड्यूरेबिलिटी चाहिए तो आप इस फ़ोन के साथ भी जा सकते हैं, फ़िलहाल ये फ़ोन 49,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है, इस कीमत में आपको इसका 8GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। फ़ोन में 6.9 इंच का FHD LTPO AMOLED डिस्प्ले जाता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1400 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 3.64 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है।

फ़ोन MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और Mali-G77 MC9 GPU के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। ये फ़ोन 4720 mAh बैटरी के साथ आता है, और 70W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 5G

इतना ही पैसा खर्च कर रहे हैं, तो थोड़ा सा बजट को बढ़ा कर Samsung का ये शानदार फोल्डेबल फ़ोन भी लिया जा सकता है। फ़ोन Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है, और एक भरोसेमंद डिवाइस है। इसमें 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2x प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, इसके अतिरिक्त 1.9 इंच का Super AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले मिल जाता है।

परफॉरमेंस के मामले में भी फ़ोन काफी शानदार है, इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट दिया गया है, इसके अतिरिक्त 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन में 3700 mAh की बैटरी आती है, और ये 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन की कीमत 54,940 रूपए है।

Motorola Razr 50 Ultra

Samsung के अच्छा ब्रांड है लेकिन ऊपर बताया गया फ़ोन इसका पुराना मॉडल है, इसलिए कुछ फीचर्स के मामले में मात खा जाता है, इसलिए आप Motorola Razr 50 Ultra को चुन सकते हैं, हालाँकि इसके लकिये आपको बजट को थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा, लेकिन इस लेटेस्ट फ़ोन में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ सारे फीचर्स मिलेंगे। फ़िलहाल ये फ़ोन 79,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। फ़ोन में 165 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.9 इंच का P-OLED इनर डिस्प्ले और 165 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 4.0 इंच का P-OLED कवर डिस्प्ले दिया गया है।

फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें आपको 12GB RAM के साथ 512 GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इतनी तगड़ी परफॉरमेंस के साथ ही बैटरी के मामले में भी फ़ोन आगे है, इसमें 4000 mAh की बैटरी मिलती है, और ये 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये पढ़ें: OnePlus 13R के फीचर्स लीक हुए, जानें इससे क्या उम्मीद की जा सकती है

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Akash SharmaAkash Sharma
आकाश शर्मा BCA ग्रेजुएट हैं टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली डवलपमेंट को काफी बारीकी से फॉलो करते है | वह पिछले दो वर्षों से एक content writer के रूप में काम कर रहे हैं।

Related Articles

ImageAadhaar App हुआ लॉन्च: अब आधार कार्ड डाउनलोड और सुरक्षा ऐसे होगी आसान

UIDAI ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया Aadhaar App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप से अब आधार कार्ड डाउनलोड, biometric lock करना और QR code से authentication करना पहले की तुलना में बेहद सरल हो गया है। ये भी पढ़ें: क्या आपका फोन कवर ही फोन खराब …

ImageHonor Magic V2 और Magic V3 फोल्डेबल फ़ोन को भारत में करेगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Honor अब जल्द ही भारत में भी अपने प्रीमियम स्मार्टफ़ोन्स को लॉन्च करने वाला है, जिसमें कंपनी के दो नए फोल्डेबल फ़ोन्स Honor Magic V2 और Magic V3 को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों फ़ोन्स को साल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर सकती है। आगे दोनों फ़ोन की …

Image2023 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Smartphones in 2023)

स्मार्टफोन की दुनिया में तेज़ी से विकास करती जा रही टेक्नोलॉजी का परिणाम है बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन। आज से कुछ साल पहले जब Galaxy Fold के साथ ये चलन शुरू हुआ था, तब बेहद कम फोल्डेबल फ़ोन थे और उनमें भी कुछ कमियां नज़र आ रही थीं, लेकिन हर बदलते साल के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन …

ImageMoto G67 Power भारत में लॉन्च – ₹16,000 से भी कम में मिलेंगे 7000mAh बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 जैसे धांसू फीचर

Motorola ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वादा किया था कि ये फोन “पावर सीरीज़” का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा और वाकई में इसमें 16,000 के बजट में, वो सब कुछ है जो किफायती फ़ोन वाले यूज़र को चाहिए। Snapdragon 7s …

Image20000 रुपए से कम कीमत में Samsung फोन, जिनमें मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

यदि आप एक Samsung लवर है, और 20000 रुपए से कम कीमत में Samsung फोन लेना चाहते हैं, जिसमें कम कीमत पर आपको बेहतर फीचर्स मिले, तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें। इस लेख में हमनें Samsung फोन्स अंडर 20000 की लिस्ट दी है, जिसमें 5 बेहतरीन फोन्स को शामिल किया गया है, आगे …

Discuss

Be the first to leave a comment.