MediaTek ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9400 पेश कर दिया है, जिसमें Cortex-X925 CPU, नया Immortalis-G925 GPU और आठवें जनरेशन का NPU 890 है। ये चिपसेट काफी पावरफुल है और 3nm नोड पर तैयार किया गया है। इस चिपसेट के साथ सबसे पहले Vivo X200 सीरीज़ लॉन्च होने वाली है, जिसमें vivo X200 Pro और X200 Pro Mini नज़र आएंगे। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये फ़ोन इस चिप के साथ AnTuTu बेंचमार्क पर नज़र आये हैं और यहां इनका स्कोर सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड हुआ है। MediaTek Dimensity 9400 चिप का AnTuTu स्कोर Apple A18 Pro के AnTuTu स्कोर से भी काफी ज़्यादा है।
Dimensity 9400 के फ़ीचर
Dimensity 9400 TSMC के एडवांस्ड 3nm N3E प्रोसेस पर बना है। Dimensity 9300 की तुलना में, इस नए चिप की सिंगल कोर परफॉरमेंस 35% व मल्टी-कोर परफॉरमेंस 28% बेहतर होगी। इसमें ट्राई -फोल्ड डिस्प्ले सपोर्ट, 60fps के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, Gemini Nano, सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फ़ीचर भी मिलेंगे। आने वाले महीनों में ये फ्लैगशिप चिप हमें Vivo, OPPO और Xiaomi के फोनों में देखने को मिलेगा।
Dimensity 9400 AnTuTu स्कोर
सामने आयी लीक खबरों के अनुसार Vivo X200 Pro ने AntuTu पर 3,007,853 पॉइंट्स के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। MediaTek ने भी Dimensity 9400 के लॉन्च के समय ये स्पष्ट रूप से बताया है कि इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 30,06,345 पॉइंट्स है। अगर इसके प्रीडिसेस्सर Dimensity 9300 से तुलना करें तो, ये काफी ज़्यादा है।
MediaTek Dimensity 9400 Geekbench स्कोर
हालांकि कंपनी ने लॉन्च के समय AnTuTu स्कोर के अलावा और कोई बेंचमार्क स्कोर शेयर नहीं किया, लेकिन लॉन्च से कई हफ्ते पहले से, इस चिप के बेंचमार्क स्कोर लीक हो रहे हैं। Geekbench पर भी Dimensity 9400 के सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर लीक हुए हैं। इन खबरों की मानें तो ये स्कोर Vivo X200 सीरीज़ के फ़ोन पर गीकबेंच बेंचमार्क रन के बाद सामने आये हैं। इस टेस्ट में सिंगल कोर स्कोर 1531 और मल्टी-कोर स्कोर 6168 पॉइंट्स है।
अब ये नतीजे कितने सही हैं, ये तो Vivo X200 सीरीज़ के 14 अक्टूबर के लॉन्च के बाद सामने आ ही जायेगा।
इसके अलावा इस नए चिप का Geekbench AI टेस्ट का स्कोर भी लीक हुआ है। ये लीक X (ट्विटर) पर एक TECHINFO नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसका फोटो आप ऊपर देख सकते हैं। ये टेस्ट एक बड़े डेटासेट का इस्तमाल करते हुए, सिंगल प्रिसीशन, हाफ प्रिसीशन, और क्वांटाइज्ड के तौर पर स्कोर बताया है।
Vivo X200 सीरीज़ के बाद अब Oppo ने भी Find X8 सीरीज़ की घोषणा इसी चिप के साथ की है Oppo के ये फ़ोन 24 अक्टूबर को चीन में और दिसंबर तक भारत में नज़र आ सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।