Home Uncategorized Microsoft ने भारत में लांच किया Xbox One X, जाने कीमत और...

Microsoft ने भारत में लांच किया Xbox One X, जाने कीमत और उपलब्धता

0

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Xbox One X को ग्लोबल लांच के एक महीने बाद इंडिया में लांच कर दिया है। यह कंसोल गेमर्स के लिए 4K मनोरंजन के एक नए युग की शुरूआत है। यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया सबसे कॉम्पैक्ट और सर्वाधिक फीचर्स से लैस कंसोल भी है।(Read in English)

Xbox One और Xbox One X में क्या अंतर है

माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox के नेक्स्ट जनरेशन गेमिंग कंसोल को Xbox One X का नाम दिया है। यह पिछले Xbox से ज्यादा बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है और अब 4K HDR गेमप्ले को भी सपोर्ट करता है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, “6 Teraflops, 32GB की मेमोरी बैंडविड्थ और उन्नत, कस्टम सिलिकॉन के साथ स्कॉर्पियो इंजन दुनिया का सबसे शक्तिशाली कंसोल गेमिंग प्रोसेसर है”।

यह भी पढ़े: Samsung का नया AI चिपसेट हो सकता है एप्पल और हुआवै के स्मार्ट चिपसेटों से बेहतर

Xbox One X की विशेषताएँ

Xbox One X माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किया गया सबसे उन्नत गेमिंग कंसोल है। इसमें ओक्टा-कोर एएमडी जगुआर प्रोसेसर को 6.0 TFLOP AMD GPU और 12GB DDR5 रैम और 1TB HHD के साथ दिया गया है। डिज़ाइन की बात करे तो ये नया गेमिंग कंसोल 11.81×9.44 -इंच की डायमेंशन और लगभग 3.8Kg के भार के साथ आता है जो PS4 Pro की तुलना में कॉम्पैक्ट है।

माइक्रोसॉफ्ट के नए कंसोल में कनेक्टिवटी के लिए तीन यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ईथरनेट और आईआर ब्लास्टर दिए गए है। Xbox One X में दिया गया  4K ब्लू-रे प्लेयर किसी गेमिंग कंसोल में पहली बार दिया गया है।

Xbox One X की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में माइक्रोसॉफ्ट के Xbox One X की कीमत 44,990 रुपए रखी गयी है। ये अभी ऑनलाइन रूप से फ्लिपकार्ट, अमेज़न और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध है तथा ऑफलाइन बाजार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने क्रोमा, लैंडमार्क और कुछ अन्य आउटलेट्स के साथ भागीदारी की है।

Samsung Galaxy A8+ (2018) Review: Hits All The Right ‘Notes’

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version